Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये – Instagram Par Followers Kaise Badhaye 2023

Instagram पिछले कुछ सालों में सबसे ज्यादा पॉपुलर सोशल नेटवर्क बन चूका है और ये लगातार पॉपुलर होता ही जा रहा है। हमें ऐसा लगता है कि ऐसे में आपको भी ये जानना बहुत जरुरी है कि ‘Instagram Par Followers Kaise Badhaye‘ ताकि आपको भी Instagram पर followers बढ़ें और आप भी Instagram पर पॉपुलर बन पाएं और इंस्टाग्राम से पैसे कमा पाएं।

Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये – Instagram Par Followers Kaise Badhaye 2023
Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये – Instagram Par Followers Kaise Badhaye 2023

देखिये दोस्तों, ये उतना आसान भी नहीं है और न ही बहुत मुश्किल है। आपको सिर्फ और सिर्फ इस आर्टिकल में दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है और आपके Instagram Followers बढ़ना शुरू हो जायेंगे।

यहाँ नीचे आपको जो भी Steps या Instagram Followers Tips बताये जा रहे है उनको हमने कई सारे इंस्टाग्राम अकाउंट के followers बढ़ाने के लिए प्रयोग किया है और आप भी निश्चिन्त होकर इसे फॉलो कर सकते है।

जैसा कि मैंने आपको ऊपर में बताया कि Instagram Followers बढ़ाना उतना ज्यादा आसान भी नहीं है और न ही उतना ज्यादा मुश्किल। इसके लिए आपको कुछ Important Point को जानना बहुत जरुरी है।

Instagram के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ

  1. Instagram Account Categories :- आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को किसी भी एक categories में रखना होगा जैसे कि फिटनेस & हेल्थ, टेक्नोलॉजी या फिर ये categories कुछ भी हो सकता है। अकाउंट किसी एक categories में होना बहुत जरुरी है। यदि आपके मन में ये है कि हमे Instagram Followers badhana है तब आप अपने अकाउंट को एक category में ही रखें।
  2. Instagram Account Types :- यदि आपको नहीं पता हो तो मैं आपको बता दूँ कि इंस्टाग्राम पर तीन तरह के अकाउंट बनाये जा सकते है। (Personal Account, Professional Account और Business Account) इन तीनो अकाउंट में लगभग सबकुछ same ही रहता है सिर्फ थोड़ा बहुत फीचर्स का अंतर होता है।
  3. Instagram Content Types :- Instagram पर आप तीन तरह के content डाल सकते है Image, Video और Carousel. इसके अलावा आप कुछ भी नहीं डाल सकते है।
  4. Instagram Content Format :- Instagram पर आप content को चार फॉर्मेट में डाल सकते है सबसे पहले Feed Contents, दूसरा Reels video और तीसरा IGTV Videos और इसके अलावा एक होता है Stories.

हमे उम्मीद है कि इन चारो Imortant Point के बारे में समझ आ गया होगा। अब आइये जानते है कि Instagram Followers Kaise Badhaye?

इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ायें (Instagram Par Followers Kaise Badhaye)

Instagram Followers बढ़ाने के लिए आपको नीचे दिए गए टिप्स को ध्यान से पढ़ना है और उसको अपने Instagram Account पर implement करना है। हमें उम्मीद है कि आपके followers जरूर बढ़ेंगे। तो आइये सारे Tips को एक एक करके जानते है –

Instagram Account को Optimize करें (Instagram Account Optimization)

Instagram Followers बढ़ाने के लिए आपको सबसे पहले Instgram Account को Optimize करना पड़ेगा ताकि आपका प्रोफाइल Instagram पर कोई भी search करे तो सबसे ऊपर आये। इसके अलावा भी instagram account optimization इस लिए जरुरी है ताकि आपका नाम कोई भी Google या bing जैसे search engine पर लिखे तब भी आपका Instagram Profile rank होना चाहिए।

Instagram Profile Optimization बहुत ही आसान काम है। आप नीचे दिए गए Steps को follow करके अपना Instagram account को optimize कर सकते हैं।

Instagram account optimization tips - Instagram par followers kaise badhaye in hindi
Instagram account optimization tips – Instagram par followers kaise badhaye in hindi

