मोबाइल से पैसा कैसे कमाएं (Mobile Se Paise Kaise Kamaye 2023)

मोबाइल फोन एक ऐसी चीज है जो आजकल लगभग हर किसी के पास है। बहुत सारे लोग इसका इस्तेमाल यूट्यूब देखने के लिए करते हैं और कुछ लोग गाना सुनने के लिए भी करते हैं और इसके अलावा कुछ लोग सिर्फ दिखाने के लिए रखते हैं। यदि आप चाहते हैं कि अपने फोन से पैसे कमाएं तब इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए। इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूँ कि मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं (Mobile Se Paise Kaise Kamaye).

Mobile Se Paise Kaise Kamaye In Hindi
Mobile Se Paise Kaise Kamaye In Hindi

इस आर्टिकल में मैं आपको 21 तरीके बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप घर बैठे अपने मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं। इनमें कुछ तरीके बिलकुल फ्री है और कुछ के लिए आपको थोड़ा बहुत इन्वेस्टमेंट (Investment) करना पड़ सकता है। आपको लाखों में इन्वेस्ट नहीं करना होगा सिर्फ कुछ सौ या फिर ज्यादा से ज्यादा हजार रुपये। आइये सारे तरीके को एक एक करके देखते हैं-

Blogging करके पैसे कमाईये।

ब्लॉगिंग घर बैठे अपने मोबाइल से पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा तरीका है और इसके मदद से बहुत सारे लोग पैसे कमा रहे हैं। ब्लॉगिंग आप जीरो रुपये से शुरुआत कर सकते हैं और आने वाले समय में आप लाखो रुपये कमा सकते हैं।

Blogging - Mobile Se Paise Kaise Kamaye
Blogging – Mobile Se Paise Kaise Kamaye

मोबाइल से ब्लॉगिंग करके पैसे कैसे कमायें (Mobile Se Blogging Karke Paise Kaise Kamaye) :- इसके लिए आपको सबसे पहले एक ब्लॉग बनाना होगा जहाँ आपको आर्टिकल डालना होगा और उसके बाद आपको गूगल एडसेंस के जरिये आपकी कमाई होगी। ये सब चीजें आप हमारे इस ब्लॉग की मदद से बिलकुल फ्री में सीख सकते हैं।

यदि आप ब्लॉगिंग सीखना चाहते हैं तब आपको यूट्यूब पर बहुत सारे टुटोरिअल बिलकुल फ्री में मिल जाएंगे आप उनसे सीख सकते हैं। इसके अलावा आप Udemy से कोर्स खरीदकर भी सीख सकते हैं।

Youtube पर वीडियो बनाकर पैसे कमायें।

यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है इसके बहुत सारे यूजर है और इसके साथ-साथ यूट्यूब पर बहुत सारे क्रिएटर भी है जो यूट्यूब पर अपना कंटेंट डालते हैं और उसके मदद से पैसे भी कमाते है।

YouTube - Mobile Se Paise Kaise Kamaye
YouTube – Mobile Se Paise Kaise Kamaye

यूट्यूब पर आप जिस भी टॉपिक पर चाहे उसपर वीडियो बना सकते हैं जैसे कि टेक, हेल्थ, मार्केटिंग, फैशन, हाउ-टू वीडियो। ये सारे केटेगरी यूट्यूब पर बहुत पॉपुलर हैं और इसपर वीडियो बनाने वाले बहुत सारे लोग भी हैं। इसके अलावा आप एंटरटेनमेंट वीडियो या कॉमेडी वीडियो भी बना सकते हैं।

यूट्यूब पर वीडियो बनाकर पैसे कैसे कमाएं (Youtube Par Video Bnakar Paise Kaise Kamaye):- सबसे पहले आपको ये समझना है कि आपको रेगुलर वीडियो बनाना और अपलोड करना पड़ेगा और दूसरा चीज आपको ये भी ध्यान देना है कि आप अच्छे और ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाएं। इसके बाद जब भी आपके यूट्यूब सब्सक्राइबर 1000 से ज्यादा हो जायेंगे और वॉचटाइम 4000 घंटे हो जायेंगे तब आपको यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो जायेगा और गूगल एडसेंस की ओर से पैसे आने लगेंगे।

गूगल एडसेंस के अलावा भी यूट्यूब से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं उसे हमने एक अलग आर्टिकल में लिखा हुआ है आप उसे भी जरूर पढ़ें ताकि आप भी उन सारे तरीको के बारे में जान पाएं।

