इंस्टग्राम रील्स से पैसे कैसे कमाएं (Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye)

इंस्टाग्राम रील्स इनदिनों काफी ट्रेंडिंग में चल रहा है और ये इंस्टाग्राम का एक पॉपुलर फीचर भी बन चूका है। इंस्टाग्राम रील्स पर आप शॉर्ट वीडियो देख सकते हैं और शॉर्ट वीडियो शेयर भी कर सकते हैं। ज्यादातर लोग इंस्टाग्राम रील्स का प्रयोग शॉर्ट वीडियो देखने के लिए ही करते हैं लेकिन मैं आपको बताना चाहूंगा कि आप इसपर वीडियो बनाकर पैसे भी कमा सकते हैं। यदि आपको इंस्टाग्राम रील्स और इससे पैसे कमाने के बारे में जानना है तब आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए। इस आर्टिकल में आपको जानने को मिलेगा कि इंस्टग्राम रील्स से पैसे कैसे कमाएं (Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye).

आपको ध्यान रखना है कि इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमाने के लिए आपको वीडियो बनाना पड़ेगा। यदि आपको वीडियो बनाना नहीं आता है तब आपको घबराने की जरुरत नहीं है क्योंकि इस आर्टिकल में आपको ये भी जानने को मिलेगा कि इंस्टाग्राम रील्स पर कैसा वीडियो डालना है और वीडियो कैसे बनाना है। अब आइये बिना किसी देरी के जानते हैं कि इंस्टग्राम रील्स से पैसे कैसे कमाएं (Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye).

इंस्टाग्राम रील्स क्या है? (Instagram Reels Kya Hai)

TikTok एक काफी पॉपुलर ऐप था जो कि इंडिया में बैन हो चूका है। TikTok पर लोग शॉर्ट वीडियो डालते थे और शॉर्ट वीडियो देखते थे। यही फीचर को इंस्टाग्राम ने अपने प्लेटफॉर्म पर ला दिया है जिसे हमलोग इंस्टाग्राम रील्स कहते हैं।

Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye
Image 1 – Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye

इंस्टाग्राम रील्स पर हमलोग शॉर्ट वीडियो डाल सकते हैं और शॉर्ट वीडियो देख सकते हैं। इसके लिए आपको अलग से कोई ऐप डाउनलोड करने की जरुरत नहीं है। ये आपको इंस्टाग्राम ऐप में ही नीचे मिल जाता है।

इसके अलावा अब आप फेसबुक पर भी रील्स देख सकते हैं और रील्स अपलोड कर सकते हैं। फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों पर रील्स आता है।

इंस्टाग्राम रील्स कैसे बनायें? (Instagram Reels Kaise Banaye)

आजकल लगभग हर किसी के पास स्मार्टफोन है इसलिए इंस्टाग्राम रील्स बनाना बहुत आसान हो गया है। रील्स बनाने के लिए आपको बस एक मोबाइल चाहिए और उसको अपलोड करने के लिए आपको इंटरनेट कनेक्शन चाहिए। ये दोनों चीजें आजकल लगभग हर किसी के पास है।

अब आइये जानते हैं कि रील्स कैसे बनाते हैं-

  • एक niche चुनें (जैसे कि टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, एंटरटेनमेंट इत्यादि)
  • रील्स के लिए टॉपिक खोजें
  • रील्स कैसा बनाना है ये सोचें और बनाएं

ये मैंने आपको सारे स्टेप्स बता दिए आइये अब मैं आपको एक-एक करके सभी के बारे में गहराई में बताता हूँ।

Niche कैसे चुने:- आपको जिस भी जिस में इंटरेस्ट है आप उसपर अपना एक इंस्टाग्राम पेज बना सकते हैं। जैसे कि टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, एजुकेशन, एंटरटेनमेंट इत्यादि। अपने इंटरेस्ट के हिसाब से इनमें से या अलग से भी कोई एक चुन लें।

इंस्टाग्राम रील्स के लिए टॉपिक कैसे खोजें:- ये आप कई तरीकों से पता लगा सकते हैं जैसे कि आप देखिये कि आपके niche में क्या ट्रेंडिंग चल रहा है आप उसपर रील्स बना सकते हैं। इसके अलावा कई सारे ऐसे टूल्स हैं जहाँ पर जाकर आपको अपना niche लिखना है वो आपको बहुत सारे टॉपिक्स बता देंगे।