Instagram Account Optimization Tips

  1. आप अपना खुद का असली नाम का प्रयोग कीजिये या फिर आप अपने कंपनी का नाम प्रयोग कीजिये।
  2. Instagram username को अपने नाम जैसा ही रखें।
  3. Instagram Bio को साफ़ सुथरा रखिये ताकि जो भी आये उसको समझ आ जाये कि आपका Instagram account किस बारे में हैं।
  4. आप अपने Instagram Bio में एक hashtag डाल सकते है।
  5. यदि आप Instagram Business account का इस्तेमाल करते है तब उसमे अपने business का location जरूर जोड़िए।
  6. यदि आप चाहें तो instagram Bio में एक link डाल सकते है।
इसे भी पढ़ें   Mobile में फोटो Edit कैसे करें – Best Photo Editor App For Android

Instagram followers बढ़ाने के लिए इतना Account Optimization करना बहुत जरुरी है और हमे उम्मीद है कि आपको सारे point समझ आ गए होंगे और आपने अपना Profile Optimize भी कर लिया होगा।

Instagram Auto Followers का प्रयोग नहीं करें।

Internet पर बहुत सारे ऐसे वेबसाइट है जो आपसे दावा करते है कि आप मेरे website या App पर आइये और अपने Instagram के username और password डालकर Signup कीजिये और इससे आपके followers automatic बढ़ने लगेंगे। ऐसे वेबसाइट या app को Instagram Auto Liker या Instagram auto Follower app कहते है।

इसमें दुःख की बात ये है कि ये लोग आपको ठगते है। Instagram Auto Liker या Instagram Auto Follower जैसा कुछ नहीं होता है। ये websites और apps सिर्फ आपको मुर्ख बनाने ले लिए होते है। इसीलिए मैं आपको सलाह दूंगा कि आप इन सारे चीजों का इस्तेमाल न ही करें।

Instagram Followers पाने के लिए active रहें।

आज कल लगभग हर सोशल मीडिया का अल्गोरिथम ऐसा हो गया है कि आप उसपे जितना देर active रहेंगे उतना ही अच्छा Result मिलेंगे। कोई भी सोशल मीडिया जैसे Facebook, Instagram, Twitter, Linkedin और भी लगभग सारे सोशल नेटवर्क।

Active रहने का मतलब ये है कि आपके जो भी Comment आये उनका reply करते जाइये उसके अलावा रेगुलर Post डालते रहिये। इसके अलावा Story भी डालते रहिये।

Instagram पर Regular Post डालिये।

Instagram पर regularlly post डालना बहुत जरुरी है इससे आपके Post बहुत सारे लोगों तक पहुँच पाते है और बहुत सारे Profile Visits आते है और Instagram Followers भी बढ़ते है।

यदि आपको regular post डालना पसंद नहीं है या आप भूल जाते है तब आप एक Social Media Content automation tool की सहायता ले सकते है और आप हफ्ते में एक दिन बैठकर 7 दिन के लिए Instagram Post Shedule कर सकते हैं।

Instagram Content Sheduler :- इसका प्रयोग करके आप अपने Instagram Account के लिए Post या content shedule कर सकते है। Instagram Post Sheduler की काफी सारी वेबसाइट और ऐप इंटरनेट पर उपलब्ध है उनमें आप किसी का भी सहायता ले सकते है।

ध्यान रहे कि आप जिस भी वेबसाइट या App का प्रयोग कर रहे है वो Trusted होना चाहिए। मैं Publer का प्रयोग करता हूँ यदि आप इसे use करना चाहे तो कर सकते है। ये हमें बहुत अच्छा tool लगता है और आप Publer free plan के साथ भी start कर सकते है।

कभी कभी memes भी share कीजिये।

Memes इन दिनों बहुत ट्रेंडिंग में चल रहा है। आज लगभग हर इंडस्ट्री में memes से बहुत reach लाया जा रहा है इसके बाद इनको Visitor, Customers और Repeat Customer के रूप में convert किया जा रहा हैं।

Post memes, Get free instagram followers - Instagram par followers kaise badhaye
Post memes, Get free instagram followers – Instagram par followers kaise badhaye

Memes कई प्रकार के होते हैं जैसे Emotional Memes, Funny Memes, Comparisonal memes और इसके अलावा भी बहुत होते हैं। आप अपने industry और business के हिसाब से जो भी meme अच्छा लगता है उसको आप अपने instagram post के रूप दे डाल सकते है।