इसे भी पढ़ें   Google Adsense क्या है और Google Adsense Approval कैसे पाएं? - पूरी जानकारी हिंदी में

ध्यान रहे कि ऐसे बहुत सारे youtuber हैं जो यूट्यूब पर वीडियो बनाकर गूगल एडसेंस और स्पोंसरशिप की मदद से लाखों रुपये कमा रहे हैं और यदि आप भी मेहनत करते हैं तब आप भी लाखों रुपये कमा सकते हैं।

इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर बनकर पैसे कमायें

आजकल हम में से लगभग सारे लोग इंस्टाग्राम को यूज़ करते हैं लेकिन लगभग 85 प्रतिशत से ज्यादा लोग सिर्फ इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड और फोटो को लाइक और उसपर कमेंट करने वाले हैं। वहीं बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो इंस्टाग्राम से लाखों-करोड़ो रुपये कमा रहे हैं जिन्हें हमलोग इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर कहते हैं।

Instagram Influencer - Mobile Se Paise Kaise Kamaye
Instagram Influencer – Mobile Se Paise Kaise Kamaye

इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर क्या होता है? :- जो भी वैसे इंस्टाग्राम यूजर हैं जिनके 10 हज़ार से ज्यादा instagram followers है उनको इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर बोलते हैं। वो किसी भी एक डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी से संपर्क करके अपने अकाउंट से पैसे कमा सकते हैं। ये हर कोई के लिए है चाहे आपके इंस्टाग्राम पर किसी भी केटेगरी के followers हो चाहे वो टेक्नोलॉजी में रूचि रखते हों या हेल्थ में। सिर्फ आपको ये ध्यान रखना है कि आपके followers active होने चाहिए dead नहीं।

इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर बनकर पैसे कैसे कमाएं (Instagram Influencer Bankar Paise Kaise Kamaye):- जैसा की मैंने आपको ऊपर में बताया कि इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर बनने के बाद आप किसी डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी से संपर्क कर सकते हैं वो आपको स्पोंसरशिप देंगे या फिर आप अपने अकाउंट के bio section में अपना contact email डाल सकते हैं जिससे आपको कंपनी संपर्क करेंगे। उनसे आप डील कर सकते हैं और वो जो भी चाहे जैसे कि एक स्टोरी डलवाना या फिर एक पोस्ट डलवाना उनको करके आप मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं।

इसमें आपके पास जितने ज्यादा followers होंगे आपको उतना ही ज्यादा पैसे भी मिलेंगे। जितने कम फोल्लोवेर्स होंगे उतने कम पैसे मिलेंगे।

एफिलिएट मार्केटिंग की मदद से मोबाइल से पैसे कमाएं

एफिलिएट मार्केटिंग भी घर बैठे पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा तरीका है। इसकी मदद से भी कई सारे ऐसे लोग हैं जो हजारों लाखों रुपये कमाते हैं। अच्छी बात ये है कि ये आप अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं और मेहनत करके आप भी बहुत पैसे कमा सकते हैं।

Affiliate Marketing - Mobile Se Paise Kaise Kamaye
Affiliate Marketing – Mobile Se Paise Kaise Kamaye

मोबाइल से एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कैसे कमाएं (Mobile Se Affiliate Marketing Karke Paise Kaise Kamaye):- इसके लिए आपको सबसे पहले एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा और उसके बाद आपको फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और व्हाट्सप्प जैसे प्लेटफार्म पर उसको परमोट करना होगा और जब भी आपके लिंक से कोई प्रोडक्ट खरीदेगा तब आपको कमिशन मिलेगा।

यदि आपको अभी तक समझ नहीं आया कि एफिलिएट मार्केटिंग क्या होता है तब आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

उस आर्टिकल में एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने का बहुत सारा तरीका बताया गया है जिसे फॉलो करके आप भी बहुत कमाई कर सकते हैं। आइये चलते हैं अब अगले तरीके की तरफ-

Quora पर सवाल और जवाब लिखकर पैसे कमाएं

सबसे पहले यदि आप quora के बारे में नहीं जानते तो मैं आपको बता दूँ कि Quora एक वेबसाइट है और इसके ऐप भी हैं यहाँ पर आप कोई भी सवाल पूछ सकते है और आपके सवाल का जवाब quora पर उपस्थित कोई भी व्यक्ति दे सकता है। इसका सीधा मतलब है कि यहाँ पर कोई भी अपना सवाल पूछ सकता है और कोई भी उसका जवाब दे सकता है।

