ब्लॉगिंग ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा तरीका है। इसके लिए आपको एक ब्लॉग बनाना पड़ता है और आर्टिकल लिखना पड़ता है और जब आपके आर्टिकल पर लोग आने लगते है तब Google Adsense या फिर एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते है। लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे होते है जिनके पास शुरूआती में पैसे नहीं होते है और बिना पैसा के ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते है उन्हीं के लिए ये आर्टिकल है।

इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूँ कि फ्री में प्रोफेशनल ब्लॉग कैसे बनायें (Free Me Proffesional Blog Kaise Banaye). फ्री में ब्लॉग बनाना बहुत आसान है और इसे कुछ मिनटों में बहुत आसानी से बना सकते है तब आइये शुरू करते हैं।
ब्लॉग क्या होता है? (Blog Kya Hota Hai)
ब्लॉग एक माध्यम होता है जहाँ पर आप आर्टिकल लिख सकते है और लोग आपके ब्लॉग पर आकर उस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं। जो आर्टिकल लिखते है उनको ब्लॉगर बोलते है और जो आकर पढ़ते है उनको विजिटर बोलते हैं।
उदाहरण के लिए बता दूँ कि आप अभी हमारे ब्लॉग पर आये हुए हैं तो आप हमारे लिए विजिटर हो गए, हमने इस आर्टिकल को लिखा है हम ब्लॉगर हो गए और जहाँ पर आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं उसी को ब्लॉग बोलते हैं।
ब्लॉग से पैसे कैसे कमायें? (Blog Se Paise Kaise Kamaye)
ब्लॉग से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके होते है लेकिन दो तरीका सबसे ज्यादा पॉपुलर है जिनको शुरुआती में लोग बहुत पसंद करते हैं। उनमे एक है गूगल एडसेंस और दूसरा है एफिलिएट मार्केटिंग।
गूगल एडसेंस (Google Adsense):- इसके मदद से आप अपने ब्लॉग पर विज्ञापन लगा सकते है और जब भी कोई विज्ञापन पर क्लिक करेगा तब उसके बदले आपको गूगल पैसे देगा। इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल एडसेंस का अप्रूवल लेना होता है।
एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing):- एफिलिएट मार्केटिंग भी एक बहुत पॉपुलर तरीका है ऑनलाइन या ब्लॉग से पैसे कमाने का। इसमें आपको किसी और के प्रोडक्ट को प्रमोट करना होता है और जब भी कोई उस प्रोडक्ट को खरीदता है तब उसके बदले आपको कुछ प्रतिशत कमिशन मिलता है।
यही दोनों किसी भी ब्लॉग से पैसे कमाने के बहुत पॉपुलर तरीके हैं इसके अलावा भी बहुत तरीके है लेकिन शुरूआती में वो आपके लिए काम नहीं करेगी इसीलिए आप अभी इन्हीं दोनों पर ध्यान दीजिये। इससे आपको अच्छी कमाई होने लगे तब तक आपको और तरीकों के बारे में भी पता चल जायेगा।
फ्री में ब्लॉग कैसे बनायें? (Free Blog Kaise Banaye)
ब्लॉग बनाने के लिए दो सबसे पॉपुलर प्लेटफार्म है एक है वर्डप्रेस और दूसरा है ब्लॉगस्पॉट। ये दोनों प्लेटफार्म फ्री हैं लेकिन यदि आप वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाना चाहते है तब आपको डोमेन और होस्टिंग के पैसे देने पड़ते है जबकि ब्लॉगस्पॉट पूरी तरह से फ्री है।
इस आर्टिकल में मैं आपको blogspot की मदद से ही एक फ्री ब्लॉग बना कर दिखाने वाला हूँ। सबसे पहले आप ये जान लीजिये कि Blogspot गूगल का एक प्रोडक्ट है जो आपको फ्री में ब्लॉग बनाने में मदद करता है। आपको बहुत सारे लोग Blogger भी बोलते है। ये पूरी तरह से फ्री है इसके किसी भी तरह के कोई प्रीमियम प्लान नहीं आता है।
आइये अब देखते है कि Blogspot की मदद से आप अपना खुद का फ्री ब्लॉग कैसे बना सकते हैं-
सबसे पहले Blogger.Com पर जाइये और Create Your Blog पर क्लिक कीजिए।
Blogger.Com ब्लॉगस्पॉट या ब्लॉगर की ऑफिसियल वेबसाइट है जहाँ से आप अपने फ्री ब्लॉग को बनाना शुरू कर सकते है। आपको Blogger.Com पर जाना है और Create Your Blog पर क्लिक कर लेना हैं।

