Two Factor Authentication क्या होता है? – Two Factor Authentication Meaning In Hindi

आजकल के डिजिटल युग में इंटरनेट बहुत आगे बढ़ गया है लेकिन इंटरनेट जितना भी आगे बढ़ जाये डाटा लीक और अकाउंट हैक का खतरा भी बहुत बढ़ गया है। डाटा लीक और अकाउंट हैक होना एक ऐसा टॉपिक है जो हमेशा चर्चा में रहता है क्योंकि बहुत सारे बड़े कंपनियों के भी डाटा लीक होते रहते है। जैसे कि फेसबुक का डाटा बहुत बार लीक हो चूका है। तो ऐसे में हमलोगों की जिम्मेदारी बनती है कि हमलोग अपनी तरफ से कोई ऐसी गलती नहीं करें जिसकी वजह से हमारा डाटा लीक हो जाए या अकाउंट हैक हो जाए।

Two Factor Authentication Kya Hota Hai – Two Factor Authentication Meaning In Hindi
Two Factor Authentication Kya Hota Hai – Two Factor Authentication Meaning In Hindi

अपने Accounts को और Data को सुरक्षित करने के बहुत सारे तरीके हैं उन्हीं में से एक है ‘टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन‘। ये बहुत अच्छा तरीका है अपने सारे Accounts को सुरक्षित रखने का। इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूँ कि Two Factor Authentication Kya Hota Hai और Two Factor Authenication लगाकर अपने accounts को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं

इसके अलावा भी टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन के बारे में सारी बातें हिंदी में और बहुत सरल भाषा में समझेंगे। आइये सबसे पहले इसके meaning क्या होते है उसको जान लेते हैं-

Two Factor Authentication Meaning In Hindi

Two factor authentication का मतलब 2 स्टेप से है। इसमें आपके किसी भी अकाउंट के security के लिए दो स्टेप जोड़ दिया जाता है ताकि आपका अकाउंट हैकर्स से या किसी से भी सुरक्षित रह सके। और हमे ऐसा लगता है कि हमको, आपको और सभी को इसका इस्तेमाल करना चाहिए और इसका फायदा उठाना चाहिए।

टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन क्या होता है? (Two Factor Authentication Kya Hota Hai)

Two Factor Authentication को Two Step Verification भी बोलते हैं। Two step verification एक फीचर होता है जो कि आपको आज कल लगभग सारे पॉपुलर ऐप और पॉपुलर प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाते हैं। इसकी मदद से आप अपने फेसबुक अकाउंट, इंस्टाग्राम अकाउंट, गूगल अकाउंट या फिर और कोई भी अकाउंट हो उसे एक next level की security प्रदान कर सकते हैं।

ये बिलकुल फ्री फीचर है इसके लिए आपको पैसे बगेरा कुछ नहीं लगते है बस आपको 5-10 मिनट समय लगेगा। इसमें होता ये है कि जब आप किसी अकाउंट को लॉगिन कर रहे होते है तब लॉगिन करते समय हर बार आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर एक OTP जाता है। वो OTP जब डालेंगे लॉगिन तब ही होगा। बिना OTP के लॉगिन नहीं होगा। इसी को Two factor authentication या Two step verification कहते हैं।

इसे भी पढ़ें   Aarti Shri Ramayan Ji Ki Ringtone Download - Bhakti Ringtone

टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन लगाने के फायदे (Two Factor Authentication Lagane Ke Faayde)

Two Factor Authentication लगाने से फायदा ये होता है कि आपके अलावा आपके अकाउंट को कोई एक्सेस नहीं कर सकता है क्योंकि एक्सेस करते समय यानी कि अकाउंट को लॉगिन करते समय उसको आपके फोन या सिमकार्ड की जरुरत पड़ेगी। जब तक आपका सिमकार्ड उसके पास नहीं होगा तब तक कोई भी आपके अकाउंट को एक्सेस नही कर पायेगा।

सीधी बात करें तब इससे आपको फायदा ये होगा कि आपका अकाउंट सुरक्षित रहेगा और आपके अलावा आपके अकाउंट को कोई भी नहीं खोल पायेगा।

टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन लगाने के नुकसान (Two Factor Authentication Lagane Ke Nuksaan)

टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन से नुकसान होता है जब आपका फोन खो जाए यानी कि आपका मोबाइल नंबर आपके पास नहीं रहे तो ऐसी स्थिति में आपके पास OTP नहीं आ पाता है इसकी वजह से आप लॉगिन नहीं कर सकते हैं। जब तक आपका मोबाइल नंबर आपके पास है तब तक आपको कोई परेशानी नहीं होगी और आपको कोई नुकसान भी नहीं होगा। ये फीचर आपके फायदे के लिए ही बनाया गया है न कि आपके नुकसान के लिए।