इसे भी पढ़ें   Ghar Me Padharo Gajanan ji Ringtone Download - Bhakti Ringtone

Quora पर सवाल और जवाब लिखकर मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं (Quora Par question Aur answer Likh kar mobile se Paise Kaise Kamaye):- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Quora App डाउनलोड कर लेना है। एक अकाउंट बना लेना है और उसके बाद आप answer लिखना या question पूछना शुरू कर सकते हैं इसके अलावा आप कमेंट में लोगो के साथ सम्बन्ध भी बना सकते हैं ताकि वो आपके अकाउंट पर आयें और आपको फॉलो करें। जब आपके अच्छे खासे followers हो जायेंगे तब आपको Quora Partner Program का invitation आ जायेगा जिसके बाद आपको quora पर question और answer लिखने के पैसे मिलेंगे।

यदि आप Quora क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं विस्तृत में जानना चाहते हैं तब आप हमारा दूसरा आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

Telegram App से पैसे कमाएं

जैसा की हम सब को पता है कि Telegram एक बहुत पॉपुलर ऐप है लेकिन बहुत सारे लोगों को ये नहीं पता होता है कि वो Telegram की मदद से अपने घर बैठे अपने मोबाइल से पैसे भी कमा सकते हैं। इसके बहुत सारे तरीके है और इससे बहुत सारा पैसा भी कमाया जा सकता है।

Telegram -  Mobile Se Paise Kaise Kamaye
Telegram – Mobile Se Paise Kaise Kamaye

टेलीग्राम की जरिये मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं (Telegram Ke Jariye Mobile Se Paise Kaise Kamaye):- सबसे पहला तरीका है टेलीग्राम ग्रुप या टेलीग्राम चैनल को बेचकर। इसके लिए आपको सबसे पहले एक टेलीग्राम ग्रुप या टेलीग्राम चैनल बनाना होगा और उसके बाद आपको उसमे valuable कंटेंट डालने है ताकि लोग उसमे जुड़ें और जब आपके ग्रुप या चैनल पर बहुत ज्यादा मेंबर्स हो जायेंगे तब आप उस चैनल या ग्रुप को बेच सकते हैं।

टेलीग्राम से पैसे कमाने का दूसरा तरीका है स्पोंसरशिप। जब आपके ग्रुप या चैनल में हजारों-लाखों मेंबर्स हो जायेंगे उसके बाद आप किसी के भी प्रोडक्ट को अपने टेलीग्राम चैनल पर परमोट कर सकते हैं और इससे भी बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।

टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में विस्तृत में जानना चाहते है तब आप हमारा इसी ब्लॉग पर टेलीग्राम के बारे में उपलब्ध दूसरा आर्टिकल पढ़ सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है।

Meesho App की मदद से Reselling करके पैसे कमाएं

Meesho App एक बहुत अच्छा reselling ऐप है जिसकी मदद से आप महीने के 15 से 20 हजार रुपये बहुत आसानी से कमा सकते हैं। मीशो ऐप से बहुत सारी महिलाएँ भी जुड़ी हुई है जो अपने घर बैठे अच्छा पैसा कमा ले रही है।

मीशो ऐप के जरिये मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं (Meesho App Ki Madad Se Mobile Se Paise Kaise Kamaye):- इसके लिए आपको सबसे पहले मीशो ऐप को डाउनलोड करना होगा फिर आपको वहाँ उपलब्ध प्रोडक्ट्स को resell करना होगा और आप उससे पैसे कमा पाएंगे।

यदि आपको Reselling के बारे में जानकारी नहीं है तब आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है आपको ये सब कैसे करना है इसके लिए meesho app में भी बताया गया है और आप Meesho के यूट्यूब चैनल से भी सीख सकते हैं।

Podcasting करके पैसे कमाएं

Podcast इन दिनों धीरे धीरे ट्रेंडिंग में आ रहा है। ऐसे में यदि आपके पास किसी चीज के बारे में गहराई से नॉलेज है तब आप उस टॉपिक से रिलेटेड पॉडकास्ट शुरू करके पैसे कमा सकते हैं।

Podcasting - Mobile Se Paise Kaise Kamaye
Podcasting Karke Mobile Se Paise Kaise Kamaye

