Smartphone या Mobile से Blogging कैसे करें? – Mobile Se Blogging Kaise Kare

Blogging बहुत सारे लोगो की पसंद की चीज बन चुका है क्योंकि Blogging को आप अपनी मर्जी से कहीं भी और कभी भी कर सकते है। इसके साथ साथ आप Blogging से पैसे भी कमा सकते है। एक तरह से ये आपका अपना काम और आपका अपना business होता है बीच में आपको Manage करने वाला कोई नहीं होता है। आइये जानते हैं कि Mobile Se Blogging Kaise Kare.

Smartphone या Mobile से Blogging कैसे करें? – Mobile Se Blogging Kaise Kare
Smartphone या Mobile से Blogging कैसे करें? – Mobile Se Blogging Kaise Kare

ऐसे में कई सारे लोगों ने हमसे सवाल पूछा है या आपका भी ये सवाल होगा कि क्या हम Blogging को Mobile या smartphone से कर सकते है?

हाँ, बिलकुल आप अपने Mobile या Smartphone की मदद से Blogging कर सकते है और यही आज आप इस आर्टिकल में जानेंगे कि आप अपने Smartphone या Mobile से Blogging कैसे कर सकते है?

यदि आपको जानना है तब इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए ताकि आप जान पाएं कि Mobile se Blogging kaise karte hai?

क्या Blogging की सारी चीजें Mobile से ही हो जाएगी?

हाँ, आज कल हर चीज मोबाइल में हो जाता है फिर भी मैं Recommend करूँगा कि आप अपना Blog को एक बार Computer या Laptop से setup कर लें क्योंकि मोबाइल का Screen छोटा होने के कारण आपको कुछ चीजों में problem आ सकती है।

Setup करने के लिए यदि आपके पास Computer या Laptop है तब आप उससे कर लीजिये या फिर आप Cyber Cafe में जाकर भी कर सकते है। या फिर आप एक Developer से भी कुछ पैसे देकर setup करा सकते है।

क्या क्या Computer से करना पड़ेगा?

हमारे अनुसार आपको लगभग हर काम को Computer से कर लेना है या Developer से करा लेना है जैसे Designing और Development की सारी चीजें करा लेनी है।

इसे भी पढ़ें   स्पोंसरशिप क्या है और स्पोंसरशिप कैसे लेते हैं (Sponsorship Kaise Le)

आपको Mobile या Smartphone से सिर्फ Manage करना है जैसे कि आर्टिकल लिखना, ट्रैफिक देखना, Earnings देखना। इसके अलावा हर चीज mobile पर करने के लिए बहुत मुश्किल है।

Smartphone या Mobile से क्या क्या होगा?

Development और Designing को छोड़ कर सभी चीजें mobile की मदद से आसानी से हो सकती है। आइये कैसे होगी इसके बारे में बात करते है और उसके लिए कौन सा Tool Best है उसकी भी बात करेंगे।

Article लिखने के लिए – दो Blogging Platform बहुत Popular है एक है Blogger और दूसरा है WordPress. इसके अलावा और कोई भी Platform बहुत ज्यादा लोग Use नहीं करते है।

यदि आप Blogger Platform को use करते है तब आप Google Play Store से Blogger App download कर सकते है। ये Google का ही एक App है जो आपके Phone से Blogging करने के लिए बनाया गया है।

यदि आप WordPress Platform को use करते है तब आप Google Play Store से WordPress App Download कर सकते है। ये WordPress का ही एक App है जो आपके Phone से Blogging करने के लिए बनाया गया है।

Keyword Research करने के लिए – Keyword Research किसी भी blogger के लिए बहुत जरुरी होता है इसके बिना किसी ब्लॉगर का काम ही नहीं चल सकता है। Keyword Research के लिए आप अपने स्मार्टफोन में Ubersuggest और Answer the Public का इस्तेमाल कर सकते है। ये दोनों tool बहुत पॉपुलर और अच्छे भी हैं।

Graphics Design करने के लिए – Graphics भी आपके Blog के लिए बहुत जरूरी है। आपको इसके लिए भी बहुत सारे Apps मिल जाते है उनमें कुछ Free होते है तो कुछ Paid भी होते है। 

मैं आपको Recommend करूँगा कि आप Graphics Designing के लिए Canva या Crello इन्हीं दोनों में से किसी एक का प्रयोग करें। ये दोनों Free है और बिलकुल Easy to use हैं। इनका Paid Version भी आता है लेकिन Free version ही काफी है।

