Blogging बहुत सारे लोगो की पसंद की चीज बन चुका है क्योंकि Blogging को आप अपनी मर्जी से कहीं भी और कभी भी कर सकते है। इसके साथ साथ आप Blogging से पैसे भी कमा सकते है। एक तरह से ये आपका अपना काम और आपका अपना business होता है बीच में आपको Manage करने वाला कोई नहीं होता है।
🟠 Start Investing In Stock Market To Grow Your Money ➡ Start Investing For Free
ऐसे में कई सारे लोगों ने हमसे सवाल पूछा है या आपका भी ये सवाल होगा कि क्या हम Blogging को Mobile या smartphone से कर सकते है?
हाँ, बिलकुल आप अपने Mobile या Smartphone की मदद से Blogging कर सकते है और यही आज आप इस आर्टिकल में जानेंगे कि आप अपने Smartphone या Mobile से Blogging कैसे कर सकते है?
यदि आपको जानना है तब इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए ताकि आप जान पाएं कि Mobile se Blogging kaise karte hai?
- Telegram से पैसे कैसे कमाएं (Telegram Se Paise Kaise Kamaye)
- Cloud Storage क्या होता है? इसके फायदे और नुकसान – 5 Free Cloud Storage Platform
- WordPress Developer कैसे बनें : Learn WordPress Development For Free
- Two Factor Authentication क्या होता है? – Two Factor Authentication Meaning In Hindi
- Web 3.0 क्या है? इसके फायदे और नुकसान (web 3.0 kya hai in hindi)
क्या Blogging की सारी चीजें Mobile से ही हो जाएगी?
हाँ, आज कल हर चीज मोबाइल में हो जाता है फिर भी मैं Recommend करूँगा कि आप अपना Blog को एक बार Computer या Laptop से setup कर लें क्योंकि मोबाइल का Screen छोटा होने के कारण आपको कुछ चीजों में problem आ सकती है।
Setup करने के लिए यदि आपके पास Computer या Laptop है तब आप उससे कर लीजिये या फिर आप Cyber Cafe में जाकर भी कर सकते है। या फिर आप एक Developer से भी कुछ पैसे देकर setup करा सकते है।
🟠 Start Investing In Stock Market To Grow Your Money ➡ Start Investing For Free
क्या क्या Computer से करना पड़ेगा?
हमारे अनुसार आपको लगभग हर काम को Computer से कर लेना है या Developer से करा लेना है जैसे Designing और Development की सारी चीजें करा लेनी है।
आपको Mobile या Smartphone से सिर्फ Manage करना है जैसे कि आर्टिकल लिखना, ट्रैफिक देखना, Earnings देखना। इसके अलावा हर चीज mobile पर करने के लिए बहुत मुश्किल है।
Smartphone या Mobile से क्या क्या होगा?
Development और Designing को छोड़ कर सभी चीजें mobile की मदद से आसानी से हो सकती है। आइये कैसे होगी इसके बारे में बात करते है और उसके लिए कौन सा Tool Best है उसकी भी बात करेंगे।
Article लिखने के लिए – दो Blogging Platform बहुत Popular है एक है Blogger और दूसरा है WordPress. इसके अलावा और कोई भी Platform बहुत ज्यादा लोग Use नहीं करते है।
यदि आप Blogger Platform को use करते है तब आप Google Play Store से Blogger App download कर सकते है। ये Google का ही एक App है जो आपके Phone से Blogging करने के लिए बनाया गया है।
🟠 Start Investing In Stock Market To Grow Your Money ➡ Start Investing For Free
यदि आप WordPress Platform को use करते है तब आप Google Play Store से WordPress App Download कर सकते है। ये WordPress का ही एक App है जो आपके Phone से Blogging करने के लिए बनाया गया है।
Keyword Research करने के लिए – Keyword Research किसी भी blogger के लिए बहुत जरुरी होता है इसके बिना किसी ब्लॉगर का काम ही नहीं चल सकता है। Keyword Research के लिए आप अपने स्मार्टफोन में Ubersuggest और Answer the Public का इस्तेमाल कर सकते है। ये दोनों tool बहुत पॉपुलर और अच्छे भी हैं।
Graphics Design करने के लिए – Graphics भी आपके Blog के लिए बहुत जरूरी है। आपको इसके लिए भी बहुत सारे Apps मिल जाते है उनमें कुछ Free होते है तो कुछ Paid भी होते है।
मैं आपको Recommend करूँगा कि आप Graphics Designing के लिए Canva या Crello इन्हीं दोनों में से किसी एक का प्रयोग करें। ये दोनों Free है और बिलकुल Easy to use हैं। इनका Paid Version भी आता है लेकिन Free version ही काफी है।
Blog का Performance देखने के लिए – Blogging में performance देखना भी बहुत जरुरी होता है इससे आपको एक आईडिया मिल जाता है कि आपका ब्लॉग कैसा चल रहा है। अगर किसी भी Blogger का Performance अच्छा रहता है तब उसको बहुत Motivation भी मिलता है।
🟠 Start Investing In Stock Market To Grow Your Money ➡ Start Investing For Free
आप अपने ब्लॉग का performance देखने के लिए अपने ब्लॉग के साथ Google Analytics को Connect कर सकते है और फिर Google Analytics App को अपने Smartphone में download करके अपने Blog का Performance देख सकते है।
मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे करें से सम्बंधित कुछ जरुरी प्रश्न (FAQ)
क्या मोबाइल से blogging कर सकते है?
Mobile से blogging करने के लिए किस-किस App की जरुरत होती है?
मोबाइल से फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं?
क्या मोबाइल पर ब्लॉग्गिंग करके कमाया जा सकता है?
Conclusion
मोबाइल से blogging करना थोड़ा मुश्किल है लेकिन नामुनकिन नहीं है। आप अपने Smartphone की मदद से Blogging कर सकते है और आपके जैसे कई सारे लोग कर भी रहे हैं। सिर्फ शुरू में Setup करने में Problem आता है उसके बाद कभी नहीं आएगा।
यदि आपको ये आर्टिकल Smartphone या Mobile से Blogging कैसे करें? – Start Blogging Today पसंद आया तब इसे अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें। आपका मोबाइल से Blogging करने से Related कोई सवाल हो तब आप नीचे Comment में पूछ सकते है।
Great Piece of Content.