तो ऐसे में आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप अपने Phone और Mobile Number को सुरक्षित रखिए ताकि आपके सारे accounts सुरक्षित रह पाएं। अब आइये जानते है कि आप अपने फेसबुक और गूगल अकाउंट में टू स्टेप वेरिफिकेशन कैसे लगा सकते हैं

फेसबुक अकाउंट में टू स्टेप वेरिफिकेशन कैसे लगायें (Facebook Account Me Two Step Verification Kaise Lagaye)

अपने फेसबुक अकाउंट में टू स्टेप वेरिफिकेशन लगाना बहुत आसान है आप 2 मिनट के अंदर में आप अपने अकाउंट में Two Factor Authentication लगा सकते है। इससे आपका अकाउंट एकदम सुरक्षित हो जायेगा। जब भी आपका अकाउंट कोई लॉगिन करना चाहेगा उसको आपके मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को डालना पड़ेगा।

आइये स्टेप बाइ स्टेप देखते है कि फेसबुक अकाउंट में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन कैसे लगाते है वो भी मात्र 2 मिनट के अंदर में।

  1. सबसे पहले आपको फेसबुक ऐप को खोल लेना है।
  2. ऊपर में आपको Three Lines पर क्लिक करना है।
  3. Scroll करके setting में चले जाइये, उसके dropdown को खोल कर Privacy Shortcuts में जाना है।
  4. उसके बाद Account Security के सेक्शन में Use Two Factor Authentication पर क्लिक करना है।
  5. Next Page में आपको Text Message को चुन लेना है और continue पर क्लिक कर देना है।
  6. इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर डालिये और Continue पर क्लिक कीजिये। (इसी मोबाइल नंबर पर OTP जायेगा)
  7. अब आप अपना फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड डालिये और continue कर दीजिये।
इसे भी पढ़ें   Canva से पैसे कैसे कमाएं (Canva Se Paise Kaise Kamaye)

बधाई हो। आपके फेसबुक अकाउंट में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन या टू स्टेप वेरिफिकेशन लग चूका है। अब जब भी आप अपने फेसबुक अकाउंट को लॉगिन करेंगे तब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा जिसको डाले बिना आपका अकाउंट लॉगिन नहीं होगा।

इससे आपका फेसबुक अकाउंट सुरक्षित रहेगा। कोई भी हैकर हैक नहीं कर पायेगा जब भी कोई लॉगिन करने जायेगा तब उसके पास OTP ही नहीं होगा। इसकी वजह से कोई भी लॉगिन नहीं कर पायेगा। आइये अब देखते है कि आप अपने गूगल अकाउंट में टू स्टेप वेरिफिकेशन या टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन कैसे लगाए

गूगल अकाउंट में टू स्टेप वेरिफिकेशन कैसे लगायें (Google Account Me Two Step Verification Kaise Lagaye)

अपने गूगल अकाउंट को भी सुरक्षित करना बहुत जरुरी है क्योंकि आपके बहुत सारे अकाउंट इससे जुड़े होते है जैसे कि Gmail, Drive और भी बहुत सारे। फेसबुक अकाउंट की तरह ही गूगल अकाउंट को भी सुरक्षित बनाना बहुत आसान है। 2 से 5 मिनट के अंदर में आप अपने Google Account में टू स्टेप वेरिफिकेशन या टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन लगा सकते है। कैसे?, आइये देखते हैं-

आप नीचे दिए गए स्टेप्स को सही से फॉलो कीजिये।

  1. सबसे पहले आपको accounts.google.com पर जाना है। (यदि अपने लॉगिन कर रखा है तब सही है, नहीं किये है तब लॉगिन कर लीजिये)
  2. आपको Security टैब में जाना है और नीचे स्क्रॉल करना है।
  3. आपको नीचे में Two Step Verification मिलेगा उसपर क्लिक कर लेना है।
  4. फिर Get Started पर क्लिक करना है।
  5. इसके बाद आपसे आपके Google Account का पासवर्ड माँगा जायेगा उसको डालकर आपको next कर देना है।
  6. अगले बार में आपको आपके फ़ोन के बारे में बताया रहेगा उसमे Continue पर क्लिक कर देना है।
  7. Next Step में आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर Send पर क्लिक करना है।
  8. आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा उसको डालकर Next पर क्लिक कर देना है।
  9. Last Step में आपको turn on पर क्लिक कर देना है।

