2023 के लिए 75+ बेस्ट बिज़नेस आईडिया (Best Business Ideas In Hindi With Low Investment)

क्या आप 2023 में अपना खुद का एक बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं?, यदि आपका जवाब हाँ है तब आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए क्योंकि इसमें आपको बताया गया है 75+ बेस्ट बिज़नेस आईडिया जो कि आप बिलकुल कम इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते हैं। (Best Business Ideas In Hindi With Low Investment)

Best Business Ideas In Hindi With Low Investment
Best Business Ideas In Hindi With Low Investment

दोस्तों, जैसा की हमलोगों ने देखा कि एक बीमारी या आप कह सकते हैं कोविड महामारी के चलते भारत में बहुत सारे लोगो के नौकरी चले गए इसके अलावा कई सारे बिज़नेस भी बंद हो गए लेकिन वो सारे बिज़नेस अभी भी चल रहे है जिसे 2 से 4 लोग चलाते थे। इसमें किसी को ज्यादा हानि भी नहीं होती है और कम से कम कोविड महामारी में भी खाने रहने का पैसा आ जाता है।

मैं बात कर रहा हूँ छोटे बिज़नेस की जिसे आप अपने घर पर रहकर भी चला सकते हैं इसके लिए आपको कही और जाने की जरुरत नहीं है। इसे आप बहुत कम पैसे में आसानी से शुरू कर सकते हैं। शुरू में आपको थोड़ी परेशानी होगी लेकिन धीरे धीरे आपको मन भी लगने लगेगा और आपको अच्छा इनकम भी होने लगेगा।

लघु उद्योग क्या होता है? (Small Industry Meaning In Hindi)

लघु उद्योग का मतलब है कि वैसा उद्योग जिसमे आपको कम पैसे लगें और आप आसानी से शुरू कर पाएं। लघु उद्योग को आप अपने शहर, गाँव-घर या कहीं भी शुरू कर सकते हैं। लघु उद्योग में भी लोग अपने कुछ पैसे लगाकर उससे अच्छा-खासा पैसे कमा लेते हैं। हमे आशा है कि आपको लघु उद्योग का मतलब समझ आ गया होगा।

लघु उद्योग कैसे शुरू करें? (Laghu Udyog Kaise Shuru Kare)

लघु उद्योग शुरू करने के लिए आपके पास एक आईडिया होना चाहिए और कुछ पैसे होने चाहिए। पैसे आप परिवार-रिस्तेदार कहीं से भी जुगाड़ कर सकते हैं या फिर आप चाहे तो किसी भी बैंक से लोन भी ले सकते हैं। लेकिन हमें ऐसा लगता है कि आप लोन न ही ले तो बेहतर रहेगा क्योंकि लोन एक प्रकार का झंझट होता है जिसकी चिंता आपको बनी रहेगी। इससे आप अपने बिज़नेस पर फोकस नहीं कर पाएंगे।

इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए आइये जानते है Best Business Ideas In Hindi With Low Investment. (वैसे बिज़नेस आईडिया के बारे में जो बहुत कम इन्वेस्टमेंट में शुरू किया जा सकता है।)

Best Business Ideas In Hindi With Low Investment

यहाँ पर आपको एक दो नहीं 75 से भी ज्यादा बिज़नेस आईडिया के बारे में बताये गए हैं जिसे बहुत छोटे से इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू किया जा सकता है। इनमें कुछ होगी जो आपके काम की होगी और कुछ ऐसी भी होगी जो आपको बेकार लगेगी लेकिन वो किसी और को पसंद आ जाएगी इसीलिए पूरा आईडिया एक एक करके जरूर पढ़िए।

ऑफलाइन कोचिंग बिज़नेस शुरू कीजिए (Offline Coaching Business Shuru Kare)

यदि आपको पढ़ाने में रूचि है तब आप अपना खुद का एक ऑफलाइन कोचिंग सेण्टर शुरू कर सकते हैं और बच्चों को पढ़ाकर पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट भी करने की जरुरत नहीं है आप बहुत कम पैसे में अपना खुद का कोचिंग सेण्टर शुरू कर सकते हैं।

Offline Coaching Business Idea In Hindi:- सबसे पहले आप किस-किस विषय और किस-किस कक्षा के बच्चों पढ़ाना चाहते है ये तय करना होगा। उसके बाद आपको बच्चों के उम्र के हिसाब से आपको उनके बैठने और पढ़ने की सुविधा उपलब्ध करानी पड़ेगी जैसे कि अगर बच्चे छोटे है तब उनके लिए छोटा डेस्क या फिर चौंकी और यदि बच्चें बड़े है तब उनके लिए डेस्क लगानी पड़ेगी। इसके अलावा आपको एक ब्लैकबोर्ड या व्हाइटबोर्ड की जरुरत पड़ेगी।