इसे भी पढ़ें   Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये - Instagram Par Followers Kaise Badhaye 2023

Blog का Performance देखने के लिए – Blogging में performance देखना भी बहुत जरुरी होता है इससे आपको एक आईडिया मिल जाता है कि आपका ब्लॉग कैसा चल रहा है। अगर किसी भी Blogger का Performance अच्छा रहता है तब उसको बहुत Motivation भी मिलता है।

आप अपने ब्लॉग का performance देखने के लिए अपने ब्लॉग के साथ Google Analytics को Connect कर सकते है और फिर Google Analytics App को अपने Smartphone में download करके अपने Blog का Performance देख सकते है।

मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करके पैसे कैसे कमायें?

सबसे पहले आपको ब्लॉग सेटअप करके उसमें कम से कम 25-30 आर्टिकल डालना है और उसके बाद जब आपके ब्लॉग पर विजिटर आने लगेंगे तब आप गूगल एडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं। गूगल एडसेंस ब्लॉग से पैसे कमाने ले लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन है और इसे बड़े बड़े ब्लॉगर भी इस्तेमाल करते हैं।

इसके अलावा भी ब्लॉग से पैसे कमाने के बहुत तरीके हैं लेकिन सबसे पहले आप गूगल एडसेंस के बारे में जानिये और इस्तेमाल कीजिये। ये गूगल का प्रोडक्ट है और आप इसपर ट्रस्ट कर सकते हैं।

मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे करें से सम्बंधित कुछ जरुरी प्रश्न (FAQ)

जी हाँ, आप मोबाइल की मदद से ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं। आपको कभी कभी थोड़ी परेशानी होगी लेकिन उसका भी आप कोई दूसरा तरीका निकाल सकते हैं।

आप अब मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने से संबंधित कुछ सवाल और उनके जवाब जानते हैं-

क्या मोबाइल से blogging कर सकते है?
इसे भी पढ़ें   घर बैठे टाइपिंग करके पैसे कैसे कमाएं (Typing Karke Paise Kaise Kamaye)

जी हाँ, आप अपने मोबाइल या स्मार्टफोन से blogging कर सकते है ये थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन नामुनकिन नहीं है। मोबाइल से blogging करने के लिए आप कुछ Apps की भी मदद ले सकते है।

Mobile से blogging करने के लिए किस-किस App की जरुरत होती है?

मोबाइल से blogging करने के लिए आपको 5-6 की सहायता लेनी पड़ती है जिनमे Canva, Blogger, WordPress और Google Analytics शामिल है ये सारे apps फ्री में Google Playstore पर उपलब्ध हैं।

मोबाइल से फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं?

मोबाइल से फ्री ब्लॉग बनाने के लिए आप Blogger का इस्तेमाल कर सकते है। Blogger बिलकुल फ्री है और ये Google का प्रोडक्ट है इसलिए आप इसपर trust कर सकते है। इसको बहुत सारे Bloggers इस्तेमाल करते है और ख़ास करके नई bloggers तो इसी से अपना शुरुआत करते है।

क्या मोबाइल पर ब्लॉग्गिंग करके कमाया जा सकता है?

हाँ, जब आपके ब्लॉग पर ट्राफिक आने लगे तब आप Google Adsense का Approval ले सकते है और उसके बाद अपने ब्लॉग पर Google Adsense का Advertisement लगाकर पैसे कमा सकते है।

ये सारे ऐसे सवाल हैं जो बहुत ज्यादा पूछे जाते हैं और हमें आशा है कि आपको इनका जवाब समझ आ गया होगा। यदि आपका इसके अलावा कोई सवाल है तब आप नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं हमलोग उसका जवाब जरूर देंगे।

Conclusion

मोबाइल से blogging करना थोड़ा मुश्किल है लेकिन नामुनकिन नहीं है। आप अपने Smartphone की मदद से Blogging कर सकते है और आपके जैसे कई सारे लोग कर भी रहे हैं। सिर्फ शुरू में Setup करने में Problem आता है उसके बाद कभी नहीं आएगा।

यदि आपको ये आर्टिकल ‘Smartphone या Mobile से Blogging कैसे करें? – Mobile Se Blogging Kaise Kare‘ पसंद आया तब इसे अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें। आपका मोबाइल से Blogging करने से Related कोई सवाल हो तब आप नीचे Comment में पूछ सकते है।

Leave a Comment