आप पॉडकास्ट हेल्थ, टेक्नोलॉजी और रिलेशनशिप या कोई और भी टॉपिक पर शुरू कर सकते हैं और यदि आपका पॉडकास्ट अच्छा खासा लोग सुनना शुरू कर देते हैं तब आप स्पोंसरशिप की मदद से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। पॉडकास्टिंग शुरू करना बिलकुल फ्री है और आप अपना खुद का पॉडकास्ट कुछ मिनटों में शुरू कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें   कंप्यूटर या लैपटॉप में स्क्रीनशॉट कैसे लें (Laptop Me Screenshot Kaise Le)

पॉडकास्टिंग शुरू करके मोबाइल से पैसा कैसे कमाएं (Podcasting Shuru Karke Mobile Se Paisa Kaise Kamaye):- यदि आप खुद का पॉडकास्ट 5 से 10 मिनट में शुरू करना चाहते हैं तब anchor app की मदद से बिलकुल आसानी से कर सकते हैं और स्पोंसरशिप के जरिये प्रचार लगाकर पॉडकास्ट से पैसे कमा सकते हैं।

पॉडकास्ट क्या होता है और कैसे शुरू करें और पॉडकास्ट से पैसे कैसे कमाएं ये जानने के लिए नीचे दिया गया आर्टिकल पूरा जरूर पढ़िए।

Frequently asked questions related to making money through mobile.

घर बैठे मोबाइल से पैसे कमाना इतना भी मुश्किल नहीं है जितना लोग सोचते हैं लेकिन आपको ये भी ध्यान रखना है कि इतना आसान भी नहीं है जितना कुछ लोग सोचते हैं। नीचे मोबाइल से पैसे कमाने से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल और जवाब दिए गए है जिसे पढ़ने के बाद आपकेु काफी सारे doubt खत्म हो जाएंगे।

क्या घर बैठे मोबाइल से पैसे कमायें जा सकते हैं?

जी हाँ, आजकल के डिजिटल युग में मोबाइल से पैसे कमाना बिलकुल संभव है। ऐसा इसलिए संभव है क्योंकि आजकल वो सारे आपके मोबाइल से किये जा सकते है जो पहले कंप्यूटर और लैपटॉप से किये जाते थे।

घर बैठे मोबाइल से कितना पैसा कमाया जा सकता है?

यहाँ पर कोई भी सीमा या दावा नहीं है। ये बिलकुल आपके काम पर और आप कितना मेहनत करते है उसपर निर्भर करता है। आप जितना ज्यादा समय अपने काम को देंगे आपको उतना ही फायदा होगा। मैं ये आपको बताना चाहूंगा की आप यदि मोबाइल से पैसे कमाने के कोई भी एक या दो तरीके ढूंढ लेते हैं तब आप बहुत आसानी से 20 से 30 हजार रुपये कमा सकते हैं।

मोबाइल से पैसे कमाने का सबसे बेहतर तरीका कौन सा है?

ये आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप क्या करना चाहते हैं। इन दिनों लोगो को सबसे बेहतर यूट्यूब वीडियो बनाना या इंस्टाग्राम रील्स बनाना लगता है। ये आसान बिलकुल भी नहीं है लेकिन आप आदत डाल लेते हैं तब कमाई बहुत हो जाएगी। आपको ये बात भी ध्यान रखना है कि वीडियो से बढ़ोतरी करने में बहुत समय लगता है इसलिए आपको इंतजार करना पड़ सकती है।

यही है कुछ सवाल जो इंटरनेट पर मोबाइल से पैसे कमाने के बारे में बहुत पूछे जाते हैं। यदि आपका इनके अलावा कोई सवाल है तब आप उसे नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है हमलोग उसका जवाब जरूर देंगे।

Conclusion

आजकल के डिजिटल युग में मोबाइल फ़ोन लगभग हर किसी के पास उपलब्ध है और यदि आप उसके मदद से पैसे कमाना सीख लें तब इससे बेहतर क्या ही हो सकता है। अपने मोबाइल फोन से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है जिनमें 21 तरीकों के बारे में मैंने आपको बताया है। यदि आप चाहे तो इन सारे तरीको में से कोई भी दो तरीकों पर काम करके हर महीने अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

यदि आपको इस आर्टिकल से कुछ सीखने को मिला हो और ये आर्टिकल ‘मोबाइल से पैसा कैसे कमाएं (Mobile Se Paise Kaise Kamaye 2023)’ पसंद आया हो तब इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सवाल रह गया हो तब आप उसे नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।

Leave a Comment