इसमें आपको शुरू में कम बच्चें आएंगे तब आपको कमाई कम होगी लेकिन धीरे धीरे आपके पास बच्चे भी पढ़ने आएंगे और कमाई भी अच्छी होगी। आपको अपने पढ़ाने का तरीका को सही रखना है।

ऑनलाइन कोचिंग बिज़नेस शुरू कीजिए (Online Coaching Business Shuru Kare)

आज डिजिटल होती दुनिया में ऑनलाइन कोचिंग का बिज़नेस बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है और आप भी इसके साथ जुड़कर बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाकर अपने घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए भी आपको बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट नहीं लगने वाली है। आप इसे लगभग फ्री में शुरू कर सकते हैं। अब आइये कैसे शुरू करना है इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

इसे भी पढ़ें   घर बैठे टाइपिंग करके पैसे कैसे कमाएं (Typing Karke Paise Kaise Kamaye)

Online Coaching Business Ideas In Hindi:- ऑनलाइन कोचिंग शुरू करने के बहुत सारे तरीके हैं जिनसे आप महीने के हज़ारो-लाखों रुपये कमा सकते हैं। सबसे पहला है कि आप अपना खुद का एक यूट्यूब चैनल बना सकते हैं और वहाँ पर शिक्षा संबंधी वीडियो अपलोड कर सकते हैं। दूसरा आप Unacademy जैसे लर्निंग प्लेटफॉर्म पर भी अपना अकाउंट बना सकते हैं और पढ़ाना शुरू कर सकते है। इसके अलावा आपके पास तीसरा तरीका भी है आप अपना खुद का एक लर्निंग प्लेटफॉर्म बना सकते है। इसके लिए मार्केट में बहुत सारी कंपनी है जो आपको हेल्प कर देगी।

इन्वेस्टमेंट की बात करें तो आपको यूट्यूब पर पढ़ाने के लिए एक ब्लैकबोर्ड या व्हाइटबोर्ड की जरुरत पड़ेगी और वीडियो शूट करने के लिए एक कैमरा या फिर शुरू में अपने मोबाइल से भी शूट कर सकते है। इसके अलावा आपको कोई पैसे नहीं लगेंगे। यदि आप दूसरा तरीका की ओर जाते हैं तब आपको एक डिजिटल वाइट स्क्रीन के लिए एक पैड लेना पड़ेगा जो कि 4000 से 5000 रुपये तक का आता है। तीसरा तरीका के साथ शुरू करने के लिए आपको 10 हज़ार से ज्यादा रुपये लग जाएंगे इसीलिए मैं आपको रेकमेन्ड करूँगा कि पहला या दूसरा तरीका के साथ ही शुरू करें। पहला और दूसरा में आपके पैसे बर्बाद होने का भी डर बहुत कम है।

मुर्गी फार्म शुरू कीजिए (Poultry Farming Business Ideas In Hindi)

मुर्गी फार्म का मतलब होता हैं जहाँ मुर्गी को पाला जाता है और फिर जब मुर्गी बड़ी हो जाती है तब उसे बेचकर पैसा कमाया जाता है। ये भी लघु बिज़नेस का एक अच्छा उदहारण है और इसे शुरू करने के लिए सरकार आपको पैसे भी देती है। इसमें आपको मेहनत भी उतना ज्यादा नहीं करना पड़ता है।

Poultry Farming Business Idea In Hindi:- यदि आप सरकार से पैसे लेकर शुरू करना चाहते है तब आपको सबसे पहले ब्लॉक या साइबर कैफ़े में जाकर एक फॉर्म भरना पड़ेगा उसके बाद जब पैसा आपके बैंक अकाउंट में आ जायेगा उसके बाद आप अपना बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। इसमें यदि आपके फार्म में किसी भी नुकसान के चलते यदि बिज़नेस ख़त्म हो जाता है तब आपको एक एप्लीकेशन लिखना पड़ेगा और आपका सारा लोन माफ़ हो जायेगा।

यदि सरकार की ओर से आपको सहायता राशि या लोन नहीं मिलता है तब भी आप अपने पैसे से इसे शुरू कर सकते हैं आप मुर्गी के बच्चे खरीद सकते हैं और उनके लिए दाना खरीद सकते हैं और जब आपकी मुर्गी बड़ी हो जाएगी तब उसको बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

