Cloud Storage क्या होता है? इसके फायदे और नुकसान – 5 Free Cloud Storage Platform

क्लाउड स्टोरेज (Cloud Storage) एक प्रकार का ऑनलाइन स्टोरेज होता है जिसमे आप किसी भी फाइल को स्टोर करके रख सकते है और दुनिया के किसी कोने से उसे एक्सेस कर सकते है। इसके बहुत सारे फायदे है और बहुत सारे नुक्सान भी है उन सभी को जानने के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए।

Cloud Storage kya hai in hindi - Cloud Storage क्या होता है?
Cloud Storage kya hai in hindi – Cloud Storage क्या होता है?

Cloud Storage इन दिनों बहुत ज्यादा काम में आने लगा है क्यूंकि ऑफलाइन स्टोरेज धीरे धीरे महँगा होता जा रहा है। इसी लिए आपको क्लाउड स्टोरेज के बारे में जानना बहुत जरुरी है। ताकि आप भी बेहतर जगह पर अपना फाइल स्टोर कर पाएं।

यदि आपको क्लाउड स्टोरेज के बारे में सब कुछ जानना है तब आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए। इस आर्टिकल में आपको सब कुछ जानने को मिल जायेगा। और इसके अलावा आपके लिए बहुत सारे गिफ्ट भी है जो आपको आर्टिकल पढ़ते समय पता चल जायेगा। आइये Cloud Storage के बारे में सारी चीजे बारी-बारी से जानते है –

क्लाउड स्टोरेज क्या है (Cloud Storage Kya Hai In Hindi)

Cloud Storage एक प्रकार का ऑनलाइन स्टोरेज होता है जहाँ पर आप अपने किसी भी प्रकार के फाइल्स को आप रख सकते है। इसके अलावा आप उसे किसी के साथ शेयर कर सकते है या फिर उसमे आप पासवर्ड भी लगा सकते है।

आप Google Drive, Treasure Cloud, Microsoft One-drive का नाम जानते होंगे। ये सभी Cloud Storage Services देते है जहाँ पर आप अपने फाइल्स को स्टोर करके रख सकते है।

Cloud Storage और Offline Storage Devices एक दूसरे से अलग कैसे है?

Hard Disk Drive (HDD):- HDD एक Offline Storage Device है, ये अब कम से कम 1 TB का आता है और इसकी कीमत कम से कम 2500 रुपये के आस-पास होता है। इसको एक्सेस करने के लिए Device का आपके पास होना जरूरी है। इसमें से किसी भी फाइल को किसी को देने के लिए आपको हार्ड डिस्क उसके पास पहुँचाना पड़ेगा। इसके ख़राब होने की संभावना भी होती है। इसमें पानी घुस सकता है या फट भी सकता है।

Cloud Storage:- Cloud Storage एक ऑनलाइन स्टोरेज होता है, इसको आप अपनी मर्ज़ी के अनुसार जितना चाहे खरीद सकते है। शुरू में आपको खरीदने की भी जरुरत नहीं पड़ती है आप बिलकुल फ्री में अपना फाइल स्टोर कर सकते है। इसमें पानी जा ही नहीं सकता है क्यूंकि ये आपके पास होगा ही नहीं आपको सिर्फ एक ईमेल और एक पासवर्ड याद रखना है। इसे आप घर बैठे किसी के साथ शेयर कर सकते है।

इसे भी पढ़ें   Canva से पैसे कैसे कमाएं (Canva Se Paise Kaise Kamaye)

इन दोनों को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया होगा कि आखिर दोनों एक दूसरे से अलग कैसे है और इसके अलावा भी और बहुत सारे कारण है जिनकी चर्चा इसी आर्टिकल में नीचे करेंगे।

क्लाउड स्टोरेज के फायदे (Cloud Storage Ke Faayde)

