नए ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं (Get Visitors On New Blog)

जब हमलोग एक नया ब्लॉग शुरू करते हैं तब सर्च इंजन से ट्रैफिक आने में थोड़ा समय लगता है। यह समय आपके ब्लॉग के टॉपिक और उसके Competition पर निर्भर करता है। इसका मतलब ये है कि यदि आपका Keyword पर competition ज्यादा है तब आपको ट्रैफिक आने में देरी होगी और यदि आपके keyword के competition कम है तब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक जल्दी आने लगेगा।

इस समय के दौरान बहुत सारे ब्लॉगर demotivate होने लगते है और कुछ ब्लॉगर ब्लॉगिंग छोड़ भी देते है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए, मैं आज आपको इस आर्टिकल में 6 तरीके बताने वाला हूँ जिनसे आप फ्री में Quality Traffic ला सकते हैं।

इसीलिए यदि आपके मन में भी ये सवाल है कि नये ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लायें (Naye Blog Par Traffic Kaise Laaye) तब आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए।

नए ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं – Get Visitors On New Blog
नए ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं – Get Visitors On New Blog

सारे तरीके बिलकुल फ्री है और इसे कोई भी कर सकता है क्यूंकि बिलकुल आसान है और सारे तरीके लाभदायक भी है। सारे तरीकों को जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए।

अपने सोशल मीडिया से Visitor को लायें।

आज की समय में लगभग हर किसी के पास Smartphone है और लगभग हर कोई Social Media जैसे कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, Twitter का प्रयोग करता है। ऐसे में आप Social Media से भी बहुत सारे Traffic लेकर आ सकते है।

सोशल मीडिया से ट्रैफिक लेकर आने के लिए आपको काफी Simple Steps फॉलो करना होता है। जैसे कि जब भी आप नया आर्टिकल Publish करें तब उसके बारे में सभी Social Media पर एक पोस्ट जरूर लिखें।

ध्यान रहे – आपको अपने आर्टिकल के लिंक जहाँ तहाँ नहीं डालना है जैसा कि बहुत सारे लोग करते है। कहीं पर भी Comments में या फिर और कहीं भी अपना लिंक बार बार मत डालते रहें। इससे होगा ये कि आपके Website या Blog के लिंक को Social Media की तरफ से ब्लॉक कर दिया जाता है जिसके बाद आप अपने ब्लॉग के लिंक को उस Social Media Platform पर share नहीं कर पाएंगे।

इसे भी पढ़ें   Canva क्या है, Canva को कैसे इस्तेमाल करते है - Canva Review In Hindi

आप अपने Blog या article के लिंक को Social Media पर Link Shortener के जरिये Short करके डाल सकते है इससे आपके Blog को Social Media से ब्लॉक होने का डर कम हो जाता है।

Medium पर Article लिखें।

यदि आपको नहीं पता हो तो मैं आपको बता दूँ कि Medium एक Website है जहाँ पर आप अपना खुद का ब्लॉग बना सकते है और article लिख सकते है।

Medium से Traffic पाने के लिए सबसे पहले आपको Medium पर एक ब्लॉग बना लेना है और उसके बाद यदि आप चाहें तो Unique Article लिख सकते है या फिर जो आर्टिकल आप अपने Blog पर publish करते है उसी का आधा उठाकर Medium पर डाल सकते है और नीचे आप लिख सकते है कि पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें और वहाँ अपने ब्लॉग के उस आर्टिकल का लिंक डाल सकते है।

Medium पर आर्टिकल डालने से होता ये है कि Medium पुराना Website है इसके कारण आर्टिकल बहुत बार Google में रैंक कर जाता है और Medium वाले आर्टिकल पर पहले Traffic आता है उसके बाद वहाँ से आपके लिंक पर क्लिक करके आपके Blog पर आ जाता है। 

इससे आपके ब्लॉग की रैंकिंग धीरे धीरे सही होने लगता है और इसके अलावा ट्रैफिक भी आ जाते है।

Quora पर Answers लिखिए।

यदि आपको नहीं पता हो तो मैं आपको बता दूँ कि Quora एक Question Answer Website है जहाँ पर आप अपना Question पूछ सकते है और इसके अलावा Answers भी लिख सकते है।

Quora पर लगभग सभी Industry और Niche से लोग होते है वहाँ पर आपको Education वाले लोग भी मिलेंगे और Technology वाले भी मिलेंगे और सभी Industry वाले भी मिलेंगे।

आपको Quora से ट्रैफिक पाने के लिए सबसे पहले आपको Quora पर अपना Account बना लेना है उसके बाद आपके टॉपिक से related जो सवाल पूछे जाते है उनका जवाब देना है और कहीं भी आपको लगे कि मेरा एक आर्टिकल इसी टॉपिक से related है तब आप उसका लिंक वहां पर डाल सकते है। 

इसे भी पढ़ें   यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं (YouTube Se Paise Kaise Kamaye)

जो भी लोग आपके answer को पढ़ेंगे वो उस लिंक पर क्लिक करके आपके ब्लॉग पर आ सकते है।

इसके अलावा भी आप अपने Quora Profile के Bio में आप अपने Blog को mention कर सकते है और लिंक भी वहां पर डाल सकते है जिसको भी आपके ब्लॉग के बारे में जानने में Interest होगा वो वहां पर क्लिक करके आपके ब्लॉग पर आ सकते है।

