घर बैठे जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें (Zero Balance Account Online In 5 Minutes)

आज डिजिटल होती दुनिया में आपको बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए बैंक में घंटों भीड़-भाड़ में नंबर लगे रहने की कोई जरुरत नहीं है। बहुत सारे ऐसे बैंक है जिनमे आप घर बैठे बहुत आसानी से अपना बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं। इसके लिए आपको कभी भी बैंक जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। आप हर काम हर बैठे कर सकते है। आपका डेबिट कार्ड आपके घर पर पहुँचा दिया जायेगा और इसके अलावा भी सारे काम अपने मोबाइल में ऐप की मदद से कर सकते हैं।

इस आर्टिकल में मैं आपको एक ऐसे ही ऐप के बारे में बताने वाला हूँ। ऐप का नाम है jupiter money. जुपिटर मनी मेरे नजर में सबसे अच्छा ऐप है जिसके मदद से आप अपना जीरो बैलेंस अकाउंट घर बैठे बहुत आसानी से खोल सकते हैं। आइये इस ऐप के बारे में सबकुछ जानते हैं और ये भी जानेंगे कि आप इसमें अपना जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खुलवा सकते है। (Zero balance account online in only 5 minutes)

Jupiter Money क्या है?

जुपिटर मनी एक एप्लीकेशन है जिसके मदद से आप अपने घर बैठे 5 मिनटों में अपना जीरो बैलेंस अकाउंट ऑनलाइन खोल सकते है। इस ऐप का इंटरफ़ेस बहुत अच्छा है और बहुत सिंपल है। कोई भी व्यक्ति इस ऐप को बहुत आसानी से इस्तेमाल कर सकता है।

जुपिटर मनी ऐप अच्छा होने के साथ साथ बिलकुल फ्री भी है जो इसे खास बनाता है। आप इसे जिंदगी भर बिलकुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ-साथ कई और भी फीचर्स हैं जो इसे खास बनाते हैं। आइये सारे फीचर्स की बात एक-एक करके करते हैं।

इसे भी पढ़ें   Canva क्या है, Canva को कैसे इस्तेमाल करते है - Canva Review In Hindi

Jupiter Money App के फीचर्स

Jupiter Money एक डिजिटल बैंकिंग ऐप है और इसके साथ-साथ आपको इसमें बहुत सारे फीचर्स भी मिल जातें है। आइये उनके बारे में जानते हैं-

  1. फ्री डेबिट/एटीएम कार्ड (Free Debit Card):- जुपिटर मनी पर अकाउंट खोलते ही आपको एक फ्री डेबिट या एटीएम कार्ड मिल जाता है। अकाउंट खोलने के तुरंत बाद आपको वर्चुअल डेबिट कार्ड मिलता है और कुछ दिनों के बाद फिजिकल डेबिट कार्ड भी आपके घर पर पहुँचा दिया जाता है।

इसे पढ़िए:- डेबिट कार्ड क्या होता है और कैसे पायें : पूरी जानकारी

  1. UPI :- Jupiter money पर ऑनलाइन बैंक अकाउंट के साथ-साथ फ्री UPI की सेवा भी मिलती है जिसकी मदद से आप अपने बैंक अकाउंट से पैसे दूसरे के बैंक अकाउंट में UPI की मदद से भेज सकते हैं। इसके अलावा आप ऑफलाइन स्टोर पर भी QR स्कैन करके पेमेंट भेज सकते हैं।
  1. कैशबैक (Cashbacks/Rewards):- जुपिटर मनी UPI से जब भी आप किसी ऑनलाइन स्टोर जैसे Flipkart या Amazon पर शॉपिंग करते हैं तब आपको कैशबैक के रूप में 1% मिलता है। इसे आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके अलावा जब आप ऑफलाइन स्टोर पर जुपिटर मनी का डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तब उसमे भी आपको 1% कैशबैक मिलता है।
  2. Spends Tracking:- स्पेंड ट्रैकिंग फीचर्स की मदद से आप ये पता लगा सकते हैं कि आप अपने पैसे में से कितना खाने में लगाए, कितने के सामान खरीदे और कितना दान दिए। इसके अलावा भी इसमें बहुत सारे ऑप्शन है जो आपको ऐप इस्तेमाल करते करते समझ आ जायेगा।
  3. बैंक अकाउंट बैलेंस चेक (Bank Account Balance Check):- ऐप में एक फीचर है जिसके मदद से आप अपने पैन कार्ड से लिंक सारे बैंक अकाउंट के बैलेंस जाए घर बैठे चेक कर सकते हैं।
  4. कोई अप्रत्यक्ष शुल्क नहीं (No hidden charges):- जुपिटर मनी ऐप पर आपको किसी भी प्रकार का कोई अप्रत्यक्ष शुल्क नहीं लिया जाता है जो कि बहुत अच्छी बात है।
इसे भी पढ़ें   Canva से पैसे कैसे कमाएं (Canva Se Paise Kaise Kamaye)

यही जुपिटर मनी ऐप के अच्छे अच्छे फीचर्स है और इसके अलावा भी बहुत सारे फीचर्स है जो आपको ऐप इस्तेमाल करने पर पता चल जायेगा। आइये अब आगे बढ़ते हैं 🙂

क्या हमें जुपिटर मनी पर जीरो बैलेंस अकाउंट खोलना चाहिए?

