ATM से पैसा कैसे निकालें 2021 (ATM Se Paisa Kaise Nikale 2021)

दोस्तों, बैंक में कितनी भीड़ होती है ये हम सबको पता है। आपको कुछ मिनटों के काम के लिए कई घंटे इंतजार करने पड़ते है। बैंक में भीड़ का तो समाधान कब निकलेगा ये तो किसी को नहीं पता लेकिन यदि आप ATM Card ले लेते है तब आप अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकालने का काम कुछ मिनटों में कर पायेंगे। जानिये ATM se paisa kaise nikale in Hindi.

ATM Se Paisa Kaise Nikale
ATM Se Paisa Kaise Nikale

यदि आपके पास ATM Card या debit card है या फिर आप लेने की सोच रहे है और यदि आपको ये नहीं पता है कि ATM से पैसे कैसे निकालते हैं (ATM se paisa kaise nikale) तब आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए।

इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपको ATM से पैसे निकालने में कोई भी परेशानी नहीं होने वाली है। आइये अब देखते है कि ATM से पैसे कैसे निकालते है स्टेप बाई स्टेप हिंदी में।

ATM से पैसे निकालने से पहले इन बातों को ध्यान में रखिये।

कुछ चीजें हैं जिन्हें आपको हमेशा ध्यान में रखना है नहीं तो आपको भारी नुकसान और फ्रॉड का सामना करना पड़ सकता है। इसीलिए मैं ये बातें आपको पहले ही बता दे रहा हूँ ताकि आपको किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हो और आपको किसी भी तरह का कोई भी फ्रॉड का सामना नहीं करना पड़े।

इसे भी पढ़ें   Aarati kije hanuman lala ki Ringtone - bhakti Hindi Ringtone Download

आपको किसी भी चीज से घबराना नहीं है।

कुछ चीजें हैं जो कभी कभी घबराहट उत्पन कर देती है लेकिन आपको उससे घबराना नहीं है। जैसे कि सारे बैंक का ATM से पैसे निकालने का तरीका अलग अलग होता है इससे बहुत सारे लोग घबरा जाते है। आपको घबराना बिलकुल भी नहीं है क्योंकि सारी चीजें वही होंगी लेकिन सिर्फ आगे पीछे का अंतर होता है।

आसपास में कोई खड़ा हो तो उसको हटने को बोलिए।

फ्रॉड एक ऐसी चीज है जो कभी भी किसी के साथ भी हो जाता है तब ऐसे भी हमारी जिम्मेवारी बनती है कि सुरक्षित रहने की कोशिश करें। आपके आसपास में खड़े लोग आपके ATM Pin को देख सकते है और ATM से बाहर निकलने पर आपका ATM Card भी छीन सकते है फिर आपके अकाउंट में से सारे पैसे निकाल ले सकते है। इसी लिए आप ध्यान रखियेगा कि आपके आसपास कोई खड़ा नहीं हो।

किसी भी तरह की परेशानी हो तब आप ATM Guard से पूछिए।

कभी भी आपको पैसे निकालने में कोई परेशानी हो या फिर आपको कुछ समझ नहीं आ रहा हो तब आप ATM के Security Guard से पूछ सकते हैं। ATM के security guard उसकी देख-भाल करने के लिए होते हैं लेकिन आप उनसे पूछ भी सकते है वो आपको बता देंगे। आपको किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने साथ एटीएम के अंदर नहीं बुलाना है।

ATM Se Paisa Kaise Nikale (एटीएम से पैसा कैसे निकालें)

अब मैंने आपको ऊपर में बता दिया है कि आपको एटीएम से पैसे निकलने के पहले क्या क्या ध्यान रखना है। आप उन बातों पर ध्यान जरूर रखिये और आइये अब देखते हैं कि एटीएम से पैसा निकलते कैसे हैं-

