WordPress Developer कैसे बनें : Learn WordPress Development For Free

जैसा की आपको पता है दुनिया अब धीरे धीरे डिजिटल होता जा रहा है सारे Offline Businesses अब धीरे धीरे Online Business में Shift हो रहे है। तो ऐसे में बैठे रहकर बेरोजगारी झेलने से अच्छा ये है कि कोई Skill सीखें और उसका फायदा उठाये, पैसे कमाएं।

यदि आप इस डिजिटल क्रांति में भी कुछ नहीं कर पाएं तब आपको बहुत अफसोस होगा इसलिए कुछ कुछ सीखें और उसको Implement करके उसका Result देखें और यदि आपको लगता है कि हाँ ये काम मेरे से हो सकता है तब अपने Skill का फायदा भी उठायें।

WordPress Developer Kaise Bane
WordPress Developer Kaise Bane

किसी भी Business को Offline से Online लाने की बात की जाए तो उसमें सबसे पहले एक Website आता है। जहाँ पर आप किसी दुकान या कंपनी के Services को दिखा सकते है और इसके अलावा वो दुकान या कंपनी लोगो के लिए कैसे मददगार है ये भी बताना होता है।

इस आर्टिकल में आज आप जानेंगे कि Website कैसे बनते है और आप Website बनाने वाले कैसे बन सकते है। यानी कि आप एक WordPress Developer कैसे बन सकते है?

अब आपके मन में एक और सवाल आ रहा होगा कि ये WordPress क्या है और आखिर WordPress Developer ही क्यों? क्या WordPress को छोड़ कर और कुछ नहीं है?

इन सारे सवालो का जवाब आपको इस आर्टिकल के पूरा पढ़ने के बाद आपको मिल जायेगा। आपको WordPress Development से related कोई सवाल नहीं रहेगा इसलिए यदि आपको सबकुछ जानना है तब आप इस आर्टिकल को जरूर पढ़िए। आइये सारी चीजें एक एक करके जानते है –

WordPress क्या है?

WordPress एक बहुत Popular और मस्त Content Management System है जो कि बहुत सारे पॉपुलर Bloggers और Companies के साथ साथ दुनिया के लगभग 60 प्रतिशत websites द्वारा प्रयोग किया जाता है। WordPress की मदद से किसी भी प्रकार का Website या Blog बनाया जा सकता है।

WordPress ही क्यों?

WordPress ही क्यों use करना है इसके बहुत सारे कारण है उनमें से कुछ मैं आपको बता देता हूँ बाकी जब आप WordPress use करने लगेंगे तब आपको समझ आ जायेगा।

  1. WordPress बिलकुल फ्री है।
  2. यह सबसे ज्यादा Use होने वाला CMS है।
  3. WordPress के लिए आपको किसी तरह की Coding की कोई जरूरत नहीं है।
  4. किसी भी Feature को Plugin की मदद से डाल सकते है।
  5. बहुत सारे Popular Bloggers और Companies भी WordPress use करने लगी है।
  6. WordPress Development सीखने में भी आपको बहुत ज्यादा समय नहीं लगेगा आप एक सप्ताह के अंदर सीख सकते है।
  7. WordPress Development सिखने के लिए बहुत सारे Free Resources उपलब्ध है।
इसे भी पढ़ें   ऑनलाइन वीडियो एडिटिंग कैसे करें (Best Free Online Video Editor 2023)

इसके अलावा भी WordPress use करने के बहुत सारे कारण है लेकिन इतना जानना आपके लिए बहुत जरूरी है। इसके अलावा जो भी होगा वो आपको धीरे धीरे use करते करते समझ आ जायेगा।

क्या WordPress को छोड़कर कोई CMS नहीं है?

ऐसा बिलकुल नहीं है कि इसके अलावा कोई Content Management System ही नहीं है। बहुत सारे CMS उपलब्ध है या फिर आप अपना खुद का भी CMS बना या बनवा सकते है। मैं WordPress को Recommend इसलिए करता हूँ क्यूंकि ये Popular, Free और बिल्कुल Easy To Use है।

क्या WordPress Future में Paid हो सकता है?

जहाँ तक मेरी समझ है WordPress Paid कभी नहीं होने जा रहा है क्योंकि ये बिलकुल Open Source है। Open Source का मतलब होता है कि ये बिलकुल किसी के लिए भी उपलब्ध है इसे कोई भी download कर अपने computer में रख सकता है।

अब आप खुद सोच कर देख लीजिये अब आपने download कर लिए तब थोड़ी न कोई आपके घर पर आकर उसको delete करेगा या करवाएगा।

WordPress Developer कैसे बनें?

