दोस्तों, हमलोगों में से लगभग सबको मन होता है कि एक बार ताजमहल, लाल किला या फिर कोई और भी पॉपुलर जगह पर जाकर फोटो खिचवाएं। कभी कभी कुछ स्थितियां या परिस्थितियाँ सामने आ जाती है जिसके वजह से हमलोग वहाँ जा नहीं पाते हैं। देखिये, हमारे पास भी उतना औकात नहीं है कि आपको ताजमहल और लाल किला देखने के लिए भेज दूँ लेकिन एक ऐसा तरीका तो बता ही सकता हूँ जिसके मदद से आप ताजमहल, लाल किला या फिर किसी भी स्थान से साथ अपना एक खूबसूरत फोटो बना सकते हैं।
🟠 Start Investing In Stock Market To Grow Your Money ➡ Start Investing For Free
आज मैं आपको स्टेप बाई स्टेप बताने वाला हूँ और करके भी दिखाने वाला हूँ कि आप अपने फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदल सकते है। आप अपने फोटो के बैकग्राउंड में कुछ भी लगा सकते है।
सबसे पहले आपको Remove.bg पर जाकर बैकग्राउंड हटा लें।
Remove.bg एक बहुत पॉपुलर वेबसाइट से जहाँ पर आप अपने किसी भी फोटो का बैकग्राउंड रिमूव कर सकते है। इस वेबसाइट पर फोटो से बैकग्राउंड हटाना बहुत आसान है और बिलकुल फ्री है। इस वेबसाइट पर प्रीमियम प्लान भी पैसे देकर खरीद सकते है लेकिन मैं आपको recommend बिलकुल भी नहीं करूंगा। आप फ्री वाले से ही काम चला सकते हैं प्रीमियम लेने की कोई जरुरत नहीं है। आइये देखते है इसका इस्तेमाल कैसे करना है-
किसी भी फोटो का बैकग्राउंड रिमूव करने के लिए आप नीचे दिए गए 6 स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। ये करना बिलकुल फ्री है और बहुत आसान भी है।
- सबसे पहले आपको अपने browser में जाकर remove.bg की वेबसाइट को खोलना है।
- Upload Image पर क्लिक करना है।
- आपको अपना Image select कर लेना है जिसका आप बैकग्राउंड रिमूव करना चाहते हैं।
- Image choose कर लेने के बाद आपको ऊपर में Done पर क्लिक करना है।
- बधाई हो!, आपके Image का बैकग्राउंड हट चूका है।
- अब आप Download पर क्लिक करके Image को डाउनलोड कर सकते हैं।
First Step – Photo Ka Background remove Kaise Kare Second Step – Photo Ka Background remove Kaise Kare Third Step – Photo Ka Background remove Kaise Kare Fourth Step – Photo Ka Background remove Kaise Kare Fifth Step – Photo Ka Background remove Kaise Kare Sixth Step – Photo Ka Background remove Kaise Kare
जैसा की आपने ऊपर में देखा कि किसी भी इमेज या फोटो का बैकग्राउंड रिमूव करना कितना आसान है। आइये अब देखते है कि फोटो में दूसरा बैकग्राउंड कैसे लगाना है।
किसी फोटो एडिटर की मदद से दूसरा बैकग्राउंड लगा लें।
किसी भी फोटो के बैकग्राउंड में दूसरा इमेज लगाना भी बहुत आसान है। इसमें आपको ज्यादा से ज्यादा 2 मिनट लगेंगे या उससे भी कम लगेंगे। आइये जल्दी से देखते है कि कैसे करना है-
🟠 Start Investing In Stock Market To Grow Your Money ➡ Start Investing For Free
- सबसे पहले आपको Google Play Store से Picsart Photo Editor App को डाउनलोड कर लेना है और open कर लेना है।
- आपको नीचे में ‘+’ बटन पे क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको Edit A Photo पर क्लिक कर लेना है।
- उसके बाद आपको एक फोटो choose कर लेना है जो आप बैकग्राउंड में लगाना चाहते हैं।
- आपने जो भी बैकग्राउंड इमेज चुना है उसको आप चाहे तो एडिट कर सकते है।
- उसके बाद आपको Add Photo पर क्लिक करना है।
- आपको वो वाला फोटो को choose कर लेना है जिसका आपने बैकग्राउंड को हटाया या रिमूव किया था।
- ऊपर में Add पर क्लिक कर दीजिये।