इसे भी पढ़ें   Blogging क्या है और इससे पैसे कैसे कमाते हैं? - पूरी जानकारी हिन्दी में

इंस्टाग्राम रील्स कैसे बनायें:- रील्स बनाने के कई तरीके हैं जैसे कि आप अपने कैमरा के मदद से वीडियो रिकॉर्ड करके बना सकते हैं। इसके अलावा आप स्टॉक इमेज या वीडियो का प्रयोग भी कर सकते हैं और अपना आवाज उसपर लगा सकते हैं। इसके अलावा बहुत सारे लोग फिल्म या मूवी का बीच का पार्ट निकलकर उसको एडिट करके भी डाल देते हैं।

इसके लिए आपको वीडियो एडिटिंग भी सीखना पड़ेगा। आप kinemaster जैसे ऐप का यूज़ करके बहुत आसानी से बहुत अच्छे वीडियो बना सकते हैं।

इसे पढ़ें:- ऑनलाइन वीडियो एडिटिंग कैसे करें (Best Free Online Video Editor 2023)

इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमाने के लिए वीडियो एडिटिंग आना बहुत जरुरी है। अगर आप स्मार्टफोन यूज़ करते हैं तब स्मार्टफोन के मदद से वीडियो एडिटिंग करना सीखिए और यदि आप कंप्यूटर या लैपटॉप यूज़ करते हैं तब उससे वीडियो एडिटिंग करना सीखिए। कंप्यूटर और लैपटॉप के लिए भी बहुत सारे वीडियो एडिटिंग आते हैं उनमे बहुत सारे फ्री हैं और बहुत सारे paid भी हैं।

आप Canva के मदद से भी वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं। इसके अलावा बहुत सारे ऐसे टूल्स हैं जिनके मदद से आप ऑनलाइन वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं जैसे कि Invideo.

इसे पढ़ें:- Canva क्या है, Canva को कैसे इस्तेमाल करते है – Canva Review In Hindi

हमें आशा है कि आपको समझ आ गया होगा कि इंस्टाग्राम रील्स किन तरीकों से बना सकते हैं। अगर आपको Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye जानना है तब आपको रील्स बनाना आना चाहिए। अब आइये जानते हैं कि इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कैसे कमाएं।

इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कैसे कमाएं? (Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye)

अब आपको जानकारी हो गयी है कि इंस्टाग्राम रील्स कैसे बनाना है जानते हैं कि इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कैसे कमाना है। आइये सारे स्टेप्स और तरीकें एक एक करके जानते हैं।

1. स्पोंसरशिप के मदद से पैसे कमायें

स्पोंसरशिप इनदिनों इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमाने का बहुत अच्छा तरीका बन गया है। बहुत सारे बड़े-बड़े इन्फ्लुएंसर और कई छोटे-मोटे क्रिएटर भी इंस्टाग्राम रील्स की मदद से पैसे कमाते हैं।

Sponsership Ke Madad Se Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye:- इसके लिए आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फालतू या बेकार वीडियो या कंटेंट नहीं डालना है। अपने इंस्टाग्राम के bio में एक ईमेल आइडी दे देनी है जिससे कंपनी या लोग आपसे संपर्क कर पाएं। इसके अलावा आप किसी इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग एजेंसी से भी जुड़ सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको 10k से ज्यादा followers होने चाहिए।

इसे पढ़ें:- स्पोंसरशिप क्या है और स्पोंसरशिप कैसे लेते हैं

इतना करने के बाद आपको कुछ नहीं करना है। जिस भी कंपनी को आपको जरुरत होगी वो आपसे ईमेल के मदद से संपर्क कर लेंगे उसके बाद आप उनसे स्पोंसरशिप ले सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

2. एफिलिएट मार्केटिंग की मदद से पैसे कमाएं

कई सारे वीडियो में आपने देखा होगा कि आपको कोई प्रोडक्ट के बारे में बताया जाता है और बोला जाता है कि ज्यादा जानकारी के लिए या खरीदने के लिए आप हमारे bio में दिए गए लिंक को क्लिक करें। इससे भी लोग पैसे कमाते हैं आइये अब जानते हैं कि इससे पैसे कैसे कमाएं।

