ऑनलाइन वीडियो एडिटिंग कैसे करें (Best Free Online Video Editor 2023)

वीडियो एडिटिंग एक बहुत ट्रेंडिंग स्किल है और आज कल लगभग सभी कंपनी को एक या एक से अधिक वीडियो एडिटर चाहिए होता है। इसीलिए यदि आप ऑनलाइन वीडियो एडिटिंग सीख लेते हैं तब आपको तुरंत एक जॉब मिल सकता है। इसके अलावा भी आप खुद अपना वीडियो कंटेंट अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डालकर अपने followers को बढ़ा सकते हैं और अपने सोशल अकाउंट से पैसे भी कमा सकते हैं। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए आज मैं आपको बताने वाला हूँ कि Free Me Online Video Editing Kaise Karen.

Online Video Edit Kaise Karen - Best Free Online Video Editor
Online Video Edit Kaise Karen – Best Free Online Video Editor

Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये – Instagram Par Followers Kaise Badhaye 2023

इंटरनेट पे बहुत सारे वीडियो एडिटर उपलब्ध है जैसे कि filmora, finalcut pro और भी बहुत सारे। लेकिन इन सारे पॉपुलर सॉफ्टवेयर में एक बात खास है कि सबको उपयोग में लाने के लिए इनको डाउनलोड करना पड़ता है और प्रीमियम टूल्स के लिए पैसे भी खर्च करने पड़ते हैं।

बेसिक वीडियो एडिटिंग (Basic Video Editing)

यदि आप सिर्फ बेसिक वीडियो एडिटिंग करना चाहते हैं तब आपको किसी भी App या Software डाउनलोड करने की जरुरत नहीं है। इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है जहाँ पर आप बेसिक वीडियो एडिटिंग बिलकुल फ्री में कर सकते है।

बेसिक वीडियो एडिटिंग का मतलब (Basic Video Editing Ka Matlab):- बेसिक वीडियो एडिटिंग से मेरा मतलब है कि आपको कोई छोटा-मोटा काम करना हो जैसे कि वीडियो को ट्रिम करना या फिर वीडियो का साइज छोटा करना या फिर दो या उससे ज्यादा वीडियो को एक साथ जोड़ना। ये सारे काम आप बिना किसी ऐप या वेबसाइट पर अकाउंट बनाये बिलकुल फ्री में कर सकते हैं।

बेसिक वीडियो एडिटिंग के लिए बहुत सारी साइट है लेकिन मैं यहाँ पर आपको कुछ वेबसाइट के बारे में बता रहा हूँ जो बिलकुल फ्री है और महत्वपूर्ण है। जैसे जैसे हमको और अच्छे अच्छे वेबसाइट मिलते जायेंगे मैं उनको यहाँ पर जोड़ते जाऊंगा। यदि आप भी किसी बेहतर ऑनलाइन वीडियो एडिटर के बारे में जानते हैं तब आप नीचे कमेंट में नाम जरूर बताएं हम उसको इस लिस्ट में शामिल करेंगे।

Clideo – Free Online Video Tools

Clideo एक फ्री ऑनलाइन वीडियो टूल्स प्लेटफॉर्म है जहाँ आपको वीडियो को एडिट करने के बहुत सारे टूल्स मिल जाते हैं। यहाँ पर आप सारे फीचर्स का फायदा बिना अकाउंट बनाये उठा सकते हैं। इसमें कुल मिलकर 22 टूल्स हैं जिनका फायदा आप बिलकुल फ्री में उठा सकते हैं। इसका यूज़ करने के लिए आपको मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी ऐप या सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की जरुरत नहीं है।

Clideo.com - Best Free Online Video Editor
Clideo.com – Online Video Editing Kaise Kare

Clideo का यूज़ करने के लिए आपको इनकी वेबसाइट Clideo.Com पर जाना है और वहाँ से आप जो भी चाहे उस वीडियो टूल्स का इस्तेमाल आप फ्री में कर सकते हैं। मै भी इसका इस्तेमाल करता हूँ और आप भी जरूर कीजिये।

इसे भी पढ़ें   Pubg से पैसे कैसे कमाएं (Pubg Se Paise Kaise Kamaye)

Kapwing – The Collaborative Online Video Editor

Kapwing भी एक बहुत अच्छा ऑनलाइन वीडियो एडिटिंग प्लेटफार्म है यहाँ पर आपको लगभग 60 ऑनलाइन एडिटिंग टूल्स बिलकुल फ्री में मिल जाते हैं। यहाँ आप सारे 60 वीडियो एडिटिंग टूल्स को बिना अकाउंट बनाये यूज़ कर सकते हैं जो कि बहुत अच्छी बात है। इसका यूज़ करने के लिए भी आपको कोई सॉफ्टवेयर या मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की जरुरत नहीं है आप इसे ऑनलाइन यूज़ कर सकते हैं।

Kapwing.com - Online Video Editing Kaise Kare
Kapwing.com – Online Video Editing Kaise Kare

