इंस्टाग्राम एक बहुत पॉपुलर सोशल मीडिया नेटवर्क है जिसपर हमेशा करोड़ो लोग एक्टिव रहते हैं। इसपर बहुत सारे ऐसे भी लोग है जिनके बहुत सारे Instagram followers हैं उन्हें हमलोग इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर या फिर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कहते हैं। इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर के लिए भी इंस्टाग्राम वही है जो आपके लिए है। आपको भी वही फीचर मिलते हैं जो एक अधिक follower वाले इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर को मिलता है। इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए मैं आज आपको बताने वाला हूँ कि इंस्टाग्राम स्टोरी में लिंक कैसे डालें वो भी बिना 10 हज़ार फॉलोवर्स रहे (Instagram Story Me Link Kaise Dale – Without 10K Followers)
🟠 Start Investing In Stock Market To Grow Your Money ➡ Start Investing For Free
इंस्टाग्राम स्टोरी क्या होता है? (Instagram Story Kya Hota Hai)
इंस्टाग्राम स्टोरी इंस्टाग्राम का एक फीचर है जो सारे इंस्टाग्राम यूजर को पहले दिन से मिलता है। आप अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में जितना चाहे उतना स्टोरी डाल सकते हैं। कोई भी स्टोरी 24 घंटे के लिए रहती है उसके बाद स्वतः हट जाता है।
Instagram Story Features:- इंस्टाग्राम स्टोरी में बहुत सारे फीचर्स होते हैं जैसे कि आप GIF, इमेज, वीडियो, टेक्स्ट और इसके अलावा आप इंस्टाग्राम पोस्ट और इंस्टाग्राम रील्स भी शेयर कर सकते हैं। इसके एक और फीचर हैं कि आप इंस्टाग्राम स्टोरी में लिंक डाल सकते हैं। आइये कैसे डालना है ये सीख लेते हैं-
इंस्टाग्राम स्टोरी में लिंक कैसे डालते है? (Instagram Story Me Link Kaise Dale)
इंस्टाग्राम स्टोरी में लिंक डालना इंस्टाग्राम का एक बहुत पॉपुलर फीचर है। ये फीचर पहले से सिर्फ 10k से ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोवर्स वाले अकाउंट को मिलते थे लेकिन अब कोई भी इसका इस्तेमाल कर सकता है। इसके लिए अब आपको बहुत ज्यादा फॉलोवर्स की जरुरत नहीं है। आइये देखते हैं कि इंस्टाग्राम स्टोरी में लिंक कैसे डालें-
इंस्टाग्राम स्टोरी में लिंक डालना बहुत आसान है और आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके बहुत आसानी से समझ सकते हैं। आइये सारे स्टेप्स को एक एक करके देखते हैं।
- सबसे पहले आपको स्टीकर आइकॉन पर क्लिक करना है।
- उसके बाद लिंक के स्टीकर पर क्लिक कीजिए।
- जो भी लिंक डालना चाहते है उसको आप डाल लीजिये।
- उसके बाद आपको done पर क्लिक करना है।
- Send To पर क्लिक कीजिये।
- अंत में your story के सामने Share पर क्लिक कीजिये।
बधाई हो! आपके इंस्टाग्राम स्टोरी में लिंक डाला जा चूका है। आप इसे अपने इंस्टाग्राम स्टोरी खोलकर सकते हैं। यदि आप अभी नहीं आया तो नीचे इमेज में देखकर समझ सकते हैं।
🟠 Start Investing In Stock Market To Grow Your Money ➡ Start Investing For Free
लिंक डालने के बाद जब भी कोई आपके स्टोरी देखने आएगा उसको ये लिंक दिखाई देगा और जब वो इस लिंक पर क्लिक करेगा तब आपके वेबसाइट, ब्लॉग, यूट्यूब वीडियो या फिर आपने जहाँ का भी लिंक दिया होगा वहाँ वो पहुँच जायेगा।
इंस्टाग्राम स्टोरी में लिंक डालकर पैसे कैसे कमाएं?
यदि आपके इंस्टाग्राम पर 10 हजार से कम फॉलोवर्स हैं तब आपके पास कोई sponsership नहीं मिलेगा लेकिन उसके अलावा भी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिंक डालकर आप पैसे कमा सकते हैं, कैसे? आइये जानते है-
एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing):- एफिलिएट मार्केटिंग ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा तरीका है। इसमें आपको किसी भी प्रोडक्ट को recommend करना होता है और जब भी कोई आपके लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदता है तब आपको कमिशन मिलेगा।
इसके लिए आप Amazon Associate Program से जुड़ सकते हैं और आप Amazon पर उपलब्ध कोई भी सामान को प्रमोट कर सकते हैं। Amazon बहुत भरोसेमंद कंपनी है इसी लिए इसपर उपलब्ध सामान सेल करवाना थोड़ा आसान है।
रेफरल प्रोग्राम (Referral Program):- रेफरल बिलकुल खेल खेल में हो जाता है ये भी बिलकुल एफिलिएट मार्केटिंग के जैसे ही काम करता है। जब भी आपके लिंक से कोई कुछ खरीदेगा तब आपको बोनस के रूप में कुछ मिलेगा जैसे कि कुछ गिफ्ट या फिर पैसे।
🟠 Start Investing In Stock Market To Grow Your Money ➡ Start Investing For Free
उदाहरण के लिए एक कंपनी है Treasure Cloud जो कि क्लाउड स्टोरेज देती है। जब भी आपके लिंक से कोई भी Treasure Cloud पर अकाउंट बनाता है तब कंपनी आपको 10 GB क्लाउड स्टोरेज बिलकुल फ्री में देते हैं। ऐसे और भी बहुत सारे प्रोग्राम है।
ध्यान रखें:- यदि आप इंस्टाग्राम से पैसे कमाना चाहते हैं तब आपको अपने कंटेंट पर ध्यान देना है ताकि आपके इंस्टाग्राम फॉलोवर्स बढ़ते रहें और आप भविष्य अच्छे पैसे कमा पाएं।
- ऑनलाइन वीडियो एडिटिंग कैसे करें (Best Free Online Video Editor 2023)
- स्पोंसरशिप क्या है और स्पोंसरशिप कैसे लेते हैं (Sponsorship Kaise Le)
- 50+ इंस्टाग्राम टिप्स और ट्रिक्स (Instagram Tips & Tricks In Hindi)
- Instagram Story Me Link Kaise Dale (इंस्टाग्राम स्टोरी में लिंक कैसे डालें) – Without 10K Followers
- Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये – Instagram Par Followers Kaise Badhaye 2021
Conclusion
इंस्टाग्राम स्टोरी में लिंक डालकर आप अपने ब्लॉग, यूट्यूब वीडियो या किसी और चीज का भी लिंक शेयर कर सकते हैं और फ्री में इंस्टाग्राम से ट्रैफिक पा सकते हैं। ये आपको आपके बिज़नेस में मदद जरूर करेगा। हमें उम्मीद है कि आपको समझ आ गया होगा कि इंस्टाग्राम स्टोरी में लिंक कैसे डालते हैं। अभी भी कोई सवाल रह गया हो तो उसे नीचे कमेंट जरूर करें।
यदि आपको ये आर्टिकल ‘Instagram Story Me Link Kaise Dale (इंस्टाग्राम स्टोरी में लिंक कैसे डालें) – Without 10K Followers’ पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें।
🟠 Start Investing In Stock Market To Grow Your Money ➡ Start Investing For Free