Clubhouse App क्या है, Clubhouse को यूज कैसे करते है – Get Clubhouse Invite For Free

यदि आप Social Media पर सक्रिय रहते है तब आपने Clubhouse App के बारे में जरूर सुना होगा या फिर हो सकता है आपने कहीं और से सुना होगा। ये इन दिनों एक ट्रेंडिंग टॉपिक बन चुका है। ऐसे में आपको ये जानना बहुत जरुरी है कि Clubhouse App Kya Hai और Cloubhouse ko use kaise kare.

Clubhouse App Kya Hai, Cloubhouse ko use kaise kare, Get Free Clubhouse Invite
Clubhouse App Kya Hai, Cloubhouse ko use kaise kare, Get Free Clubhouse Invite

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको एक Clubhouse Invite Free में मिल सकता है उसके लिए आप आर्टिकल को पूरा पढ़ें। Clubhouse Invite के बिना आप इसे use नहीं कर सकते हैं।

Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये – Instagram Par Followers Kaise Badhaye 2023

Clubhouse ऐप क्या है? (Clubhouse App Kya Hai)

Clubhouse एक सोशल ऑडियो ऐप है इसकी मदद से आप ऑडियो चैट कर सकते है। आप अपने दोस्तों से ऑडियो चैट कर सकते है या फिर अपने फैमिली से भी ऑडियो चैट कर सकते हैं। अपने दोस्तों और फैमिली के अलावे भी आप दुनिया में किसी कोने में बैठे लोगो के साथ ऑडियो चैट कर सकते हैं।

Cloubhouse पर ग्रुप में लोग मिलकर चैट कर सकते है या फिर किसी के साथ अकेले भी बात कर सकते हैं। ये अभी फिलहाल बिलकुल फ्री ऐप है इसको use करने के लिए कहीं भी किसी प्रकार के कोई पैसे नहीं देने पड़ते हैं।

Clubhouse के संस्थापक (Founder Of Clubhouse)

Clubhouse के दो संस्थापक (Co-Founders) है जिनका नाम Paul Davison और Rohan Seth है। इन्होनें मिलकर 30 मार्च 2020 को Clubhouse के initial version को लॉन्च किया था। इन्होने पहले सिर्फ Clubhouse का Ios version लॉन्च किया था इस साल मई में 21 तारीख के आसपास इन्होने अपना Clubhouse Android App को इंडिया में भी लॉन्च कर दिया है। 21 मई को हीं clubhouse ने Google Play Store पर 1 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड का milestone पूरा कर लिया था।

Clubhouse के सफलता की कहानी (Clubhouse Success Story)

यदि आपको नहीं पता हो तो मैं आपको बता दूँ कि Clubhouse अपने आप में बहुत Sucessful ब्रांड रहा हैं इसके बहुत सारे कारण है लेकिन उनमे कुछ कारणों के बारे में मैं आपको बताना चाहूंगा।

सबसे पहला कारण ये कि इसमें बहुत सारे Successful लोगों का हाथ रहा हैं। बहुत नामी लोग जैसे Elon Musk और Gary Vynerchunk जैसे लोग इसका बहुत pormotion कर दिए हैं। इन लोगो ने Clubhouse को Twitter पर बिलकुल वायरल टॉपिक दिया था जिससे clubhouse को बहुत सारे downloads मिलें और Company भी बढ़ती गयी।

इसे भी पढ़ें   2023 के लिए 75+ बेस्ट बिज़नेस आईडिया (Best Business Ideas In Hindi With Low Investment)

दूसरा कारण ये कि ये एक Invite Only App है इसीलिए लोगों को इसमें कुछ अलग दिखा। लोगों को ये लगा कि आखिर इसमें ऐसा क्या है कि हर कोई इसे Download और use नहीं कर सकता है। ये startegy भी Clubhouse के लिए बहुत उपयोगी रहा और इनसे भी उनका बहुत growth हुआ।

तीसरा कारण ये कि इनका आईडिया ही बिलकुल अलग था। बहुत सारे लोगों को ऐसा लगा था कि इनका बिज़नेस मॉडल बिलकुल नहीं चलने वाला क्योंकि Social Audio Conversation App ये थोड़ा अजीब लगता है लेकिन ये बहुत अच्छा और धराधर चला।

इसके अलावा भी बहुत सारे कारण हो सकते है लेकिन ये तीन कारण हमे लगता है कि बहुत प्रमुख्य है।

Clubhouse App यूज कैसे करें (Clubhouse App Ko Use Kaise Kare)

Clubhouse app को यूज़ करना बहुत आसान है इसके लिए आपको सिर्फ एक Invite की जरुरत पड़ती है क्योंकि ये Invite Only App है। बिना Invite के आप Clubhouse App को नहीं Use कर पाएंगे।

Clubhouse Invite क्या है? (Clubhouse Invite Kya Hai)