गौशाला शुरू कीजिए (Goshala Shuru Kijiye)

दूध एक ऐसा खाने का चीज है जो आज कल लगभग सभी को चाहिए ताकि वो स्वस्थ रह सके। इसी वजह से गौशाला पैसे कमाने एक बहुत अच्छा तरीका बन चूका है। ये आप किसी भी नौकरी या काम के साथ साथ भी कर सकते हैं या आप चाहे तब सिर्फ गौशाला से ही बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।

Goshala Business Idea In Hindi:- गौशाला शुरू करने के लिए भी आपको कभी कभी सरकार या बैंक लोन देती है जिसे लेकर आप अपना गौशाला शुरू कर सकते हैं और उसके बाद गाय का दूध बेचकर पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा आपने जो लोन लिया है उसे धीरे धीरे करके कई किस्तों में भर सकते हैं।

यूटूबर बनिए और यूट्यूब वीडियो बनाइये (YouTuber Bane Aur Youtube Video Banaye)

यूट्यूब इन दिनों पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म बन गया है और बहुत सारे लोग इसके मदद से पैसे कमा रहे हैं। इसमें आपको पैसे कमाने में थोड़ा समय लगेगा लेकिन जब आपको मिलने लगेगा तब आपको मिलता ही रहेगा।

Youtuber Business Ideas In Hindi:- यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले एक यूट्यूब चैनल बना लेना है और उसके बाद आपको उसको मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं। यूट्यूब से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जिसे हमने एक अलग आर्टिकल में आपको बताया हुआ है अगर आपको यूट्यूब से पैसे कमाने के बारे में अधिक जानना है तब आप उस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं।

टी-शर्ट प्रिंटिंग बिज़नेस शुरू कीजिए (Start T-shirt Printing Business)

आज कल आपने लोगों को चमकदार या फिर कुछ लिखा हुआ टीशर्ट पहने जरूर देखा होगा। इन दिनों ये बहुत ट्रेंड में है और इससे आप एक अच्छा बिज़नेस भी शुरू कर सकते हैं। कैसे कर सकते हैं? आइये जानते है-

इसे भी पढ़ें   Sri guru charan saroj raj Ringtone Download - Best Bhakti Ringtone

T-Shirt Printing Business Idea In Hindi:- टी-शर्ट प्रिंटिंग एक बहुत अच्छा बिज़नेस आईडिया है लेकिन इसमें आपको लाखों रुपये लगाने के पड़ते हैं लेकिन आप इसे भी कम पैसे में स्टार्ट कर सकते हैं। या तो आप किसी टीशर्ट प्रिंटिंग वाले से पार्टनरशिप कर सकते हैं या फिर आप शुरू में टीशर्ट दूसरे से प्रिंट करवाकर उसे बच सकते हैं।

इसके बाद जब आपके पास पैसे हो जायें तब आप टीशर्ट प्रिंटिंग का मशीनें लें सकते हैं और इससे आप अच्छे अच्छे टीशर्ट प्रिंट करके बेच सकते हैं या फिर प्रिंटिंग ऑन डिमांड बिज़नेस भी कर सकते हैं।

किताबें लिखकर पैसे कमाइए (Books Likhkar Paise Kamaiye)

यदि आपको किसी विषय वस्तु के बारे में बहुत अच्छी जानकारी है और आपको लिखना पसंद है तब आप उस विषय-वस्तु के बारे में किताब लिखकर पैसे कमा सकते हैं।

Book Likhkar Paise Kaise Kamaye:- किताबें दो प्रकार की होती हैं एक होती हैं ऑफलाइन बुक जिसे हमलोग बाजार से खरीदते हैं और दूसरी होती हैं डिजिटल बुक जिसे हमलोग ई-बुक (EBook) भी बोलते हैं। ऑफलाइन किताबें जो बाजार में मिलती है उसके लिए आपको सबसे पहले किसी पब्लिकेशन से संपर्क करना पड़ेगा लेकिन ई-बुक को आप खुद से लिख सकते हैं और खुद से ऑनलाइन बेच भी सकते हैं।

इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर बनिए और पैसे कमाइए (Instagram Influencer Bane Aur Paise Kamaye)

बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर बनकर लाखों रुपये कमा रहे हैं। इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर बनने में आपको समय लगेगा बार आप बन गए उसके बाद आपको बहुत मजा आने वाला है।

इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर बनकर पैसे कैसे कमाएं?:- इसके लिए आपके इंस्टाग्राम पर कम से कम 10k followers होने चाहिए और जब आपके 10k followers हैं तब आप किसी डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी या फिर इन्फ्लुएंसर मैनेजमेंट एजेंसी से संपर्क कर सकते हैं। कंपनी आपको स्पोंसरशिप देगी इससे आप पैसे कमा सकते हैं।

इसमें आपके जैसे जैसे followers बढ़ेंगे वैसे वैसे आपकी earning भी बढ़ेगी इसीलिए आप अपने followers का ध्यान जरूर रखें। अपने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसा पोस्ट न डालें जो आपके niche में नहीं हो। इससे आपके followers घट सकते हैं। यदि आप स्पोंसरशिप या इंस्टाग्राम फॉलोवर्स बढ़ाने के बारे में अधिक जानना चाहते हैं तब नीचे दिया गया आर्टिकल जरूर पढ़ें।

ब्लॉगिंग सीखिए और लाखो रुपये कमाइए (Blogging Sikhe Aur Laakho Rupaye Kamaye)

ब्लॉगिंग इन दिनों घर बैठे इंटरनेट से पैसा कमाने का बहुत अच्छा तरीका बन चूका है। इसे आप बिलकुल फ्री में शुरू कर सकते हैं। फ्री में प्रोफेशनल ब्लॉग कैसे बनायें इसके बारे में मैंने आर्टिकल लिख रखा है आप उसे जरूर पढ़ें।

Blogging Business Ideas In Hindi:- वैसे तो आप अपना ब्लॉग बिलकुल फ्री में BlogSpot की मदद से शुरू कर सकते हैं लेकिन मैं आपको सलाह दूंगा कि कम से कम एक डोमेन ले लें। डोमेन बिलकुल सस्ता 500-1000 रुपये में मिल जाता है। इसके अलावा यदि आप होस्टिंग खरीद सकते हैं तब और अच्छी बात है आप एक वर्डप्रेस ब्लॉग शुरू कर सकते हैं।

यदि आप ब्लॉगिंग शुरू करते हैं तब आपको पैसे कमाने में थोड़ा समय लगेगा जो कि 6 महीने या उससे कम या उससे ज्यादा भी हो सकता है। आप Google Adsense की मदद से अपने ब्लॉग से बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं और इसके अलावा भी ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जिसकी बात मैंने नीचे दिए गए आर्टिकल में की है। आप उसे जरूर पढ़ें ताकि आप सारे तरीके जान पाएं।

मोबाइल रिचार्ज की दूकान शुरू कीजिए (Mobile Recharge Business Idea In Hindi)

नाश्ता कराने की दूकान शुरू कीजिए (Breakfast Krane Ki Dukaan Shuru Kijiye)

डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी शुरू कीजिए (Digital Marketing Agency Shuru Kijiye)

ड्रॉपशिप्पिंग बिज़नेस स्टार्ट कीजिये (Dropshipping Business Start Kijiye)

बैग बनाने का बिज़नेस शुरू कीजिए (Bag Making Business Ideas In Hindi)

सैलून शुरू कीजिए (Salon Start Kijiye)

एसईओ की मदद से पैसे कमाइए (SEO Ki Madad Se Paise Kamaiye)

पॉडकास्टिंग स्टार्ट कीजिए (Podcasting Ki Madad Se Paise Kamaiye)

कंटेंट राइटिंग की मदद से पैसे कमाइए (Content Writing Se Paise Kamaiye)

मछली पालन का बिज़नेस शुरू कीजिए (Fish farming Business Idea In Hindi)

फल बेचने का बिज़नेस शुरू करें (Fruit Selling Business Shuru Kijiye)

चाय की दूकान शुरू कीजिए (Tea Stall Business Ideas In Hindi)

जूस की दूकान खोलिए (Fruits Juice Ki Dukaan Kholiye)

श्रृंगार की दूकान स्टार्ट कीजिए (Cosmetic Shop Start Kijiye)

वेडिंग प्लानर बनिए (Wedding Planning Business Idea In Hindi)

कपड़े की सिलाई करके पैसे कमाईये (Tailoring Business Idea In Hindi)

किताबों की दूकान शुरू कीजिए (Book Selling Business Idea In Hindi)

रिसेल्लिंग का बिज़नेस शुरू करें (Reselling Ka Business Shuru Kare)

ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग सीखिए और लाखों कमाइए (Graphics Designing Sikhiye Aur Laakho Kamaiye)

वीडियो एडिटिंग करके पैसे कमाइए (Video Editing Karke Paise Kamaiye)