Affiliate Marketing Ke Madad Se Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye:- इसके लिए आपको सबसे पहले अच्छे एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर लेना हैं जैसे कि Amazon Associate और Flipkart Affiliate. इसके बाद आपको अपने niche के हिसाब से प्रोडक्ट मंगवाना है और यदि आपको वो प्रोडक्ट अच्छा लगता है तब आपको उसके ऊपर एक वीडियो बना देना है। आपको वीडियो में ये भी बोलना है कि यदि आपको ये प्रोडक्ट अच्छा लगा और आप इसे खरीदना चाहते हैं तब आप Bio में दिए गए लिंक पर क्लिक करके खरीद सकते हैं।

इसे भी पढ़ें   2023 के लिए 75+ बेस्ट बिज़नेस आईडिया (Best Business Ideas In Hindi With Low Investment)

जब भी आपके लिंक पर क्लिक करके कोई प्रोडक्ट खरीदेगा तब आपको कुछ कमिशन मिलेगा। ये कमिशन 2% से लेकर 20-30% तक भी हो सकता है। ध्यान रहे कि कमिशन के चक्कर में आपको नहीं रहना है आपको पहले प्रोडक्ट खुद चेक कर लेना है उसके बाद ही उसपर वीडियो बनाना है।

इसे पढ़ें:- एफिलिएट मार्केटिंग क्या है पूरी जानकारी हिंदी में

इसी प्रकार से आप एफिलिएट मार्केटिंग की मदद से इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमा सकते हैं। अब आइये अगले तरीके की तरफ बढ़ते हैं।

3. अपना प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाएं

आजकल लगभग हर कोई ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचना पसंद करता है क्योंकि इंटरनेट पर लोग बहुत सारे हैं। यदि आपके पास अपना प्रोडक्ट है तब आप उसे भी इंस्टाग्राम रील्स की मदद से बेच सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं। आइये जानते हैं कि इंस्टाग्राम रील्स की मदद से अपना प्रोडक्ट बेचकर पैसे कैसे कमा सकते हैं।

Apna Product Sell Kar Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye:- इसके लिए आपको सबसे पहले एक ऑनलाइन स्टोर सेटअप करना होगा। आप अपना ऑनलाइन स्टोर खुद से सेटअप कर सकते हैं या फिर आप किसी वेब डेवलपर को कांटेक्ट कर सकते हैं। जब आपका स्टोर बनकर तैयार हो जाए उसके बाद आप अपने इंस्टाग्राम रील्स में अपने प्रोडक्ट के बारे में बता सकते हैं। आपको ये भी बोलना है कि यदि आपको ये प्रोडक्ट खरीदना है तब आप हमारे वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं।

इसमें आपको ध्यान ये रखना है कि हर रील्स में आपको अपने प्रोडक्ट के बारे में ही नहीं बताना है नहीं तो लोगों को लगेगा कि आप सिर्फ अपना प्रोडक्ट बेचने आये हैं। आपको लोगों को वैल्यू भी देना है। हर 7-8 रील्स में एक बार आपको अपने प्रोडक्ट के बारे में रील्स बनाना है।

इसी तरह से आप अपना प्रोडक्ट बेचकर इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमा सकते हैं। अब आइये अगले तरीके की तरफ बढ़ते हैं।

4. डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाएं

इंस्टाग्राम रील्स के मदद से डिजिटल प्रोडक्ट्स बेचना थोड़ा मुश्किल है लेकिन नामुनकिन नहीं है। कई सारे ऐसे लोग हैं जो रील्स की मदद से डिजिटल प्रोडक्ट्स बेचकर खूब सारे पैसे कमा रहे हैं।

Digital Product Sell Kar Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye:- यदि आपको किसी भी टॉपिक के बारे में बहुत सारा नॉलेज है तब आप उस टॉपिक पर एक ebook लिख सकते हैं या फिर एक कोर्स बना सकते हैं और आप इसे इंस्टाग्राम रील्स की मदद से बेचकर पैसे कमा सकते हैं। जैसे कि मान लीजिये आपका इंस्टाग्राम पेज है जिसपर आप फिटनेस और हेल्थ के बारे में रील्स डालते हैं तब आपको एक ebook या एक कोर्स बना लेना है और उसको sell करके आप पैसे कमा सकते हैं।

