Vistacreate क्या है (Best Free Graphics Designing Tool) – Vistacreate Review In Hindi

Graphics Designing एक ऐसा फील्ड है जिसमें बहुत तेजी से बढ़ोतरी हुआ है क्योंकि आज कल किसी भी फील्ड में Growth पाने के लिए इंटरनेट का सहायता लिया जा रहा है। चाहे बिज़नेस ऑनलाइन हो या ऑफलाइन सभी इंटरनेट पर विज्ञापन चलाना शुरू कर दिए है। आपने नोटिस किया होगा कि हर विज्ञापन में एक Graphic होता है।

आज से कुछ वर्षों पहले आपको Graphics Designing सिखने के लिए कई महीनों का course करना पड़ता था जिनमे आपके हज़ारों रुपये लग जाते थे। जैसे कि Photoshop सीखने के लिए करोड़ो लोगो ने Coaching Courses ज्वाइन किये है ताकि वो Photoshop की मदद से अच्छे Graphics बना सकें।

लेकिन आज आपको किसी भी Coaching Courses ज्वाइन करने का कोई जरुरत नहीं है क्योंकि आज कल इंटरनेट पर बहुत अच्छे अच्छे टूल्स आ गए है जो आपको Graphics बनाने में मदद करते है। उन्ही में से एक है Vistacreate.

Vistacreate क्या है (Best Free Graphics Designing Tool) - Vistacreate Review In Hindi
Vistacreate क्या है (Best Free Graphics Designing Tool) – Vistacreate Review In Hindi

Vistacreate क्या है (Vistacreate Kya Hai)

Vistacreate एक free graphics designing tool है जिसकी मदद से आप आकर्षक और शानदार graphics बना सकते है। Vistacreate को use करके अच्छे Graphics बनाने के लिए आपको कोई भी Graphics Designing course नहीं करना पड़ता है आप इसे use करते करते खुद सिख जायेंगे।

Vistacreate की मदद से आप किसी भी सोशल मीडिया के लिए, अपने ब्लॉग के लिए या और भी किसी भी काम के लिए Graphics बना सकते है। ये बहुत बेहतर और Easy To Use टूल है। ये एक Cloud Application है इसका मतलब ये है कि इसको use करने के लिए आपको इसे डाउनलोड करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

Vistacreate का प्रयोग (Use Of Vistacreate)

जैसा कि मैंने आपको ऊपर में बताया कि Vistacreate का प्रयोग करके आप किसी भी Social Media, अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए या फिर इंटरनेट पर विज्ञापन चलाने के लिए Graphics बना सकते है। इसके अलावा भी Vistacreate की मदद से आप Ebook बना सकते है या उसने Cover Photo बना सकते है। इसके अलावा आप इसकी मदद से आप Infographics बना सकते है तथा और भी कई प्रकार के graphics को डिज़ाइन कर सकते है।

Vistacreate में बहुत सारे आपको Templates भी मिल जाते है आप उनका सिर्फ content को change करके अपने प्रयोग में ले सकते है। इसके अलावा आपको 1 मिलियन से ज्यादा प्रीमियम इमेज मिल जाते है जिनकी मदद से आप अच्छे Graphics design कर सकते है।

Vistacreate की कीमत (Vistacreate Pricing)

Vistacreate Free Plan:- Vistacreate का एक Free Plan होता है जिसके लिए आपको कोई भी कीमत नहीं देनी पड़ती है आप इसे एक बार जरूर use करके देख सकते है। Free Plan में आपको बहुत सारे Features तो नहीं मिलते है लेकिन जो भी मिलता है वह फ्री के हिसाब से सही है।

Vistacreate pricing

Vistacreate Pro Plan:- Canva Pro में आपको Canva free version के मुक़ाबले बहुत सारे और फीचर्स मिल जाते है लेकिन इसके लिए आपको पैसे देने होंगे। यदि आप एक महीने के लिए Vistacreate Pro लेते है तब आपको हरेक महीने लगभग 10 डॉलर देने होंगे। वही आप यदि एक वर्ष के लिए लेते है तब लगभग 8 डॉलर प्रति महीने के हिसाब से एक वर्ष का एक बार देना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें   एसईओ क्या होता है, एसईओ फुलफॉर्म (SEO Kya Hai In Hindi)

Get Vistacreate Pro For Free (Free Trial)

Vistacreate Pro For Education:- यदि आप Education फील्ड में है जैसे कि यदि आप Student है या Teacher है तब आपको Vistacreate बिलकुल मुफ्त में आपको अपना Pro Plan देता है। इसीलिए यदि आप Education से कोई relation रखते है तब आपको Vistacreate Pro use करने के लिए कोई पैसे नहीं देने होते है। आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सिर्फ एक application submit कर देना है।