इसे भी पढ़ें   Vistacreate क्या है (Best Free Graphics Designing Tool) - Vistacreate Review In Hindi

सारे बैंक के एटीएम की बात की जाए तो दो तरह के एटीएम इंटरफ़ेस होता है। कुछ बैंक के अलग इंटरफ़ेस होते हैं और कुछ बैंक के दूसरे होते हैं। आइये हमलोग दोनों इंटरफ़ेस के साथ एटीएम से पैसा निकालना सीखते हैं। आप बहुत आसानी से पैसे निकाल सकते हैं।

एटीएम से पैसा निकालने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कीजिए।

  • सबसे पहले अपना कार्ड डालकर निकाल लीजिए (कुछ एटीएम में आपको डालकर पैसा निकलने तक छोड़ देना होता है)
  • आप अपनी भाषा चुनिए जिस भाषा की आपको समझ है।
  • इसके बाद आपको बैंकिंग (Banking) सेलेक्ट कर लेना है।
  • उसके बाद आप अपने एटीएम कार्ड का चार अंको का passcode डाल दीजिए।
  • उसके बाद आपको Cash withdrawal पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपने अकाउंट का टाइप choose करना है उसके लिए आप From Saving पर क्लिक कीजिए।
  • आपको जितना पैसा निकालना है अब उसको लिखिए और yes पर क्लिक कीजिए।
  • कुछ सेकंड में नीचे से आपका पैसा निकल जायेगा।

ध्यान रहे :- ये स्टेप्स आपके कार्ड के हिसाब से इधर उधर हो सकते हैं लेकिन तरीका बिलकुल यही है। जैसे कि कुछ बैंक के कार्ड में Passcode सबसे अंत में माँगा जाता है तो किसी किसी कार्ड में सबसे पहले। इससे आपको बिलकुल भी घबराना नहीं है।

frequently Asked Questions Related To ‘ATM Se Paisa Kaise Nikale’

नीचे कुछ सवाल और उनके जवाब दिए गए हैं जो अक्सर लोग पूछा करते हैं। ये सवाल आपके भी हो सकते हैं। यदि आपके मन में और कोई सवाल हो जो यहाँ पर नहीं लिखा हुआ हो तब आप हमे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं हम उसका जवाब जरूर देंगे।

इसे भी पढ़ें   Blogging क्या है और इससे पैसे कैसे कमाते हैं? - पूरी जानकारी हिन्दी में

क्या बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं? (Kya Bina ATM Card Ke ATM Se Paise Nikaal Sakte Hai?)

नहीं, अभी तक ऐसा कोई सुविधा नहीं होता है जिससे ऐसा कुछ संभव हो पाये। यदि आपको एटीएम से पैसे निकालने हैं तब आपके पास एटीएम कार्ड यानी कि डेबिट कार्ड होना जरुरी है।

एटीएम से पैसा निकालने के लिए किस किस चीज की जरुरत पड़ती है? (ATM Se Paisa Nikaalne Ke Liye Kis Kis Cheej Ki Jarurat Padti Hai)

एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपके पास आपका ATM Card होना चाहिए और उसका Passcode आपको याद होना चाहिए। इसके अलावा आपको कुछ की जरुरत नहीं पड़ती है।

Conclusion

जैसा की मैंने आपको ऊपर में बताया था कि ATM se paise nikalna बहुत आसान है। हमें उम्मीद है कि अब आपको समझ आ गया होगा कि एटीएम से पैसे कैसे निकालते हैं। अब आप किसी भी बैंक के ATM Card से पैसे बिलकुल आसानी से निकाल पायेंगे।

यदि आपको ये आर्टिकल “ATM से पैसा कैसे निकालें 2021 (ATM Se Paisa Kaise Nikale 2021)” से हेल्प मिली हो और आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें और आपका कोई सवाल हो तब आप नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर पूछिए। हमलोग आपके कमेंट का जवाब जरूर देंगे।

Leave a Comment