जी हाँ, ये बिलकुल सुरक्षित है। जुपिटर मनी फेडरल बैंक के साथ मिलकर ये अकाउंट खोलता है और Visa का डेबिट कार्ड देता है। Federal Bank एक भरोसेमंद बैंक है और Visa भी डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड देने वाली बहुत बड़ी और पॉपुलर कंपनी है।

Federal Bank कैसा और कहाँ का बैंक है?

फेडेरल बैंक प्राइवेट सेक्टर का एक अच्छा और बड़ा बैंक है। इसका हेडक्वार्टर भारत के केरल राज्य में स्थित है। इसकी स्थापना 2 दिसंबर 1949 को हुई थी। इस बैंक के 1291 से ज्यादा ब्रांच है। ये एक भरोसेमंद बैंक है और इसके करोड़ो ग्राहक हैं।

Visa कैसी कंपनी है और कैसी सेवाएं देती है?

Visa एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी है। इसका हेडक्वॉर्टर कैलिफ़ोर्निया अमेरिका में है। इसकी स्थापना सितम्बर 1958 में हुई थी। ये सभी तरह के कार्ड प्रदान करती है जैसे क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड। ये भरोसेमंद कंपनी है और बहुत सारे बैंक इसके कार्ड अपने ग्राहक को प्रदान करते हैं।

Jupiter Money कैसी कंपनी है और कहाँ की है?

मैं जुपिटर मनी को तीन-चार महीनें से इस्तेमाल कर रहा हूँ और हमें ये काफी पसंद आया। ये भी भारत की ही कंपनी है और इसके फाउंडर यानी कि संस्थापक जीतेन्द्र गुप्ता जी हैं।

जुपिटर मनी जीरो बैलेंस अकाउंट से जुड़ी सभी कंपनियां (Visa, Federal Bank और Jupiter Money) तीनों भरोसेमंद कंपनी है और लाखों-करोड़ो लोग इसके ग्राहक है। इस कारण से आप इनपर भरोसा कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें   Hmm Meaning in Hindi - Hmm Meaning in Chat (Hmm का मतलब)

मैं भी पिछले कई महीनों से इस जीरो बैलेंस अकाउंट का इस्तेमाल कर रहा हूँ और हमें खुशी है कि वास्तविक में ये सारी कंपनी बहुत अच्छी सुविधा दे पा रहे है इसीलिए मैं आपको भी recommend कर रहा हूँ।

जुपिटर मनी पर ऑनलाइन जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें?

अब हमलोग जुपिटर मनी और उनके जीरो बैलेंस अकाउंट के बारे में लगभग सबकुछ जान चुके है अब आइये देखते हैं कि आप जुपिटर मनी ऐप पर अपना ऑनलाइन जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोल सकते हैं-]

स्टेप 1:- नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अपने डिटेल्स भरिए

ऊपर दिए गए Open Zero Balance Account Online बटन पर क्लिक करते ही आपके ब्राउज़र में एक फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आपको अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पिनकोड डाल देना है। डिटेल्स डालने के बाद start now पर क्लिक कर लेना है।

स्टेप 2:- जुपिटर मनी ऐप डाउनलोड करें

Start Now पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल में Play Store खुल जायेगा। आपको वहाँ से जुपिटर मनी ऐप को इनस्टॉल कर लेना है।

Conclusion: Zero Balance Account Kaise Khole Online

Jupiter money एक बहुत बढ़िया और भरोसेमंद ऐप है जिसके मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकते हैं। इस बैंक अकाउंट के साथ आपको सारी सुविधा मिलेगी और उसके साथ-साथ आपको एक फ्री डेबिट कार्ड भी मिलेगा। इसके अलावा इस बैंक अकाउंट से जब भी आप पेमेंट करेंगे तब आपको कैशबैक भी मिलते हैं।

हमें आशा है कि आपको ये आर्टिकल ‘घर बैठे जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें (Zero Balance Account Online In 5 Minutes)’ पसंद आया होगा और इसे पढ़कर आप अपना जीरो बैलेंस अकाउंट बिलकुल फ्री में ऑनलाइन खोल पाएंगे। यदि आपको कोई समस्या होती है तब आप नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर पूछिए हमलोग उसका जवाब आपको जरूर देंगे।

Leave a Comment