Mobile में फोटो Edit कैसे करें – Best Photo Editor App For Android

आज लगभग हर व्यक्ति के हाथ में Smartphone होता है और यदि Smartphone के power की बात की जाए तो मैं आपको बता दूँ कि आप अपने Smartphone की मदद से लगभग हर वो काम कर सकते है जो आपके लिए जरूरी है। जैसे कि Photo Editing, Video Editing और इसके अलावा भी आप अपने मोबाइल से अच्छी quality की वीडियो record कर सकते है।

पहले इन सभी काम को करने के लिए आपको बहुत बड़े और महंगे computer चाहिए होते थे लेकिन आज आप इन सभी काम को अपने Smartphone की मदद कर सकते है। इस article में हम इन सारी चीजों की बात नहीं करेंगे। 

mobile me photo edit kaise kare - Best Photo editor for android
mobile me photo edit kaise kare – Best Photo editor for android

इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि आप अपने Smartphone या Mobile की मदद से Photo को edit कैसे कर सकते है और Best Tool For Photo Editing कौन कौन से हैं? Best App For Photo Editing कौन कौन से हैं ? इसीलिए यदि आप भी Phone से Photo Editing करना चाहते है तब इस article को पूरा पढ़िए।

बेस्ट फोटो एडिटर ऐप या टूल्स (Best Photo Editor App Or Tools)

फोटो एडिट करने के लिए आपके पास बेस्ट टूल्स का होना बहुत जरुरी है ताकि आप सही से फोटो एडिट कर पाएं और फोटो देखने में प्रोफेशनल भी लगे। नीचे आपको कुछ ऐप और टूल्स के बारे में बताये गए हैं जिसे आप यदि सही से इस्तेमाल करना सीख जाते हैं तब आप बहुत अच्छी फोटो एडिटिंग कर सकते हैं। आइये सारे ऐप और टूल्स के बारे में जानते हैं-

Best Background Remover

बहुत बार आपको किसी Photo का Background Change करना होता है तो ऐसे में सबसे पहले आपको उस Photo का Background remove करना पड़ता है। इसके लिए Play Store पर बहुत सारे Apps उपलब्ध है लेकिन मैं आपको सुझाव दूंगा कि आप कोई  App को download नहीं करें। 

किसी भी Photo का Background Remove करने के लिए आप Remove.bg का प्रयोग कर सकते है ये किसी भी Photo का Background Remove करने के लिए एक फ्री वेबसाइट है। आपकी सहायता के मैंने इस टॉपिक पर एक आर्टिकल भी लिखा है जिसे आप नीचे क्लिक करके पढ़ सकते हैं।

Snapseed By Google

Snapseed एक बहुत अच्छा Photo Editing App है। Snapseed Google की तरफ से आता है और ये बिलकुल फ्री है। इसकी मदद से आप अपने Photo को एक प्रोफेशनल look दे सकते है। इसे आप अपने स्मार्टफोन में Google Play Store से download कर सकते है। 

इसमें आपको बहुत सारे Features देखने को मिल जाते है और ये किसी भी Free Photo Editing App के मुकाबले बहुत अच्छा है। आपको किसी भी Free Image Editing App से ज्यादा features के साथ साथ आपको इसमें Interface भी बहुत अच्छा आपको मिल जाता है। 

क्योंकि यह 100% फ्री है इसलिए आपको कोई भी प्रचार भी देखने को नहीं मिलेगा और इसमें कोई limitation भी नहीं है। बहुत सारे ऐसे Apps होते है जिनमे आप यदि Premium version नहीं लेते है तब Photo की quality ख़राब कर देता है जो कि इसमें वैसा बिलकुल भी नहीं है। और सारे मस्त मस्त देखने को मिल जाते है। 

इसे भी पढ़ें   इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं (Instagram Se Paise Kaise Kamaye)

यदि आप Snapseed App के बारे में पहली बार सुन रहे है तब आप एक बार जरूर use करके देखें। ये बिलकुल फ्री है आपको कोई पैसा नहीं देना होता है।

Picsart App

Picsart भी एक बहुत Popular App है। Picsart App को Play Store से लगभग 50 करोड़ बार Download किया जा चुका है। इसके साथ साथ लगभग 1 करोड़ लोगो ने review भी दिया है। ये बहुत पुराना Photo Editing App है और शायद आपने इसको Use भी किया होगा। 

आप इसे बिल्कुल फ्री में Google Play Store से Download कर सकते है। इसका Premium Version भी आता है उसके लिए आपको पैसे देने पड़ते है।

Picsart Premium के लिए आपको लगभग 5$ से थोड़ा कम देना पड़ता है जिसे यदि हम रुपया में बदले तब 336 रुपये के आस पास आता है। ये थोड़ा महंगा है लेकिन आपको लेने का मन हो तो आप ले सकते है। 

यदि आप Picsart Premium नहीं भी खरीदते है तब Picsart Free में भी बहुत सारे Features उपलब्ध है और आप इसके साथ बहुत चीजें कर सकते है। यदि आपने Try नहीं किये है तो आज ही Try कीजिये।