Free Education Account On Vistacreate

Vistacreate Pro For Non-Profits:- यदि आप किसी non profit organisation में काम करते है तब भी आपको Vistacreate Pro बिलकुल फ्री में मिल जाता है इसके लिए आपको कोई charges नहीं देने होते है। इसके लिए भी आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सबसे पहले एक application submit करना होगा और 24 से 48 घंटे के अंदर में आपको free Vistacreate pro account मिल जायेगा।

Free Vistacreate Account For Non-Profits

Vistacreate Pro क्या है (Vistacreate Pro Kya Hai)

Vistacreate Pro एक premium graphics designing tool होता है। यह कोई अलग से नहीं होता है Vistacreate के अंदर ही बहुत सारे और features जोड़ देता है। ये फ्री नहीं है इसके लिए आपको पैसे देने पड़ते है जो कि लगभग 500-800 के बीच होता है। ये बहुत powerful tool है और इसकी मदद से आप किसी तरह के ग्राफ़िक्स बना सकते है। Vistacreate Pro आपको एक बहुत अच्छा Graphic Designer बना सकता है।

Vistacreate और Vistacreate Pro में अंतर (Vistacreate Free Version VS Vistacreate Pro Version)

Vistacreate और Vistacreate Pro में तो वैसे बहुत सारे अंतर है लेकिन आइये मैं आपको थोड़ा बहुत बता देता हूँ। यदि आप अपनी आँखों से अंतर को देखना चाहते है तब आप Vistacreate Pro 14 Days Free Trial ले लीजिये।

Vistacreate Free:- ये बिलकुल free graphic designing tool है इसकी सहायता से आप अपने सोशल मीडिया के लिए graphics बना सकते है लेकिन इसमें कुछ limitation भी है जैसे कि आप इसकी सहायता से Image का बैकग्राउंड नहीं remove कर सकते या इसके अलावा भी इसमें आप अपने team members को नहीं जोड़ सकते है। और भी ऐसे काफी छोटे छोटे limitations है जो कोई नहीं चाहता।

Vistacreate Pro:- ये एक Paid graphic designing software है इसकी सहायता से भी आप Vistacreate जैसे ही सभी social media के लिए graphics बना सकते है लेकिन इसमें आपको बहुत सारे extra features मिल जाते है। जैसे कि आप Vistacreate Pro की मदद से आसानी से इमेज का background remove कर सकते है इसके अलावा आप इसमें अपने टीम मेंबर्स को जोड़ सकते है और मिलकर काम कर सकते है। इसके अलावा भी आपको Vistacreate pro में बहुत सारे features मिल जाते है। Vistacreate Pro के और सारे Features जानने के लिए आप Vistacreate Pro Free Trial ले सकते है।

इसे भी पढ़ें   2023 के लिए 75+ बेस्ट बिज़नेस आईडिया (Best Business Ideas In Hindi With Low Investment)

अंतर से स्पष्ट है कि Vistacreate के मुक़ाबले Vistacreate Pro में आपको ज्यादा Features मिलते है और इसके मदद से आप और अच्छे Graphics बना सकते है।

Vistacreate Pro For Free

आप Vistacreate pro का फ्री में use करने के लिए इसका 14 Days free trial ले सकते है या फिर canva coupon codes भी प्रदान करता है जो कि आपको कई सारे coupon websites पर मिल जायेगा। इन दोनों तरीको का प्रयोग करके आप Vistacreate Pro को फ्री में use कर सकते है।

इसके अलावा यदि आप Non Profit Organization से related या फिर education से related कोई काम करते है तब आपको Vistacreate Pro बिलकुल फ्री में मिल जाएगा। Free Vistacreate pro account कैसे लेना है ये मैंने आपको ऊपर में बता दिया है।

Vistacreate Pro Free Education Account

Vistacreate Pro Free Non-Profits account

इनके अलावा Vistacreate pro को कोई भी फ्री में इस्तेमाल नहीं कर सकता है। या तो आप Vistacreate free version का प्रयोग कीजिये या फिर Vistacreate pro का subscripition plan खरीदिये।

Get Vistacreate Pro Subscription

Vistacreate Pro 7 Days Free Trial

Vistacreate अपने pro version का free trial भी देता है जो 7 दिनों का होता है। यदि आप Vistacreate Pro को test करना चाहते है या आप Vistacreate pro के features को use करना चाहते है तब आप Vistacreate का 14 days free trial ले सकते है।