- उसके बाद आपको इमेज को सेट कर लेना है जिधर भी आप लगाना चाहते हों और ऊपर Tick mark पर क्लिक कर लेना है।
- अब ऊपर में आपको download button दिख रहा होगा उसपर आपको क्लिक कर लेना है।
- Save As JPG पर क्लिक कर दीजिये।
- उसके बाद आप Save पर क्लिक कर दीजिये।
First Step – Photo Ka Background Change Kaise Kare Second Step – Photo Ka Background Change Kaise Kare Third Step – Photo Ka Background Change Kaise Kare Fourth Step – Photo Ka Background Change Kaise Kare Fifth Step – Photo Ka Background Change Kaise Kare Sixth Step – Photo Ka Background Change Kaise Kare Seventh Step – Photo Ka Background Change Kaise Kare Eighth Step – Photo Ka Background Change Kaise Kare Nineth Step – Photo Ka Background Change Kaise Kare 10th Step – Photo Ka Background Change Kaise Kare 11th Step – Photo Ka Background Change Kaise Kare 12th Step – Photo Ka Background Change Kaise Kare
बधाई हो!, आपके फोटो का बैकग्राउंड सफलतापूर्वक चेंज हो चूका है। आप ऐसे ही जितना चाहे उतना फोटो का बैकग्राउंड बदल सकते है। ये तरीका बिलकुल फ्री है और बिलकुल आसान है। आइये अब कुछ अलग अलग सवालों को देख लेते है जो लोगो के मन में होते है और आपके मन में भी हो सकते हैं।
बैकग्राउंड चेंज करने वाला ऐप (Background Change Karne Wala App)
आप में से बहुत सारे लोगों के मन में ये सवाल होगा कि Background Change Karne Wala App Kaun Kaun Hai और इसका सीधा जवाब है कि Google PlayStore पर बहुत सारे Apps है जिनसे आप Background Change कर सकते है। लेकिन आप इस बात का भी ध्यान रखियेगा कि उनमें बहुत सारे Apps सिर्फ और सिर्फ प्रचार से भरे होते है इसीलिए मैं कोई भी Background Changer App रिकमेंड नहीं करता हूँ।
यदि आप पैसे खर्च करना चाहते है तब आप Canva या Crello को यूज़ कर सकते है। ये बहुत अच्छे Graphics Designing Tool है और इनके Android और Ios App भी आते हैं उनका प्रयोग करिये। इनके Pro Version में Background Remover का option आता है जिसके लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं।
- Canva क्या है, Canva को कैसे इस्तेमाल करते है – Canva Review In Hindi
- Crello क्या है (Best Free Graphics Designing Tool) – Crello Review In Hindi
Conclusion
हमें उम्मीद है दोस्तों कि आपको समझ आ गया होगा कि किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करते हैं। यदि आपको अभी भी कोई परेशानी आ रही हो तब आप हमसे नीचे comment section में पूछ सकते हैं। ऐसे और बहुत सारे आने वाले आर्टिकल की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए Tech Nishant Telegram Group में अवश्य जुड़ें।
यदि आपको ये आर्टिकल ‘फोटो का बैकग्राउंड चेंज कैसे करें (Photo Ka Background Change Kaise Kare)’ पसंद आया हो तब इसे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक और whatsapp पर जरूर शेयर करें।
🟠 Start Investing In Stock Market To Grow Your Money ➡ Start Investing For Free
This is a great blog post. I have been looking for a way to change my photo background and this is the perfect solution. Thanks for sharing!
This is a great blog post. I have been looking for a way to change my photo background and this is the perfect solution. Thanks for sharing!
This is a great blog post. I have been looking for a way to change my photo background and this is the perfect solution. Thanks for sharing!
छा गए गुरु
Thanks Bhai