जैसा कि मैंने आपको बताया कि अभी के लिए Clubhouse एक Invite Only App है और यदि आपको Clubhouse यूज़ करना है तब आपको Clubhouse Invite चाहिए हीं चाहिए।

नाम की तरह हीं यह एक Invitation होता है जो कि सिर्फ Clubhouse के existing यानि कि पहले से मौजूद user द्वारा भेजा जा सकता हैं। Clubhouse Invites बिलकुल फ्री होते है लेकिन ये आपको Clubhouse को यूज़ करने के बदले मिलते है। आप इसको जितना सही से इसका इस्तेमाल करेंगे उतना हीं Invites आपके अकाउंट में add हो जायेंगे। फिर उसी Invite से आप अपने दोस्तों या family मेंबर या किसी को भी Clubhouse पर Invite कर सकते हैं।

हमें उम्मीद है कि आपको समझ आ गया होगा कि Clubhouse Invite क्या होता है और कहाँ से ये आते हैं। आपके पास जितने invites होंगे आप उतने ही लोगो को Invite कर पाएंगे

Clubhouse Invite फ्री में कैसे पाएं (Get Clubhouse Invite For Free)

बहुत सारे लोग इन दिनों सोशल मीडिया पर पैसे से Clubhouse invite बेचते नज़र आ रहे है लेकिन आइये मैं आपको बताता हूँ कि आप Free में invite कैसे पाएं –

Clubhouse Invite Free - Clubhouse Kya Hai
Clubhouse Invite Free – Clubhouse Kya Hai

पहला तरीका ये है कि आपके कोई दोस्त या family member कुछ दिनों से clubhouse यूज़ कर रहे है तब उनके अकाउंट में कुछ Invite आ गए होंगे आप वहाँ से जुगाड़ कर सकते है। इसके लिए आपको उनके Clubhouse App को खोलना है और सबसे ऊपर ईमेल की तरह एक icon दिखेगा वहाँ पर क्लिक करना है। इतना करने के बाद वहाँ आपको दिख जायेगा कि उनके पास कितने Invite पड़े हुए है।

यदि उनके पास Invite है तब आप ऊपर दिए गए image को देखकर अपने मोबाइल नंबर पर invite भेज सकते है।

इसे भी पढ़ें   Shri Krishna Govind Hare Murari Ringtone - Bhakti Ringtone Download

दूसरा तरीका ये है कि आप अपने सारे Social Media Account पर एक post डालकर आप Invite माँग सकते है। हमे उम्मीद है कि आपको कहीं न कहीं से एक Invite मिल जायेगा। इसके लिए आपको सिर्फ अपना मोबाइल नंबर देना होगा।

तीसरा तरीका बहुत आसान है यदि आपको कहीं भी Clubhouse Invite नहीं मिल पाता है तब आप हमें Telegram, Instagram या Facebook पर Contact कर सकते हैं हम आपके लिए 6 घंटे के अंदर में जुगाड़ कर देंगे। बिलकुल फ्री में आपसे कोई पैसे नहीं लिए जायेंगे।

तीनों में से कोई भी आपके लिए काम कर जाता है तब आपको एक फ्री Invite मिल जायेगा और आप Clubhouse यूज़ कर पाएंगे। आइये अब आगे जानते है कि Clubhouse को यूज़ कैसे करना है –

7 ऐसे Android Apps जो हर स्टूडेंट के फोन में जरूर होना चाहिए

Clubhouse में Room कैसे बनाएं (Clubhouse Par Room Create Kaise Kare)

Clubhouse Room एक तरह से ग्रुप की तरह होता है जिसमे सारे member जुड़ेंगे और बातचीत करेंगे या फिर बातचीत को सुनेंगें। ये Parmanant नहीं होता है जब भी Conversation खत्म होगा Room भी खत्म हो जायेगा। इसी तरह आप अगली बार भी दूसरा Room बना सकते हैं।

Clubhouse पर Room बनाना बहुत आसान है सबसे पहले आपको App को खोलना है उसके बाद आपको Start A Room बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद आप किस तरह का room बनाना चाहते है उसको choose करिये फिर Let’s go पर क्लिक कीजिये। आपका Clubhouse Room बन चूका है 🙂

Clubhouse Me Room Create Kaise Kare- Clubhouse Kya Hai
Clubhouse Me Room Create Kaise Kare- Clubhouse Kya Hai

हमें उम्मीद है कि अब आपको समझ आ गया होगा कि Clubhouse Par Room Kaise Banate Hai. आइये अब जानते है कि Clubhouse Room में जुड़ने के लिए लोगों तक Room को कैसे share कर सकते हैं।

Room को share करना बहुत आसान है। सबसे पहले आपको नीचे दिए गए प्लस (+) के icon पर क्लिक करना है उसके बाद share पर क्लिक करना है फिर आप जिस ऐप से भी चाहे लोगो को Invite कर सकते है या फिर आप Clubhouse room का link share कर सकते हैं।

Clubhouse Me Room Create Kaise Kare- Clubhouse Kya Hai
Clubhouse Me Room Create Kaise Kare- Clubhouse Kya Hai

उम्मीद है कि अब आपको समझ आ गया होगा कि Clubhouse Room Kaise Bnate hai aur Kaise kisi ko Invite kar sakte hai.