Photo Lab App

Photo lab भी एक बहुत अच्छा Photo Editing App है। ये भी बहुत सारे अच्छे अच्छे features के साथ आता है और इसमें बहुत सारी चीजें premade भी होती है। जो कि आपके बहुत समय में बचत करती है। 

Premade का मतलब होता है कि सारी चीजें पहले से ही की हुई रहती है और आपको सिर्फ किसी एक को select करके उसमें अपना फोटो डालना होता है और उसके बाद आपका Edited Photo तैयार हो जाता है।

आप Photo Lab App को बिलकुल फ्री में Google Play Store से download कर सकते है। इसका Photo Lab Pro भी आता है जिसके लिए आपको पैसे देने पड़ते है। इसका Pro version भी लगभग 5$ हर महीने का होता है। 

Photo Lab App को 10 करोड़ से ज्यादा लोगो ने Google Play Store से download किया हुआ है। और लगभग 2 करोड़ से ज्यादा लोगो ने Rating भी दिया है।

Adobe Lightroom – Photo Editor & Pro Camera

Adobe Lightroom भी एक बहुत अच्छा Photo Editing Tool है और ये एक बहुत ही popular और जानी मानी कंपनी Adobe की ओर से आता है। इसे बहुत लोग पसंद करते है। 

यदि आपको नहीं पता हो तब मैं आपको बता दूँ कि Adobe एक बहुत बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी है। इसके बहुत सारे Softwares आते है लगभग 100 से भी ऊपर और इनको करोड़ो लोग प्यार भी देते है।

यदि आपने आज तक adobe Lightroom का use नहीं किया है तो मैं आपको सलाह दूंगा कि इसे एक बार अवश्य Try कीजिये। आपको जरूर पसंद आएगा। इसे बहुत लोग recommend करते है और इसमें बहुत सारे features भी है। 

इसे आप बिलकुल फ्री में Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है।  Adobe Lightroom का Premium version भी आता है आप उसे भी try कर सकते है। और यदि आपको अच्छा लगे तब आप हमे भी बता सकते है।

इसे भी पढ़ें   WordPress Developer कैसे बनें : Learn WordPress Development For Free

Adobe Lightroom भी बहुत अच्छा Photo Editing App है। इसे भी लगभग 10 करोड़ लोगो ने Google Play Store से download किया हुआ है और लगभग 10 लाख लोगो ने Review भी दिए है।

मोबाइल में फोटो एडिट कैसे करते हैं? (Mobile Me Photo Edit Kaise Karte Hai)

मोबाइल में फोटो एडिट करने वाले ऐप का नाम मैंने आपको बता दिया आइये अब जानते हैं कि उसकी मदद से मोबाइल में फोटो एडिट कैसे करते हैं।

सबसे पहले आपको ये जानना चाहिए कि लगभग सारे फोटो एडिटिंग ऐप लगभग एक ही जैसे होते हैं। सारे ऐप में फर्क सिर्फ इतना ही होता है कि इनके इंटरफ़ेस अलग अलग तरह के होते हैं। हममे किसी को पिक्सआर्ट (Picsart) पसंद आता है वहीं किसी दूसरे को स्नैपसीड (Snapseed) पसंद आता है और इसकी खास वजह है ऐप का डिज़ाइन। बाकि सारे ऐप में फीचर्स एक ही तरह के होते हैं।

कुछ चीजें है जिसका ध्यान आपको सारे ऐप को इस्तेमाल ध्यान रखना चाहिए। आइये उन चीजों के बारे में बात करते हैं।