Kapwing का यूज़ करने के लिए आपको इसकी वेबसाइट Kapwing.Com पर जाना है और आप 60 से ज्यादा टूल्स में से जिस भी टूल का यूज़ करना चाहते है उसको खोलकर उसका यूज़ करना है। इसमें आपको अकाउंट बनाने की कोई जरुरत नहीं है।

एडवांस वीडियो एडिटिंग (Advance Video Editing)

हमें ऐसा आज तक कोई टूल के बारे में नहीं पता है जहाँ आप बिना अकाउंट बनाये अपना काम कर सकते हैं। लेकिन ऐसे टूल्स बहुत सारे हैं जिनकी मदद से आप एडवांस वीडियो एडिटिंग बिलकुल फ्री में कर सकते हैं।

एडवांस वीडियो एडिटिंग का मतलब (Advance Video Editing Ka Matlab):- एडवांस वीडियो एडिटिंग से मेरा मतलब ये है कि जहाँ पर आप वीडियो एडिटिंग से संबंधित सब कुछ कर पाएं। जैसे कि बेसिक एडिटिंग के साथ साथ बहुत सारी और महत्वपूर्ण काम कर पाएं जैसे कि म्यूजिक जोड़ना, बीच में कोई एनीमेशन डालना या फिर और कोई एडवांस चीजे करनी हो।

ये सब करने के लिए भी बहुत सारे ऑनलाइन वीडियो एडिटिंग टूल्स लेकिन दो टूल्स बहुत ज्यादा पॉपुलर है और बहुत सारे बड़े बड़े brands और companies भी उन्हें यूज़ करती है। एक का नाम है Canva और दूसरे का नाम है Invideo.

Canva – Create Beautiful Graphics

Canva एक बहुत पॉपुलर ग्राफ़िक डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर है इसमें आप किसी भी प्रकार का ग्राफ़िक्स बना सकते हैं। ग्राफ़िक्स के साथ साथ आप Canva में वीडियो एडिट भी कर सकते हैं। Canva में वीडियो एडिटिंग करने के लिए आपको Canva डाउनलोड करने की जरुरत नहीं है। आप Canva.Com पर जाइये और अपना एक फ्री अकाउंट बनाइये और अपना वीडियो एडिटिंग शुरू कीजिये।

Canva.com - Online Video Editing Kaise Kare
Canva.com – Online Video Editing Kaise Kare

Canva में मोबाइल एप्लीकेशन और डेस्कटॉप एप्लीकेशन भी आते है लेकिन मैं आपको सलाह दूंगा कि यदि आपके पास कंप्यूटर है तब आप Canva के वेबसाइट पर ही फोटो या वीडियो एडिट कीजिये। मोबाइल के लिए आप इनका ऐप डाउनलोड और यूज़ कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें   कंप्यूटर या लैपटॉप में स्क्रीनशॉट कैसे लें (Laptop Me Screenshot Kaise Le)

Invideo – Online Video Editor

Invideo भी एक बहुत पॉपुलर ऑनलाइन वीडियो एडिटर है इसके मदद से आप किसी भी प्लेटफार्म के लिए ऑनलाइन वीडियो बना सकते है और वीडियो एडिट भी कर सकते हैं। ये भी एक फ्री ऑनलाइन वीडियो एडिटर है इसका यूज़ करने के लिए आपको इसे डाउनलोड करने की जरुरत नहीं पड़ती है। आपको Invideo.Io पर जाना है उसके बाद आपको एक अकाउंट बना लेना है फिर आपको अपना वीडियो एडिटिंग शुरू कर देना है।

Invideo.io - Online Video Editing Kaise Kare
Invideo.io – Online Video Editing Kaise Kare

Invideo की मदद से आप अपने मोबाइल या स्मार्टफोन पर वीडियो एडिटिंग नहीं कर पाएंगे इसीलिए यदि आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है तब उसी का यूज़ करें। यदि आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है तब आप Invideo का मोबाइल ऐप जिसका नाम Filmr है उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Mobile Me Online Video Editing Kaise Kare

हमने आपको इस आर्टिकल में ऊपर में जितना भी वेबसाइट के बारे में बताया है सारे वेबसाइट आपके मोबाइल के ब्राउज़र में भी चलेगा। सिर्फ Invideo नहीं चलेगा। Invideo चलाने के लिए आप उनका मोबाइल ऐप Filmr को Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं। बाकि आपको कोई परेशानी आ रही हो तो आप हमे नीचे कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं हमलोग आपकी मदद जरूर करेंगे।

यदि आप ज्यादा झंझट नहीं चाहते हैं तब मैं आपको recommend करूँगा कि चुप-चाप Canva के ऐप को डाउनलोड कर लीजिये और उसी में अपना वीडियो एडिट कीजिये। इसके अलावा आप canva को यूज़ करके Free Youtube Thumbnail भी बना सकते हैं।