  • आप इसे दुनिया की किसी कोने से एक्सेस कर सकते है सिर्फ आपके पास इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए।
  • शुरूआती में आपको बहुत सारे free Cloud Storage Services भी मिलो जाते है।
  • Cloud Storage में मौजूदा फाइल्स को आप बिलकुल आसानी से शेयर कर सकते है।
  • Cloud Storage Companies का android app भी होता है इसकी मदद से आप अपने फाइल्स को मोबाइल फ़ोन से भी एक्सेस कर सकते है।
  • ये बहुत सुरक्षित होता है और इसे आपकी अनुमति के बिना कोई एक्सेस नहीं कर सकता है।
  • इसको आपको ढ़ोना नहीं पड़ता है सिर्फ ईमेल और पासवर्ड से आप एक्सेस कर पाएंगे।

क्लाउड स्टोरेज के नुकशान (Cloud Storage Ke Nukshaan)

  • इसमें ज्यादा बड़ा फाइल रखने में आपको परेशानी हो सकती है क्योंकि अपलोड और डाउनलोड करते समय डाटा लगता है।
  • इसमें गलत चीजे डालेंगे तब आपका अकाउंट बैन हो सकता है।
  • यदि आप किसी भी Cloud Storage Service का प्रीमियम version लेते है तब आपको Rent समय समय पर देते रहना होगा।

हमे उम्मीद है कि आपको Cloud Storage के फायदे और नुकशान आपको समझ आ गया होगा। आइये अब कुछ फ्री क्लाउड स्टोरेज सर्विसेज को देखते है जहाँ पर आप अपने फाइल्स को फ्री में स्टोर कर सकते है।

5 फ्री क्लाउड स्टोरेज प्रोवाइडर (5 Free Cloud Storage Services Provider)

इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट है जो आपको Free Cloud Storage देती है लेकिन आपको ऐसे वेबसाइट पर अपने फाइल्स को स्टोर करना है जो विश्वासी यानी कि Trusted हों क्योंकि इंटरनेट पर बहुत सारी Fraud Websites भी होती है जो आपके फाइल्स के साथ छेड़ छाड़ कर सकती है।

आइये मैं आपको बता देता हूँ कि कौन सी वेबसाइट trusted है और मैं वर्षो से उसका प्रयोग फाइल्स को स्टोर करने के लिए कर रहा हूँ –

#1. Terabox

Terabox एक बहुत अच्छा cloud storage app है। इसमें आपको 1 TB यानी कि 1024 GB स्टोरेज बिलकुल फ्री में मिलता है। terabox का ऐप आता है जिसे आप गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के बाद आपको एक अकाउंट बना लेना है जिसके बाद आप terabox पर अपना फोटो-वीडियो या जो भी हो उसे अपलोड कर पाएंगे।

इसे भी पढ़ें   एफिलिएट मार्केटिंग क्या है पूरी जानकारी हिंदी में (Affiliate Marketing Meaning In Hindi)

यदि आपको इतनी ज्यादा स्टोरेज की आवयश्कता नहीं है तब मैं आपको सलाह दूंगा कि आप इसका इस्तेमाल बिलकुल नहीं करें क्योंकि इसमें सबसे पहला समस्या ये है कि इसमें आपको प्रचार देखने को मिल जाते हैं। दूसरी समस्या ये है कि बहुत जगह मैंने देखा है कि terabox एक चीनी (Chinese) कंपनी है इस वजह से इसपर भरोसा करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।

यदि आप terabox पर अपना photo या video स्टोर करना चाहते हैं तब भी मैं आपको सलाह दूंगा कि कोई आप अपना प्राइवेट फाइल को अपलोड नहीं करें।

#2. Google Drive

Google Drive आपको 15GB Free Cloud Storage देता है। ये Google का एक प्रोडक्ट है। ये बहुत पुराना और बहुत पॉपुलर है। आप इस पर भरोसा कर सकते है क्योंकि ये Google का प्रोडक्ट है और google बहुत बड़ी और पॉपुलर कंपनी है जिसे आज कल हर कोई जानता है।

यदि आपको 15GB से ज्यादा स्टोरेज की जरुरत पड़ती है तब आपको उसके लिए google को पैसे देने पड़ेंगे। 15GB तक प्रयोग करने के लिए ये बिलकुल फ्री है और इसका इस्तेमाल आज कल हर कोई कर लेता है।

इसे आप Drive.google.com पर जाकर या फिर Google Drive App डाउनलोड करके use कर सकते है।