वेबसाइट डिजाइनिंग सीखिए और पैसे कमाइए (Website Designing Sikhiye Aur Paise Kamaiye)

ऐप डेवलपमेंट सीखिए और पैसे कमाइए (App Development Sikhiye Aur Paise Kamaiye)

एफिलिएट मार्केटिंग बिज़नेस शुरू कीजिए (Affiliate Marketing Business Shuru Kijiye)

एफिलिएट मार्केटिंग भी इन दिनों पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा तरीका बन चूका है और आप इससे घर बैठे बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं लेकिन आइये उनमे कुछ तरीके आपको बता देता हूँ।

इसे भी पढ़ें   Bhor Bhai Din Chad Gaya Meri Ambe Ringtone Download - Bhakti Ringtone

Affiliate Marketing Business Ideas In Hindi:- एफिलिएट मार्केटिंग में आपको किसी भी प्रोडक्ट को एक लिंक के जरिये सेल करवाना होता है और उसके बदले आपको कमिशन मिलता है इसे हीं एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले एक एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना पड़ेगा और उसके बाद आपको किसी भी तरह उनके लिंक को promote करना पड़ेगा और आपके लिंक से जो भी सेल होगा उसका आपको कमिशन मिलेगा।

आप किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम द्वारा दिए गए लिंक को यूट्यूब पर वीडियो बनाकर, अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखकर या फिर और भी कई तरीके हैं जिसके मदद promote कर सकते हैं। यदि आप इसके बारे में अधिक जानना चाहते है तब आप हमारा एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और कैसे करें वाला आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

साइबर कैफे शुरू कीजिए (Cyber cafe Business Ideas In Hindi)

डिजिटल होती दुनिया में आजकल मोबाइल और इंटरनेट तो हर किसी के पास है लेकिन कुछ ऐसे लोग भी है खासकर बुज़ुर्ग लोग जिन्हें कुछ भी काम के लिए साइबर कैफ़े की जरुरत पड़ती रहती है। इस स्थिति में यदि आप एक साइबर कैफ़े खोल लेते हैं तब उनको भी सुविधा हो जाएगी और आपका भी एक बिज़नेस बन जायेगा।

Cyber Cafe Business Idea In Hindi:- इसके लिए आपको एक कंप्यूटर या लैपटॉप की जरुरत पड़ती है। आपके पास पहले से है तब अच्छी बात है नहीं तो आप आसान से किस्तों पर एक लैपटॉप खरीद सकते हैं और अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकते हैं। फिर आपको धीरे धीरे सारी चीजों पर ध्यान देना है जैसे कि CSC ले लेना है ताकि आप सही से अपने कस्टमर को सुविधा प्रदान कर सकें।

इसके अलावा आपको इंटरनेट की जरुरत पड़ेगी जो कि आज कल हर जगह और हर किसी के पास है। इसके अलावा आपको किसी भी चीज की जरुरत नहीं पड़ेगी। यदि आप चाहे तब आप अपने घर पर भी साइबर कैफ़े शुरू कर सकते हैं या फिर आपको घर पर शुरू करने की सुविधा नहीं हो तो एक रूम भी रेंट (भाड़ा) पर ले सकते हैं।

Conclusion: Best Business Ideas In Hindi

यही है दोस्तों सारे बिज़नेस आईडिया जिसे आप बहुत कम पैसे में शुरू कर सकते हैं और अपने मेहनत के हिसाब से आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं। इसमें कुछ बिज़नेस आईडिया ऐसे हैं जिसे आप अपने घर बैठे शुरू कर सकते हैं और कुछ आईडिया ऐसे हैं जिसके लिए कंप्यूटर, लैपटॉप या स्मार्टफोन चाहिए होगा। इसके अलावा कुछ तरीके ऐसे भी हैं जिसके लिए आपको अपने घर से निकलने की भी जरुरत नहीं हैं। ये सारे बिज़नेस आईडिया आपको बहुत कम पैसे में शुरू जो जायेंगे और आपको कुछ समय बाद बहुत सारे पैसे भी देंगे। आप इनमें किसी भी बिज़नेस आईडिया पर काम कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

हमें आशा है कि अब आपको आईडिया हो गया होगा कि किस किस तरह बिज़नेस को कम इन्वेस्टमेंट में शुरू किया जा सकता है। यदि आपको ये आर्टिकल ‘2023 के लिए 75+ बेस्ट बिज़नेस आईडिया (Best Business Ideas In Hindi With Low Investment)’ पसंद आया हो तब इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिये और यदि आपका कोई सवाल हो तब आप नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।

Leave a Comment