इसे भी पढ़ें   कंप्यूटर या लैपटॉप में स्क्रीनशॉट कैसे लें (Laptop Me Screenshot Kaise Le)

Memes क्या होता है और Memes कैसे बनाएं – Memes Meaning In Hindi

कभी कभी Giveaway भी कीजिये – Instagram Par Turant Followers Badhenge

Giveaway में आपको एक शर्त रखना पड़ता है कि आप ये करो तब हम ये देंगे। इसी प्रकार से आप शर्त रख सकते है कि आप इस वीडियो या पोस्ट को लाइक कीजिये और हमें Instagram पर follow कीजिये और हम आपमें किसी एक Lucky Winner को एक प्राइज देंगे।

Giveaway करना भी Instagram Followers बढ़ाने का बहुत अच्छा तरीका है इससे आप बहुत कम समय में बहुत ज्यादा Followers बढ़ा सकते है। Giveaway करने के लिए सबसे पहले आपको बहुत अच्छा Pormotional Video या एक Post बनाना पड़ेगा ताकि लोग आपके वीडियो या पोस्ट को शेयर करें वो अपने Instagram story में लगाएं।

Instagram के लिए अच्छे Graphics कैसे बनाएं :- Instagram के लिए graphics यानि की video या image बनाने के लिए Canva या Crello का इस्तेमाल कर सकते है। ये दोनों free और Popular Graphics Designing Tools हैं।

Instagram Post में Location जरूर जोड़ें।

Instagram में एक feature होता है जिसकी मदद से आप अपने Post में location जोड़ सकते है। यदि आप Instagram पर कोई ऐसा Post डालते है जिसका संबंध किसी Location से है तब Location जरूर डालें।

location डालने से फायदा ये होता है कि आपके post का reach उस location में बढ़ जाता है और यदि आप कोई product या service बेच रहे है तब आपको customer भी मिलेंगे। ये Individual के लिए भी बहुत सही काम करता है इसीलिए यदि आप individual भी हैं तब इसे जरूर try करें।

इससे भी आपको बहुत Instagram Post Likes और Instagram Followers Increase हो सकते हैं।

Blog पर Link डालने से बढ़ेंगे Instagram Followers

यदि आप ब्लॉगर है तब आप अपने ब्लॉग पर इंस्टाग्राम अकाउंट का लिंक add करके अपने Instagram Followers को बढ़ा सकते है। यदि आप wordpress का use कर रहे है तब इसके लिए आप एक plugin डालकर कुछ मिनटों में इसे सेटअप कर सकते है।

इसके अलावा आप चाहें तो आप अपने पुरे Instagram feed को अपने WordPress Website पर embed कर सकते हो। ये feature Newspaper Theme में पहले से ही Inbuilt आता है। यदि आपके WordPress Theme में ये feature उपलब्ध नहीं है तो आप एक Instagram Feed Plugin का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इससे आपके वेबसाइट या ब्लॉग पर आने वाले visitor भी आपको Instagram पर फॉलो कर पाएंगे।

Post के Caption में हैसटैग जरूर डालें (Use Hashtags In Post Caption)

Free hashtag generator tool - Instagram followers kaise badhaye
Free hashtag generator tool – Instagram followers kaise badhaye

हैसटैग एक तरीका है आपके post को दूर दूर तक पहुंचाने का। इसका प्रयोग करके आप अपने targeted audiance के पास अपने post या content को पंहुचा सकते है। लेकिन ध्यान रहें कि hashtag अपने content से रिलेटेड ही प्रयोग करें नहीं तो इसका कोई फायदा नहीं होगा।

Instagram followers को बढ़ाने के लिए आप Ingramer hashtag generator tool का प्रयोग कर सकते है और इसकी मदद से आप अपने industry के पॉपुलर और ट्रेंडिंग hashtag खोज सकते है और उसको इंस्टाग्राम पोस्ट में डालकर बहुत सारे likes और followers पा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें   50+ टेलीग्राम टिप्स और ट्रिक्स (Telegram Tips & Tricks In Hindi)