  1. Crop:- लगभग सारे फोटो एडिटिंग ऐप में आपको Crop करने का ऑप्शन मिल जाता है। इसके मदद से आप अपने फोटो को काट सकते हैं। जैसे कि यदि आपको फोटो फुल है तब आप उसको काटकर अपने मर्ज़ी से जितना भी छोटा चाहे बना सकते हैं।
  2. Rotation:- ये भी एक बेसिक चीज है और इसके मदद से आप अपने फोटो को घुमा सकते है। यदि आपने अपना फोटो टेढ़ा खींच लिया है तो आप इसकी मदद से उसे सीधा कर सकते हैं।
  3. Text:- इसकी सहायता से आप अपने फोटो पर जो भी चाहे लिख सकते है और उसके बाद आप उसके साइज को बड़ा छोटा या बड़ा कर सकते हैं। इसके अलावा आप उसके रंग को भी बदल सकते हैं।
  4. Brightness:- इसके मदद से आप अपने फोटो को लाइट कम या ज्यादा कर सकते हैं। यदि आपके फोटो में अंधेरापन आ गया है तब उसमे लाइट ज्यादा कर सकते हैं और लाइट ज्यादा हो गया है तब उसे कम भी कर सकते हैं।
  5. Contrast:- कंट्रास्ट को आपके फोटो के ब्राइटनेस के हिसाब से सेट करना होता है और इससे आप अपने फोटो में रंग की गहराई को बढ़ा या घटा सकते हैं।
  6. Vignette:- इसकी मदद से आप अपने फोटो में किसी भी एक भाग के ब्राइटनेस को बढ़ा या घटा सकते हैं। यदि आप चाहते है कि फोटो के सिर्फ किनारों का लाइट को बढ़ाया जाय या फिर सिर्फ बीच के भाग के ब्राइटनेस को बढ़ाया जाय वो आप इसके मदद से कर सकते हैं।
  7. Warmth:- इससे आपके फोटो में गर्मी की फील आने लगती है। फोटो पीला सा होने लगता है।
  8. Shadow:- यदि आप shadow कम करेंगे तो छाया कम होती जाएगी और ज्यादा करेंगे तो छाया बढ़ती जाएगी। आप Snapseed app में इसके फीचर्स के साथ खेल सकते है और जो अच्छा लगे वो अपने फोटो पर अप्लाई कर सकते हैं।
  9. Structure:- इससे आपके फोटो के सारे pixel गहरा होने लगेंगे और सारे आपो दिखाई भी देने लगेंगे। इसको आप जितना कम करेंगे pixel उतना ही कम गहरा होंगे।
  10. Sharpening:- Structure और sharpening दोनों लगभग एक ही तरह से काम करते हैं। इससे आपका फोटो कार्टून की तरह लगने लगता है।
  11. White Balance:- वाइट बैलेंस की मदद से आप अपने फोटो में कलर या रंगो के साथ खेल सकते हैं। यदि आपके फोटो में ज्यादा उजलापन आ गया है तब उसे कोई अन्य रंग में बदल सकते हैं।
इसे भी पढ़ें   Shyam Teri bansi pukare radha naam Ringtone - Bhakti Ringtones Download

यही हैं वो सारे सेटिंग्स या फीचर्स जो आपको सारे फोटो एडिटिंग ऐप में देखने को मिल जाते हैं। हमें उम्मीद है कि इन सारे चीजों के बारे में आपको थोड़ा बहुत समझ आ गया होगा।

बाकि अधिक ज्ञान के लिए आप Snapseed app को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कीजिये और उसमे कुछ फोटो डालकर एडिट कीजिये। प्रतिदिन एक भी फोटो एडिट करेंगे तब आपको एक हफ्ते में फोटो एडिटिंग के बारे में बहुत अच्छा ज्ञान हो जायेगा और आपको समझ आ जायेगा मोबाइल में फोटो एडिट कैसे करते हैं (Mobile Me Photo Edit Kaise Karte Hai)

फोटो एडिटिंग से संबंधित कुछ सवाल और उनके जवाब

फोटो एडिट करना एक बहुत ट्रेंडिंग स्किल बन गया है। यदि आप अच्छे से एडिट किये हुए फोटो सोशल मीडिया जैसे कि फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे प्लेटफार्म पर डालते है तब लाइक बहुत आएंगे और उसके साथ साथ followers भी बढ़ेंगे। इसके अलावा आप किसी का फोटो एडिट करते हैं तब आप उसके लिए उनसे पैसे भी ले सकते हैं।

नीचे फोटो एडिटिंग से संबंधित सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले कुछ सवाल और उनके जवाब दिए गए हैं। यदि आपका इनके अलावा कोई सवाल है तब आप नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं हमलोग आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे।

मोबाइल में फोटो एडिट करने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन-सा है ?

Snapseed app मोबाइल में फोटो एडिट करने के लिए एक बहुत अच्छा ऐप है। Snapseed बिलकुल फ्री है और गूगल का ऐप है और इसे बहुत सारे लोग इस्तेमाल करते हैं।

फोटो का बैकग्राउंड चेंज कैसे करते हैं?

किसी भी फोटो का बैकग्राउंड चेंज करना बहुत आसान है और इसपर एक आर्टिकल भी मैंने लिखा हुआ है। आर्टिकल को पढ़कर आप बहुत आसानी से किसी भी फोटो का बैकग्राउंड बदल सकते हैं।
इसे पढ़ें :- फोटो का बैकग्राउंड चेंज कैसे करें (Photo Ka Background Change Kaise Kare)

फोटो एडिटिंग करके पैसे कैसे कमा सकते है?

यदि आप बहुत अच्छे लेवल का फोटो एडिटिंग सिख लेते हैं तब आप freelancer.com और upwork.com जैसे साइट पर अपना अकाउंट बनाकर अपना gig बना सकते हैं और वहाँ से आपको कुछ-कुछ प्रोजेक्ट मिलते रहेंगे। उन्ही सारी साइट के जरिये आप पैसे कमा सकते हैं।

Conclusion : Photo Edit Kaise Karte Hai

Google Play Store पर हजारों लाखों Photo Editing Apps उपलब्ध है किसी में कुछ Feature है और किसी में कुछ Feature है। ऐसे में अच्छे Apps को ढूंढ़ निकलना बहुत ही मुश्किल है। यदि आपको कोई भी App पसंद आये तो आप हमें बता सकते है नीचे एक Comment करके। और यदि आपको ये आर्टिकल Mobile में फोटो Edit कैसे करें – Best Photo Editor App For Android पसंद आये तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share कीजिये।

Leave a Comment