जैसा की आप जानते है कि Technology धीरे धीरे बहुत उच्चाईयों पर जाने लग रहे है और लगभग आप हर चीज अपने मोबाइल या कंप्यूटर से कर सकते है। इसके अलावा इसमें सही बात ये है कि बहुत सारी चीजे बिलकुल फ्री में उपलब्ध है। आपको Application के लिए Pay करने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि फ्री में भी काफी सारी सारे Apps मिल जाते है जो बहुत उपयोगी है।
🟠 Start Investing In Stock Market To Grow Your Money ➡ Start Investing For Free
जहाँ तक की अगर हम Students के लिए बात है आपको तीन चार तरह के Android Apps होते है –
- Tools Applications For Students:- ये tools वाले Application है जिसमे जोड़ घटाव गुना भाग या फिर उसमे कुछ store करके रख सकते है। इसका सीधा मतलब है कि ये किसी भी तरह का ऑनलाइन टूल या फिर ऑफलाइन टूल हो सकता है। इसमें Calculator App भी शामिल है।
- Informational Applications For Students:- ये वैसे Applications होते है जहाँ से students या कोई और भी किसी भी Topic के बारे में जानकारी ले सकते है। इसमें Quora भी शामिल है।
- Learning Applications For Students:- ये वैसे applications होते है जहाँ से आपको Learnings प्राप्त होती है और आपके Syllabus की पढाई होती है। इसे Unacademy जैसे Applications शामिल है।
- Other Applications:- ऊपर दिए गए Applications को छोड़कर और भी बहुत सारे Applications है जो कि आपको अपने Android Smartphone में रखना चाहिए। जैसे कि Canva और Treasure Cloud.
ये हमने आपको बता दिया कि आपके यानी कि Students के Smartphone में कैसी कैसी Applications होनी चाहिए। इनमे लगभग सारे Applications लगभग फ्री है। सारे Applications आपको Google Play Store या फिर Apple App Store पर मिल जायेंगे।
Treasure Cloud (Free Cloud Storage App)
Treasure Cloud एक फ्री app है जिसकी मदद से आप अपने किसी भी तरह के files जैसे कि Images, Pdfs या फिर videos इसके अलावा भी बहुत तरह के फाइल्स को cloud storage में रख सकते है। आप इसे Google Play Store या Apple के App Store से बिलकुल फ्री में डाउनलोड कर सकते है।
Treasure Cloud App से Students को फायदे :- इसके बहुत सारे फायदे हो सकते है लेकिन उनमे दो प्रमुख फायदे मैं आपको बता दे रहा हूँ। इससे पहला फायदा है कि आपका बहुत सारा मोबाइल डाटा बचेगा (आपको बहुत बार ऐसा होता होगा कि एक ही Pdf फाइल को बहुत सारे लोगो के पास भेजना होता है और यदि आप उसे नॉर्मल तरीके से भेजते हैं तब आपको File Size के अनुसार बहुत सारा डाटा खर्च हो जाता है लेकिन यदि आप उस Pdf File को Treasure Cloud पर डालकर सिर्फ उसका लिंक वहाँ से लेकर आप जितना चाहे उतने लोगो तक भेज सकते है आपको सिर्फ एक ही बार अपलोड करना होता है।)
दूसरा फायदा आपको इससे ये होगा कि आपका Data बहुत सुरक्षित और मोबाइल बहुत fast होगा (Cloud Storage पर आपका डाटा हमेशा सुरक्षित रहता है चाहे आपका phone रहे या नहीं रहे और इसके अलावा यदि आप अपने कैमरा से लिए गए फोटोज और सभी फाइल्स को Treasure Cloud पर डाल कर फ़ोन के स्टोरेज खाली कर देंगे तब आपके फ़ोन को कम भार पड़ेगा और वो हैंग नहीं होगा और Slow भी नहीं होगा।)
🟠 Start Investing In Stock Market To Grow Your Money ➡ Start Investing For Free
Quora (Forum App)
Quora एक बहुत पॉपुलर question & answer Application है। Quora पर लोग प्रतिदिन लाखों करोड़ो questions डालते है जिसका उत्तर यदि आपको आता हो तब आप भी जवाब दे सकते है। इसके साथ साथ आप अपने सवाल भी पूछ सकते है जिसका जवाब Quora पर उपस्थित कोई भी दे सकता है।
ये कहीं न कहीं आपके doubts को clear कर देगा और आपको बहुत सारी चीजे सिखने को मिल जाएगी। इसलिए मैं आपको सुझाव दूंगा कि Quora App जरूर डाउनलोड करें।
Wikipedia Android App