Instagram Ads की मदद लीजिये।

जैसा कि आपको पता होगा कि आजकल लगभग हर सोशल मीडिया नेटवर्क पर करोड़ो अरबों लोग आये हुए है और competetion भी बहुत बढ़ गया है तो ऐसे हम हर किसी के post को उतना reach नहीं मिल पाता है। जब Post को Reach नहीं मिलेगा तब Instagram followers भी नहीं मिलेंगे।

खुद सोशल नेटवर्क भी नहीं चाहते कि आपका कोई भी content फ्री में बहुत सारे लोगो तक पहुचें इसी लिए उनके पास एक प्रोग्राम होता है जिसको Social Media Advertisment बोलते है। इसी प्रकार Instagram का ads भी होता है जिसको हमलोग Instagram Ads बोलते हैं।

Instagram ads kya hote hai - Instagram par followers kaise badhaye
Instagram ads kya hote hai – Instagram par followers kaise badhaye

Instagram Ads क्या होता है? :- इंस्टाग्राम पर बहुत सारे लोग है और competetion भी बहुत ज्यादा है इसीलिए हर किसी के content हर किसी के पास पहुंचना मुश्किल सा हो गया है। इसीलिए Instagram ads के मदद लेकर आप अपने content को आप जितना चाहे उतना ज्यादा लोगो के पास पंहुचा सकते है। इसके लिए आपको इंस्टाग्राम को पैसे देने पड़ेंगे।

Instagram Followers बढ़ाने से सम्बंधित कुछ सवाल और उनके जवाब

इंस्टाग्राम फॉलोअर बढ़ाना उतना भी मुश्किल नहीं है जितना लोग सोचते हैं लेकिन आपको ये भी ध्यान रखना है कि ये उतना भी मुश्किल नहीं है जितना कुछ लोग सोचते हैं। यदि आपका कंटेंट अच्छा रहेगा तब आपके फॉलोअर देखते देखते बढ़ जायेंगे। आपको सिर्फ मेहनत करते जाना है। मेहनत करोगे तब फल मिलना ही है 🙂

नीचे इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब दिए गए है जो लोग बार-बार इंटरनेट पर पूछते है।

क्या instagram follower से पैसा कमाया जा सकता है?

जी हाँ, instagram followers से पैसे कमाए जा सकते है और इससे बड़े-बड़े लोग जैसे कि क्रिकेटर, एक्टर और भी बहुत लोग पैसे कमाते है। यदि आपका इंस्टाग्राम पर कंटेंट करने का मन है तब कीजिये। जब आपके followers बढ़ेंगे आपको खुद पता चल जायेगा कि पैसे कैसे कमाए जाते हैं।

हमें instagram followers बढ़ाने के लिए कौन सा ऐप का इस्तेमाल करना चाहिए?

आप अच्छा कंटेंट डालेंगे तब आपको किसी भी प्रकार की कोई भी ऐप इस्तेमाल करने की कोई जरुरत नहीं हैं। बहुत सारे ऐसो आप भी हैं जो फेक फॉलोअर देते है। इसके अलावा कई ऐप ऐसे भी हैं जिनके इस्तेमाल से आपका इंस्टाग्राम अकाउंट बैन हो सकता है।

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए कितने follower की जरूरत होती है?

ये कही पर भी निर्धारित नहीं है। आपके 100 फॉलोअर है तब भी आप पैसे कमा सकते हैं लेकिन आपको ये ध्यान रखना है कि फॉलोअर फेक नहीं होने चाहिए।

यही है इंस्टाग्राम follower से सम्बंधित कुछ सवाल और उनके जवाब। यदि आपका इनके अलावा भी कोई सवाल है तब आप नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं हमलोग उसका जवाब जरूर देंगे।

Conclusion Of Instagram Par Followers Kaise Badhaye

यदि आप Instagram Followers को सही तरीके से बढ़ाना चाहते है तब आप ऊपर दिए गए steps को जरूर फॉलो कीजिये। इसके अलावा आप फ़र्ज़ी Apps और Websites से दूर रहिये जो आपको इंस्टाग्राम फॉलोवर्स बढ़ाने का दावा करते है क्योंकि उनका प्रयोग करने से आपका Instagram Account Ban भी हो सकता हैं।

यदि आपको ये आर्टिकल “Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये – Instagram Par Followers Kaise Badhaye 2023” पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें।

Leave a Comment