Canva pro free trial बिलकुल फ्री है इसके लिए आपको कोई पैसे नहीं देना होता है सिर्फ आपके पास एक credit card या फिर International debit card होना चाहिए। इसके अलावा आपको कुछ की जरुरत नहीं है आपको बिलकुल आसानी से free trial का मजा ले सकते है।

Vistacreate Android/ios Application

Vistacreate को आप web के साथ साथ इनके android/ios app से भी एक्सेस कर सकते है। इसके लिए यदि आप Android use करते है तब आप Google Play Store पर जाकर Vistacreate Android App और यदि आप Ios use करते है तब Apple App Store पर जाकर Vistacreate Ios App download कर सकते है।

Vistacreate App बिलकुल फ्री है और यदि आपने Vistacreate pro लिया हुआ है तब आप अपने मोबाइल में भी उसी ईमेल से लॉगिन करके Pro features का मज़ा अपने smartphone में भी ले सकते है। यदि आपका फ़ोन ज्यादा सस्ता है तब आपका फ़ोन हैंग भी हो सकता है इसलिए सावधान भी रहने की आवश्यक्ता है।

इसे भी पढ़ें   इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं (Instagram Se Paise Kaise Kamaye)

Vistacreate Pro Coupon Code

जैसा कि मैंने आपको ऊपर में बताया कि बहुत सी ऐसी coupon website है जहाँ पर आपको Vistacreate के भी coupon मिल जायेंगे। ये coupons या तो आपको plan पर छोटा discount देगी या फिर आपको कुछ महीनो के लिए Vistacreate का subscription फ्री कर दिया जायेगा।

Coupon code पाने के लिए आपको Google search में Vistacreate Coupon Code लिखकर search करना है आपको बहुत सारी websites मिल जाएगी।

Vistacreate क्या है (Best Free Graphics Designing Tool) - Vistacreate Review In Hindi
Vistacreate Coupons – Vistacreate Review In Hindi

Vistacreate Alternative

Vistacreate एक graphic designing सॉफ्टवेयर है और ऐसे बहुत सारे Graphics designing tools उपलब्ध है लेकिन उनमें से सबसे नामी tool है Canva.

Canva भी Vistacreate की तरह एक cloud based Graphics Designing Software है जिसकी मदद से आप सभी प्रकार के graphics बना सकते है। Canva भी Vistacreate से मामले में कम नहीं है। आपको जो भी features Vistacreate में मिलते है उससे कहीं ज्यादा feature आपको Canva में देखने को मिल जाते है और Canva और Vistacreate दोनों में ज्यादा पॉपुलर भी canva ही है।

Canva क्या है, Canva को कैसे इस्तेमाल करते है – Canva Review In Hindi

Vistacreate Review In Hindi

जैसा कि मैंने ऊपर में बताया कि यदि आपको Graphics designing tool की जरुरत है तब आप Vistacreate के साथ शुरुआत कर सकते है। ये एक अच्छा और affordable tool है यदि आपके पास पैसे नहीं है तब भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते है। ये मस्त और Easy-to-use है।

इसके अलावा Vistacreate का एक बहुत अच्छा alternative Canva है जो कि हमे लगता है क़ि इससे भी बेहतर टूल है। आप Canva का भी इस्तेमाल कर सकते है वो भी फ्री है। Vistacreate और Canva दोनों के paid plans भी होते है जिनमे Canva pro थोड़ा महंगा है और Vistacreate pro थोड़ा सस्ता है।

Conclusion

यदि आपको Graphic designing में आपको करियर बनाना है तब ये सभी tools एक तरह से अवसर प्रदान कर रही है। इसके अलावा भी यदि आप Blogger या youtuber भी है तब भी ये आपके लिए एक अवसर ही है क्योंकि ये आपके लिए पैसे बचा रहे है नहीं तो आपको एक Graphic Designer रखना पड़ता।

Vistacreate एक one of the best graphic designing tool है जिसकी मदद से आप अपनी पसंद की या फिर हजारों क्लाउड टेम्पलेट्स में से किसी भी टेम्पलेट का प्रयोग करके graphics बना सकते है। इसका एक pro version भी आता है जिसे Vistacreate Pro कहते है जिसकी मदद से आप Vistacreate के सारे features को अनलॉक कर सकते है। यदि आपको Grphics बनाना है या Graphics बनाने में इंटरेस्ट है तब आप Vistacreate pro को जरूर try कीजिये।

यदि आपको ये आर्टिकल “Vistacreate क्या है (Best Free Graphics Designing Tool) – Vistacreate Review In Hindi” पसंद आया हो तब इसे शेयर जरूर करें और लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारा Tech Nishant Telegram Channel जरूर join करें।

Leave a Comment