बधाई हो दोस्तों! आपके गूगल अकाउंट में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन या टू स्टेप वेरिफिकेशन लग चूका है। अब जब भी आप Google Account को लॉगिन करेंगे तब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा जिसके डालने के बाद ही आपका अकाउंट लॉगिन हो पायेगा।

आप अपने और भी सभी अकाउंट में बहुत आसानी से Two Factor Authentication लगा सकते है। ये आपके एकाउंट्स को सुरक्षित रखने का बहुत आसान और फ्री तर्क है। आज कल ये आपको लगभग सारे ऐप में देखने को मिल जाता है ताकि आपअपने अकाउंट को सुरक्षित रख पाएं।

टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन के बारे में सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब

Two Factor Authentication kya hai और Two factor authentication meaning in hindi मैंने आपको ऊपर बता दिए है लेकिन उसके अलावा भी लोगों के इसके बारे में बहुत सारे सवाल होते है उनके जवाब आइये जानते हैं-

क्या टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन लगाने से मेरा मोबाइल सुरक्षित हो जायेगा?
इसे भी पढ़ें   मोबाइल से कंप्यूटर या लैपटॉप में फाइल ट्रांसफर कैसे करें

जी हाँ, आप जिस भी अकाउंट में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन लगाते है वो बिलकुल सुरक्षित रहता है लेकिन मोबाइल को आपको सुरक्षित रखना होगा। यदि आप अपने मोबाइल को हैक होने से बचाना चाहते हैं तब आप हमारा दूसरा आर्टिकल पढ़ सकते हैं। इसे पढ़ें:- Apna Mobile Hack Hone Se Kaise Bachaye – मोबाइल हैक होने से कैसे बचाएं

टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन और टू स्टेप वेरिफिकेशन में क्या अंतर है?

दोनों एक ही चीज है दोनों में कोई अंतर नहीं है। टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन या टू स्टेप वेरिफिकेशन दोनों का मतलब यही होता है कि आपके अकाउंट के लॉगिन करने की प्रक्रिया में 2 स्टेप बढ़ा देता है। इससे अकाउंट सुरक्षित रहता है।

2FA क्या होता है? (2FA kya hota hai)

2FA का फुलफॉर्म Two Factor Authentication होता है और आप इसे सेटअप करके अपने सारे एकाउंट्स को सुरक्षित रख सकते हैं। इस आर्टिकल में आपको ये भी बताया गया है कि आप अपने गूगल या फेसबुक अकाउंट में 2FA कैसे सेटअप कर सकते हैं। यदि आपको अपने फेसबुक और गूगल अकाउंट को सुरक्षित रखना है तब आप इसे सेटअप जरूर करें।

Two Factor Authentication लगाने के नुकसान क्या-क्या है?

आपको लॉगिन करने में थोड़ा सा समय लग सकता है क्योंकि OTP आने में समय लगता है और बिना OTP के आप लॉगिन नहीं कर पाएंगे। लेकिन हमें लगता है कि फिर भी आपको टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन लगा लेनी चाहिए क्योंकि ूटन ज्यादा भी समय नहीं लगता है और आपका अकाउंट भी सुरक्षित रहेगा।

यही थे कुछ सवाल जो बहुत ज्यादा पूछे जाते है। यदि आपका इसके अलावा कोई सवाल हो तब आप नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं और हमलोग उसका जवाब जरूर देंगे।

Conclusion

आज के डिजिटल होते युग में आपको हैकर्स से सुरक्षित रहने की जरुरत है ताकि आपको नुकसान नहीं हो। हैकर्स से सुरक्षित रहने के बहुत सारे तरीके है जिनमें से एक के बारे में हमने आपको बताया जो की बिलकुल आसान और बिलकुल फ्री है।

आप Two Factor Authentication का इस्तेमाल अपने सारे Accounts को सुरक्षित रखने के लिए जरूर करें तथा आप अपने मोबाइल को भी सुरक्षित जरूर रखिये। किसी अनजान व्यक्ति को अपना मोबाइल न थमाएं नहीं तो आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

हमने इस आर्टिकल की मदद से आपको बताया कि आप अपने अकाउंट को कैसे सुरक्षित रख सकते है। हमें उम्मीद है कि आपको ये सारी बाते समझ आ गयी होंगी। यदि आपका कोई सवाल हो तो आप कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें।

यदि आपको ये आर्टिकल ‘Two Factor Authentication क्या होता है?Two Factor Authentication Meaning In Hindi‘ पसंद आया हो तब इसे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक पर शेयर जरूर करें।

Leave a Comment