क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन करने के लिए कहा जायेगा।
अपने Google Account से Login कर लीजिये।
Blogspot गूगल का प्रोडक्ट है इसीलिए यहाँ सिर्फ Google account से ही login कर सकते है। आपको अपना अकाउंट का चयन कर लेना है और कुछ परमिशन मांगेगा उसको allow कर देना है।

Google Account से लॉगिन करने के बाद आपको नीचे दिए गए स्टेप को ध्यानपूर्वक फॉलो करना है इससे आपका ब्लॉग बिलकुल आसानी से बन जायेगा।
अपने ब्लॉग का नाम डालिए और Next पर क्लिक कीजिये।
ब्लॉग का नाम उसको बोलते है जिसे लिखकर लोग आपके ब्लॉग को Google में सर्च करेंगे। आप जो भी चाहे वो नाम दे सकते है और उसके बाद आपको next पर क्लिक कर देना है।

URL डालिये और Next पर क्लिक कीजिये।
URL आपके ब्लॉग का पता होता है जिसे ब्राउज़र में डालने से आपका वेबसाइट खुलेगा। जैसे कि फेसबुक का URL facebook.com है और इंस्टाग्राम का URL instagram.com है। उसी प्रकार से आप ब्लॉग का URL choose कर सकते हैं।

ध्यान रहे:- आप फ्री में facebook.com जैसा URL नहीं ले सकते है उसके लिए आपको अपना खुद का एक डोमेन खरीदना पड़ेगा। फ्री में आपको लास्ट में blogspot.com वाला डोमेन मिलेगा आप इसके आगे जो भी चाहे लगा सकते है लेकिन पीछे यही रहेगा।
आप अपना नाम डालिये और Finish पर क्लिक कीजिए।
इसमें आपको अपना नाम डाल लेना है। ये नाम आपके ब्लॉग पर show होगा। आप ये सब चीजें बाद में चेंज भी कर सकते हैं। नाम डाल लेने के बाद आपको Finish पर क्लिक कर देना है।

बधाई हो! ये लास्ट स्टेप था और आपका ब्लॉग बन चूका है। आप अपने ब्राउज़र में जाकर अपना ब्लॉग का URL डालकर अपने ब्लॉग को देख सकते हैं। जैसे ही नाम लिखकर Finish क्लिक करेंगे आपके सामने Blogspot का डैशबोर्ड आ जायेगा।
बधाई हो! आपका ब्लॉग बन गया है ये रहा आपका डैशबोर्ड।
आप अपने ब्लॉग के डैशबोर्ड की मदद से ब्लॉग में जो भी चेंज करने का मन हो आप उसे चेंज कर सकते है। इसके अलावा आप आर्टिकल लिख सकते है, पेज बना सकते है और भी बहुत सारे काम आप डैशबोर्ड से कर सकते हैं।

ये देखिये, यही हमारा नया ब्लॉग है जिसे हमलोगों ने अभी बनाया है। आप आर्टिकल लिखिए उसके बाद आपका होमपेज सही लगने लगेगा।

Conclusion
जैसा की आपने देखा कि Free Blog बनाना बहुत आसान है। मात्र कुछ ही स्टेप में हमारा फ्री ब्लॉग बन कर तैयार हो गया। यदि आपको कोई भी परेशानी आ रही हो तब आप नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें। हम उसका जवाब जरूर देंगे।
ब्लॉग तो बनकर तैयार हो गया लेकिन आपको यहाँ पर रुक नहीं जाना है और भी बहुत सारी चीजें करनी होती है उसपर भी आपको ध्यान देना देना है। इसके अलावा जितना हो सके उतना आर्टिकल डालिये ताकि आपके ब्लॉग पर लोग आएं और आपको अच्छी कमाई हो।
यदि आपको ये आर्टिकल ‘फ्री में ब्लॉग कैसे बनायें (Free Me Blog Kaise Banaye 2022)’ पसंद आया हो तब इसे शेयर जरूर करें और ऐसे ही आने वाले ज्ञानदायक आर्टिकल के जानकारी के लिए Tech Nishant Telegram Channel को जरूर ज्वाइन करें।
Hello,
You Have Written This In A Very Detailed Manner.
Thanks For This.
Thanks Man 🙂
hahahahaha
Abe Kahna Kya Chahte Ho?
Nice post
Thank You So Much 🙂