डिजिटल प्रोडक्ट्स कोई आपसे क्यों खरीदे? ये एक सवाल आपके मन में जरूर आता होगा लेकिन इसका भी एक हल है। आप पहले लोगों को एक ebook फ्री में दे दीजिये इससे आपके पास उनका नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर आ जायेगा। इसके अलावा लोग आपको भी समझ पाएंगे कि आप कैसे बुक्स लिखते हैं और यदि आपको आपका ebbok पसंद आएगा तब वो आपका दूसरा ebook जरूर खरीदेंगे।

इसे भी पढ़ें   मोबाइल से पैसा कैसे कमाएं (Mobile Se Paise Kaise Kamaye 2023)

इसी प्रकार से आप डिजिटल प्रोडक्ट्स बेचकर इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमा सकते हैं। अब आइये अगले तरीके को जानते हैं।

5. डोनेशन लेकर पैसे कमाएं

डोनेशन भी इन दिनों पैसा कमाने का बहुत अच्छा तरीका बन गया है। आप इसपर ज्यादा निर्भर नहीं रह सकते लेकिन इससे भी कुछ पैसे कमाए जा सकते हैं। इसके लिए कई सारे प्लेटफॉर्म हैं जैसे कि Patreon या फिर Buy me a coffee.

ये सारे ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जहाँ पर आप अपने fans या followers को उनके पैसे के बदले कुछ दे सकते हैं। ये एक बहुत अच्छा तरीका है, इससे आपके followers आपको सपोर्ट कर पाएंगे और उसके बदले आप उनको अपनी तरफ से कुछ perks भी दे सकते हैं।

Donation lekar aur perks dekar Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye:- इसमें दो ऑप्शन हैं, यदि आप उनको पैसे के बदले कुछ देना चाहते हैं तब आप Patreon या फिर Buy me a coffee जैसे वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाइये और उनके मदद से आप पैसे ले सकते हैं उनके बदले आप उनको कुछ perks दे सकते हैं जैसे कि Exclusive Content, Live Sessions या कुछ और।

यदि आप सिर्फ पैसे लेना चाहते हैं और आप देंगे कुछ नहीं तब आप Paytm और Paypal से भी पैसे ले सकते हैं। यदि आपको ये सब सेटअप करने में कोई परेशानी हो रही है तब आप हमसे पूछें, हमलोग आपकी मदद जरूर करेंगे।

6. Refer & Earn से पैसे कमाएं

Refer & Earn इनदिनों काफी ट्रेंडिंग में चल रहा है क्योंकि इससे पैसे कमाना बहुत आसान है। कई सारे ऐप या वेबसाइट ऐसी है जो आपको एक रेफेरल के 20 से 200 और यहाँ तक कि 500 और उससे भी ज्यादा रुपये देती है। आप इनको रेफेर करना शुरू कर सकते हैं और इनसे पैसे कमा सकते हैं।

Refer & Earn Ki Madad Se Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye:- इसके लिए आपको पहले पता लगाना होगा कि कौन-कौन ऐसे ऐप हैं जो Refer के बदले पैसे देते हैं। वहाँ आपको एक अकाउंट बना लेना है। उसके बाद आपको उस ऐप के Refer & Earn टैब में चले जाना है। वहाँ पे आपको एक Unique Link मिल जायेगा।

Conclusion: Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye

आजकल मोबाइल हर किसी के पास होता है, इसका प्रयोग बहुत सारे लोग समय बर्बाद करने के लिए करते हैं लेकिन बहुत सारे ऐसे भी लोग हैं जो मोबाइल का अच्छा इस्तेमाल कर रहे हैं और पैसे भी कमा रहे हैं। इंस्टाग्राम रील्स के अलावा भी मोबाइल से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं। यदि आपको और भी तरीके जानने हैं तब आप हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल ‘मोबाइल से पैसा कैसे कमाएं‘ या ‘ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं‘ पढ़ सकते हैं।

यदि आपको ये आर्टिकल ‘इंस्टग्राम रील्स से पैसे कैसे कमाएं (Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye)’ पसंद आया हो और इससे कुछ सीखने को मिला हो तब आप इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें।

Leave a Comment