Linkedin पर 1st, 2nd और 3rd Connection का मतलब क्या होता है? – Linkedin Connections level

Clubhouse पर Club कैसे बनाएं (Clubhouse Par Club Kaise Banaye)

Clubhouse Club बिलकुल ग्रुप जैसे होता है और ये permanant होता है। इसमें कोईभी ज्वाइन करता है तब वो आपके club का सदस्य हो जायेगा।

Clubhouse Club बनाना भी बहुत आसान है। सबसे पहले आपको App के homepage पर जाना है उसके बाद अपने प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपका account page खुल जायेगा उसमे नीचे प्लस (+) पर क्लिक करना है। फिर सारे details और information डाल देने के बाद Create पर क्लिक कर देना है। आपका Club create हो चूका है 🙂

Clubhouse पर Club कैसे बनाएं (Clubhouse Par Club Kaise Banaye)
Clubhouse पर Club कैसे बनाएं (Clubhouse Par Club Kaise Banaye)

हमें उम्मीद है कि आपको पता चल गया होगा कि Clubhouse पर Club कैसे बनाना है। यदि आपको बनाने में कोई परेशानी हो रही है तब आप हमसे सम्पर्क कर सकते है हम आपको मदद करने का कोशिश जरूर करेंगे।

इसे भी पढ़ें   कोई भी मूवी ऑनलाइन कैसे देखें (Online Movie Kaise Dekhe)

Clubhouse के बारे में पूछे जा रहे कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब

Clubhouse एक बहुत बेहतर ऐप है और ये आते ही बहुत ज्यादा पॉपुलर हुआ। आज भी बहुत सारे लोग इसका इस्तेमाल करते है लेकिन इसका मार्केट जरूर डाउन हुआ है। आइये clubhouse के बारे में कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब जानते है-

Clubhouse इतना जल्दी पॉपुलर कैसे हो गया?

Clubhouse लॉन्च होने के कुछ ही दिन बाद बहुत ज्यादा पॉपुलर हो गया। इसके पीछे बहुत सारे कारण हो सकते हैं लेकिन सबसे बड़ा कारण ये है कि ये उस केटेगरी का सबसे पहला ऐप था। Clubhouse के पॉपुलर होने का दूसरा सबसे बड़ा कारण ये था कि Clubhouse पे सारे पॉपुलर लोग आ गए थे जैसे कि Elon Musk और भी कई सारे पॉपुलर लोग।

Clubhouse अब क्यों ज्यादा पॉपुलैरिटी में नहीं रहा?

Clubhouse की पॉपुलैरिटी गिराने में सबसे बड़ा हाथ फेसबुक और ट्विटर का है। फेसबुक में अपने फेसबुक ऐप्प में ही clubhouse के जैसा एक फीचर जोड़ दिया। इसके अलावा ट्विटर पर भी clubhouse जैसा ही एक फीचर है जिसे हमलोग Twitter Spaces बोलते हैं। इन्हीं दो app के कारण clubhouse का popularity गिर गया है।

Clubhouse के मालिक कौन है?

Clubhouse के दो संस्थापक (Co-Founders) है जिनका नाम Paul Davison और Rohan Seth है।

Clubhouse App Invite कहाँ से लाये?

बहुत आसान है यदि आपको कहीं भी Clubhouse Invite नहीं मिल पाता है तब आप हमें Telegram, Instagram या Facebook पर Contact कर सकते हैं हम आपके लिए 6 घंटे के अंदर में जुगाड़ कर देंगे। बिलकुल फ्री में आपसे कोई पैसे नहीं लिए जायेंगे।

यही थे कुछ सवाल जो Clubhouse के बारे में बहुत ज्यादा पूछे जाते है। यदि आपका इसके अलावा कोई सवाल हो तब आप नीचे कमंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। हमलोग आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे।

Conclusion

Clubhouse app इन दिनों बहुत Trending App बन चूका है इसलिए हमे लगा कि आपको इसके बारे में बता देना चाहिए। हमे उम्मीद है कि आपको Clubhouse के बारे में सारी चीजें समझ आ गयी होंगी। आपको इससे संबंधित कोई भी समस्या हो तो आप नीचे comment में पूछ सकते हैं।

यदि आपको ये आर्टिकल “Clubhouse App Kya Hai और Cloubhouse ko use kaise kare” पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें।

Leave a Comment