Wikipedia दुनिया में सबसे पॉपुलर वेबसाइट में से एक है। इसपर प्रतिदिन लाखो करोड़ो में लोग आते है और अलग अलग टॉपिक या फिर व्यक्ति के बारे में जानकारी प्राप्त करते है। Wikipedia पर आप किसी भी टॉपिक, किसी भी व्यक्ति, पॉलिटिक्स और भी बहुत सारे terms के बारे में articles पढ़ सकते है।
Wikipedia पर लगभग हर चीज उपलब्ध है इसीलिए मैं आपको सलाह दूंगा कि एक बार विकिपीडिया के वेबसाइट पर जरूर जाएँ।
Wikipedia का Application भी Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है और बहुत सारी चीजों के बारे में search कर के उसके बारे में पूरी जानकारी पा सकते है। Wikipedia App बिलकुल फ्री है लेकिन यदि आप Wikipedia को support करना चाहे तब आप उन्हें Donation के रूप में कुछ पैसे दे सकते है।
🟠 Start Investing In Stock Market To Grow Your Money ➡ Start Investing For Free
Medium App
Medium भी हर किसी के use के लिए बहुत अच्छा app है। इसपर आप अपना खुद का ब्लॉग बना सकते है या फिर दूसरे द्वारा लिखे गए आर्टिकल को पढ़ सकते है। Medium के वेबसाइट पर भी प्रतिदिन लाखों – करोड़ो में लोग आते है वो पढ़ते भी है और लिखते भी है।
यदि आपको भी लिखना और पढ़ना पसंद है तब आप Medium को try कर सकते है ये भी फ्री है लेकिन इसमें कुछ limitations है। यदि आप बिना किसी limitation वाला Medium App चाहते है तब आप Tech Nishant Telegram Channel को जरूर join करें वहाँ पर आपको Medium Pro App free में मिल जायेगा।
PDF Reader App
जैसा कि आपको पता होगा कि आज कल ऑनलाइन की दुनिया में PDF बहुत आने लगे है। जैसे कि आपके कॉलेज के Notes या फिर Newspaper या Magzine इन सभी को पढ़ने के लिए आपको अपने Phone में PDF Reader App रखना बहुत जरुरी है ताकि आप इन सारी चीजों को पढ़ पाएं।
Google Play Store पर या फिर Apple के App Store पर आपको बहुत सारे PDF Reader बिलकुल फ्री में मिल जायेगा। आप उसे वहाँ से download करके इस्तेमाल कर सकते है।
Zoom Cloud Meeting
Zoom cloud meeting भी इधर कुछ वर्षो में बहुत पॉपुलर हो गया है। ये एक meeting app है जिसकी मदद से आप अपने दोस्तों के साथ कुछ भी चर्चा कर सकते है। इसके अलावा भी यदि आपको पढाई ऑनलाइन होता है तब इसी app के प्रयोग से होता होगा।
🟠 Start Investing In Stock Market To Grow Your Money ➡ Start Investing For Free
ये भी एक Free Android app for students है इसे आप Play Store या App Store या Desktop में भी डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते है। Zoom Cloud meeting एक बहुत अच्छा और पॉपुलर app है।
NCERT Book App
जैसे कि आपको पता होगा कि NCERT Books से पढाई करना बहुत जरुरी होता है ये सरकार की तरफ से आने वाली किताबें होती है जिसे यदि आप बाजार से खरीदते है तब कम से कम आपको एक किताब के 60 70 रुपये देने पड़ते है। यदि आप सारे किताब लेना चाहते है तब आपके बहुत सारे पैसे खत्म हो जायेंगे।
किताबों के मूल्यों को देखते हुए यदि आपको सारे books खरीदने की क्षमता है तब आप सारे books को खरीद सकते है या फिर आप अपने Android Smartphone में एक NCERT Book App डाउनलोड कर सकते है। इसमें आपको NCERT की सारी किताबें आपको बिलकुल फ्री में मिल जाएगी।
मैं सलाह दूंगा कि यदि आप Books नहीं खरीद सकते तब आप इन Applications से पढाई कर सकते है। NCERT Books App आपको Google play store पर बिलकुल फ्री में मिल जायेंगे।
Conclusion
यही थे दोस्तों 7 Apps जो हर students के Smartphone में जरूर होना चाहिए। यदि आपको Technology हेल्प कर सकती है तब आप उसका सहायता जरूर स्वीकार करें। इससे आपके पैसे और समय दोनों की बचत होती है।
🟠 Start Investing In Stock Market To Grow Your Money ➡ Start Investing For Free
यदि आपको ये आर्टिकल “7 ऐसे Android Apps जो हर स्टूडेंट के फोन में जरूर होना चाहिए” पसंद आया हो तब इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। यदि आप चाहते है कि आपके मनपसंदीदा App भी इस लिस्ट में add होना चाहिए तब आप नीचे comment करके App का नाम जरूर बताएं।