अपने टॉपिक से सम्बंधित Youtube Video बनाइये।

जैसा की आपको पता होगा कि आजकल वीडियो कंटेंट बहुत चल रहा है और Video कभी कभी viral भी हो जाता है जिससे बहुत कम दिनों में किसी का Youtube Subscribers बहुत जल्दी जल्दी बढ़ जाता है और उनका channel से बहुत अच्छा कमाई भी हो जाता है।

Video की इस बढ़ती दुनिया में आप भी Youtube Video बना सकते है और अपने channel की मदद से बहुत सारे पैसे कमा सकते है और इसके अलावा भी आप अपने इंस्टाग्राम फॉलोवर्स को grow कर सकते है। 

इसके साथ साथ आप अपने आर्टिकल का लिंक Youtube Video के description में डालकर अपने ब्लॉग पर भी Traffic ला सकते है।

इसके लिए आपको करना सिर्फ इतना है की आपको अपने टॉपिक से रिलेटेड वीडियो बनाना है और आपको अपने आर्टिकल का लिंक Youtube Video के description में डालना है।

आप SEO पर ध्यान दीजिये।

SEO की मदद से आप अपने ब्लॉग पर लाखों Visitors बिलकुल फ्री में लेकर आ सकते है लेकिन SEO से ट्रैफिक आने में थोड़ा time लगेगा। यह time आपको Niche और competition के हिसाब से होता है।

आपका ब्लॉग जितना ही Competitive topic पर रहेगा उतना ही ज्यादा समय लगेगा और जितना कम Competitive niche पर रहेगा उतना ही जल्दी Traffic आने लगेगा।

आप मेहनत करते रहिए SEO में थोड़ा Time लगता है लेकिन जब Traffic आने लगता है तब बहुत आता है। इसीलिए SEO से मुँह मत मोड़े।

ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने से संबंधित कुछ सवाल और उनके जवाब

ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना उतना भी मुश्किल नहीं है जितना कुछ लोग सोचते हैं लेकिन इतना आसान भी नहीं है जितना कुछ लोग सोचते हैं। निचे नए ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब दिए गए हैं। आइये एक एक करके जानते हैं-

ब्लॉग पर 1000 ट्रैफिक आने पर कितनी कमाई होगी?
इसे भी पढ़ें   Instagram Story Me Link Kaise Dale (इंस्टाग्राम स्टोरी में लिंक कैसे डालें) - Without 10K Followers

ये आपके ब्लॉग पर निर्भर करता है और किस तरह से पैसे कमा रहे हैं उसपर भी निर्भर करता है। यदि आप गूगल एडसेंस की मदद से पैसे कमाते हैं और आप अच्छे टॉपिक पर ब्लॉग्गिंग कर रहे हैं तब आपको 1 डॉलर से लेकर 6 डॉलर या उससे ज्यादा भी कमाई हो सकती है।
यदि आप एडसेंस के अलावा एफिलिएट मार्केटिंग से भी पैसे कमाते हैं तब ये आपके सेल पर निर्भर करता है। आप जितना ज्यादा सेल करा पाएंगे आपको उतना ज्यादा पैसे मिलेंगे।

नए ब्लॉग पर एक लाख ट्रैफिक आने में कितना समय लगेगा?

ये आपके मेहनत और आप किस टॉपिक पर ब्लॉग्गिंग कर रहे हैं उसपर निर्भर करता है। आप जितना ज्यादा आर्टिकल लिखेंगे आपको उतना ही ज्यादा ट्रैफिक मिलते जायेंगे।
यदि आप सही से मेहनत करते हैं तब आपके ब्लॉग पर एक लाख ट्रैफिक आने में लगभग 1 से लेकर पांच महीने तक लग सकते हैं।

यही रहें कुछ सवाल जो ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने से सम्बंधित है और बहुत पूछे जाते हैं। यदि आपका इसके अलावा कोई सवाल हो तब आप नीचे कमेंट में पुछ सकते हैं और हमलोग उसका जवाब जरुर देंगे।

Conclusion

जैसा की आपको पता होगा कि किसी भी नए ब्लॉग पर SEO से ट्रैफिक आने में थोड़ा समय लगता है इसको ध्यान में रखते हुए जो हमने आपको ऊपर में तरीके बताये है वो आपको जरूर मदद करेगा। लेकिन एक बात ध्यान रहें कि SEO पर ध्यान देते रहें क्योंकि कुछ समय बाद आपको SEO बिलकुल फ्री में ट्रैफिक देता रहेगा।

आपको ब्लॉगिंग में demotivate बिलकुल नहीं होना है इसमें थोड़ा समय सबको देना पड़ता है। एक समय बाद आपके पास ट्रैफिक और पैसा सबकुछ आने लगेगा इसीलिए मेहनत करते रहिये।

यदि आपको ये आर्टिकल ‘नए ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं (Naye Blog Par Traffic Kaise Laaye)’ पसंद आया हो तब इसे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक और व्हाट्सप्प पर शेयर जरूर करें। इसी तरह के ज्ञानदायक आर्टिकल की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए Tech Nishant Telegram Channel जरूर ज्वाइन कर लें।

Leave a Comment