WordPress Developer बनने के लिए आपको पूरा WordPress Development सीखना पड़ेगा। आपको सारी चीजों को Practical अप्लाई करके देखना पड़ेगा। आपको अपने लिए कुछ Projects करने पड़ेंगे। इतना करने के बाद आपको Projects मिलेगा या फिर आप एक WordPress Developer का Job कर सकते है।

WordPress Development कैसे सीखें – WordPress सीखने के लिए आप WordPress Tutorial वाले Youtube channel को subscribe कर सकते है और वहाँ आप प्रतिदिन एक या दो वीडियो देखकर उसको Implement करके देखें।

इसे भी पढ़ें   मूवी डाउनलोड कैसे करें (Movie Download Kaise Karen)

इसके अलावा आप Udemy से कोई एक Step By Step WordPress Development का Course खरीद सकते है और वहाँ से भी सिख सकते है।

WordPress की Projects कैसे मिलेगी – WordPress Projects पाने के लिए आपको सबसे पहले WordPress Development सीख लेना है और उसके बाद 2 3 Projects करके आपको एक Portfolio बना लेना है। फिर आप Freelancing करके बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है। यदि आपको 2 3 Clients भी नहीं मिल पा रहे है तब आप अपना खुद का तीन चार websites डिज़ाइन कर लीजिये या फिर किसी के लिए Free में काम करके अपना Portfolio बना सकते है।

WordPress Developer की Job कैसे मिलेगी – WordPress Developer का जॉब करने के लिए आपको सबसे पहले किसी Company का internship program से जुड़ना पड़ सकता है यदि आपके पास Resume नहीं है तो। यदि आपने कुछ projects किये हुए है तब आप अपना खुद का Portfolio या Resume बनाकर Company को दिखा सकते है इससे आपको एक WordPress Developer कोई Job मिल जायेगा।

WordPress Development और WordPress Developer से संबंधित FAQ

WordPress Development से संबंधित आपके सारे doubts समाप्त हो गया होगा लेकिन यदि आपको अभी भी कोई doubt है तब निचे दिए गए FAQ को पढ़िए। ये सारे सवाल Quora पर WordPress Developer के बारे में सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल है। आइये इनके जवाब जानते है –

WordPress Developer बनने के फायदे क्या क्या है?

WordPress development सीखकर आप किसी भी कंपनी में WordPress developer का जॉब कर सकते है या फिर आप freelancing के जरिये भी पैसे कमा सकते है। इसके अलावा आप अपना खुद का भी वेबसाइट या ब्लॉग बना सकते है या फिर दुसरो को WordPress के बारे में पढ़ा सकते है।

क्या वर्ष 2023 तक WordPress समाप्त हो जायेगा?

बिलकुल नहीं, WordPress एक open source CMS है ये न ही कभी Paid होगा और न कभी समाप्त होगा। ये किसी से भी छिपा नहीं है इसे कोई भी डाउनलोड करके अपने कंप्यूटर में वर्षो तक रख सकता है।

क्या हम WordPress का प्रयोग करके किसी भी तरह का वेबसाइट बना सकते है?

हाँ, वर्डप्रेस का प्रयोग करके लगभग किसी भी तरह का वेबसाइट बनाया जा सकता है सिर्फ आपको ये ध्यान में रखना पड़ेगा कि किस फीचर को add करने के लिए कौन सा plugin का प्रयोग होता है।

इसे भी पढ़ें   Aarati kije hanuman lala ki Ringtone - bhakti Hindi Ringtone Download
क्या वर्डप्रेस का प्रयोग करके वेबसाइट और ब्लॉग दोनों बनाया जा सकता है?

जी हाँ, आप वर्डप्रेस का प्रयोग करके वेबसाइट या ब्लॉग आप जो भी चाहे बना सकते है। आप वेबसाइट भी बना सकते है, ब्लॉग भी बना सकते है और आप दोनों एक साथ भी बना सकते है। वर्डप्रेस वेबसाइट और ब्लॉग दोनों बनाने के लिए एक पॉपुलर प्लेटफार्म है।

WordPress Development कैसे सीखें?

वर्डप्रेस डेवलपमेंट सीखने के बहुत सारे तरीके है इसमें से सबसे पहला तरीका है यूट्यूब की मदद से। दूसरा तरीका है कि आप Udemy से courses खरीदकर WordPress Development सीख सकते है। तीसरा तरीका है कि आप Google कर कर के बहुत सारी चीजे सीख सकते है।

एक WordPress Developer को कितनी सैलरी मिलती है?

ये आपके कंपनी पे निर्भर करता है आपको आपके स्टैण्डर्ड के हिसाब से 15000 रुपये से लेकर लाखों रुपये भी मिल सकते है। इसके अलावा यदि आप अपना खुद का Freelancing Business शुरू करते है तब आप अपने मार्केट के हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते है।

WordPress Website बनाने में कितना समय लगता है?

एक WordPress Website बनाने में कितना समय लगेगा ये आप कितने घंटे समय देते है और आपका प्रोजेक्ट कितना बड़ा है इसपर निर्भर करता है। आप जितना ज्यादा समय देंगे उतना ही जल्दी वेबसाइट बन जायेगा।

इन सारे सवालों को छोड़कर यदि आपके पास वर्डप्रेस डेवलपमेंट या वर्डप्रेस डेवलपर के सम्बंधित और कोई सवाल है तब आप उसे नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। हमलोग आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे।

Conclusion

WordPress Developer की माँग बहुत तेजी से बढ़ रही है ऐसे में यदि आप WordPress Development सीख लेते है और WordPress developer बन जाते है तब आपके लिए एक बहुत बड़ी Oppurtinity सामने खड़ी है। इसीलिए आप WordPress सीखिए और पैसे कमाइये। आज कल सीखना भी बहुत आसान हो गया है आप Youtube या Udemy की मदद से सीख सकते है।

यदि आपको ये आर्टिकल WordPress Developer कैसे बने : Learn WordPress Development For Free पसंद आया हो तब इस आर्टिकल को share जरूर करें और आपका कोई सवाल रह गया हो तो comment में पूछ लें हम लोग उसका जवाब जरूर देंगे।

Leave a Comment