ऑनलाइन वीडियो एडिटिंग करने से संबंधित कुछ सवाल और उनके जवाब

अब टेक्नोलॉजी धीरे-धीरे करके करके बहुत आगे बढ़ चूका है। ऐसे में आपको ध्यान देना है आप जितना हो सके इन सारी टेक्नोलॉजी का प्रयोग करें और लाभ उठाएं। वीडियो एडिटिंग करने के लिए भी पहले आपको सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना पड़ता था लेकिन अब कई सारे ऐसे वीडियो एडिटर ऐप है जिनके मदद से आप बिलकुल आसानी से ऑनलाइन वीडियो एडिट कर सकते हैं।

नीचे ऑनलाइन वीडियो एडिटिंग से संबंधित कुछ ऐसे सवालों के जवाब दिए गए हैं जो बहुत बार पूछे जाते हैं। यदि नीचे दिए गए सवालों के अलावा भी आपका कोई सवाल है आप नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।

क्या ऑनलाइन वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर फ्री होते हैं?

इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे सॉफ्टवेयर हैं जो फ्री है लेकिन बहुत सारे ऐसे सॉफ्टवेयर भी हैं जिनको इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे लगते हैं। ज्यादातर सॉफ्टवेयर फ्री ही होते हैं इसके अलावा जो सॉफ्टवेयर के लिए आपको पैसे देने होते है उसका भी एक फ्री वर्शन होता है जिससे आप उनके कुछ फीचर को फ्री में यूज़ कर पाएंगे।

इसे भी पढ़ें   50+ इंस्टाग्राम टिप्स और ट्रिक्स (Instagram Tips & Tricks In Hindi)
क्या ऑनलाइन वीडियो एडिटिंग के लिए महंगा कंप्यूटर होना जरुरी है?

नहीं, क्योंकि वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में नहीं चलेगा। ऑनलाइन वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर क्लाउड पर होते है उनका आपके कंप्यूटर या लैपटॉप से कोई मतलब नहीं है। आप इन्हें अपने वेब ब्राउज़र से यूज़ कर पाएंगे।

वीडियो एडिटिंग करने के लिए फ्री ऑनलाइन सॉफ्टवेयर कौन-कौन से हैं?

इंटरनेट पर बहुत सारे फ्री वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं लेकिन इसी आर्टिकल में मैंने आपको कई टूल्स कोई बारे में बताया है जिन्हे खुद मैंने टेस्ट किया है और हमे इन सारे को यूज़ करने में मज़ा आया।

हमे वीडियो एडिटिंग ऑनलाइन करना चाहिए या ऑफलाइन करना चाहिए?

यदि आप बहुत वीडियो एडिट करते हैं तब मैं आपको सलाह दूंगा कि आप अपना वीडियो एडिटिंग के लिए कोई ऑफलाइन सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर लें लेकिन यदि आप कभी-कभी या बहुत कम वीडियो एडिट करते हैं तब आप ऑनलाइन ही करें तो बेहतर रहेगा। उतना भारी-भरकम सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की कोई जरुरत नहीं है।

फ्री में वीडियो एडिट करना कैसे सीखें?

आपको udemy पर बहुत सारे फ्री कोर्स मिल जायेंगे जिनसे आप फ्री में वीडियो एडिटिंग सिख सकते हैं। इसके अलावा आपको यूट्यूब पर भी बहुत सारे टुटोरिअल मिल जायेंगे जिनसे आप बिलकुल फ्री में सिख सकते हैं।

यहीं हैं कुछ सवाल जो इंटरनेट पर बहुत पूछे जाते हैं। इनके अलावा अगर आपका कोई सवाल हो तब आप नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर पूछिए हमलोग उसका जवाब जरूर देंगे।

Conclusion

चाहे आप अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाना चाहते हो या फिर आप अपने यूट्यूब सब्सक्राइबर या इंस्टाग्राम फॉलोवर्स बढ़ाना चाहते हों, आपको वीडियो बनाना बहुत जरुरी है। बहुत सारे ऐसे कम्पनीज है जिनके वीडियो वायरल हुए और उनका बिज़नेस रातों रात पॉपुलर हो गया। इसीलिए आप भी वीडियो मार्केटिंग पर ध्यान जरूर दें।

हम आशा करते हैं कि आपको समझ आ गया होगा कि ऑनलाइन वीडियो एडिटिंग कैसे करते हैं और अच्छे ऑनलाइन वीडियो एडिटिंग टूल्स कौन कौन से हैं। यदि आपका अभी भी कोई सवाल हो तब आप नीचे कमेंट सेक्शन में पूछिए हमलोग उसका जवाब जरूर देंगे।

यदि आपको ये आर्टिकल ‘ऑनलाइन वीडियो एडिटिंग कैसे करें (Free Me Online Video Editing Kaise Kare)’ पसंद आया हो तब इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि वो भी ऑनलाइन वीडियो एडिटिंग के बारे में जान पाएं।

Leave a Comment