#3. Icedrive

Icedrive आपको 10GB Cloud Storage बिलकुल फ्री में प्रदान करता है। Icedrive भी एक बहुत पॉपुलर Cloud Storage Provider है और इसे भी काफी सारे लोग Recommend करते है। Icedrive बिलकुल सुरक्षित क्लाउड स्टोरेज प्रदान करती है।

यदि आपको 10GB से ज्यादा Storage की जरुरत पड़ती है तब आप इनका cloud storage के प्रीमियम प्लान को भी खरीद सकते है।

शुरुआती में आपको 10GB Cloud Storage बिलकुल फ्री में मिल जायेगा आप इसका इस्तेमाल करना नहीं भूले। इसका इस्तेमाल करने के आप Icedrive App डाउनलोड कर सकते है या फिर सीधे वेब पर भी इसका इस्तेमाल कर सकते है।

#4. Mega

Mega सबसे ज्यादा Free Cloud Storage देने वाला Cloud Storage Provider है। ये आपको फ्री में Signup करने पर शुरूआती में ही 50GB Cloud Storage देता है। इसपर आप अपने फाइल्स को सुरक्षित रूप से रख सकते है।

Mega पर फाइल्स को सुरक्षित रखने के लिए सबसे पहले आपको मेगा पर एक अकाउंट बना लेना है। उसके बाद आप इसका प्रयोग Mega की साइट से या Mega App डाउनलोड कर सकते है।

इसे भी पढ़ें   Sri guru charan saroj raj Ringtone Download - Best Bhakti Ringtone

Mega के लगभग 22 करोड़ यूजर है और ये एक बहुत पॉपुलर Free Cloud Storage Provider है। आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके 50GB Free Cloud Storage तुरंत ग्रहण करें।

#5. Dropbox

Dropbox सबसे कम क्लाउड स्टोरेज फ्री में देता है। आपको सुनकर भी हँसी आ जायेगा। Dropbox सिर्फ 2GB Cloud Storage देता है। जो कि हमारे हिसाब से सबसे कम है। इतना कम स्टोरेज कोई कंपनी नहीं देती है।

इसमें एक referral program भी है जिसकी मदद से आप अपने स्टोरेज को बढ़वा सकते है। Dropbox का referral program से जुड़िये और अपने दोस्तों को भी जोड़िये इससे आपके अकाउंट में cloud storage बढ़ेंगे।

Dropbox का इस्तेमाल आप उनकी साइट पर भी कर सकते है और उसके अलावा भी उनका App आप किसी भी system पर डाउनलोड कर सकते है। उनका cloud storage app आता है आपुसको Android, Window सभी पे चलता है। आप 2GB Free Cloud Storage नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते है।

Cloud Storage से संबंधित कुछ सवाल और उनके जवाब

क्लाउड स्टोरेज अब धीरे-धीरे ट्रेंड में आ रहा है और इसके बारे में लोगों के बहुत सारे सवाल भी हैं। आइये उनमें से कुछ सवालों के जवाब जानते हैं –

Cloud Storage और Hard Drive में क्या अंतर है?

क्लाउड स्टोरेज और हार्ड ड्राइव दोनों के अपने-अपने फायदे और नुकसान है। क्लाउड स्टोरेज का फायदा ये है कि आपको इसको टांगकर लेकर घूमना नहीं पड़ता है और आप जहाँ चाहे वहां इसे इस्तेमाल कर सकते है इसके लिए सिर्फ इंटरनेट की जरुरत होती है।

Conclusion

जैसा की मैंने आपको आर्टिकल में बताया कि इसके बहुत फायदे है और बहुत नुकसान है। अब आपको निर्णय लेना है कि आपको यूज़ करना है या नहीं। यदि आपने cloud storage यूज़ करने का फैसला कर लिया है तब मैं आपको सलाह दूंगा कि शुरूआती में आप Google Drive से शुरुआत करें ये बहुत अच्छा लगा और इसमें बहुत सारे फायदे भी है इसलिए आप एकबार इसको जरूर इस्तेमाल करें।

यदि आपको ये Cloud Storage क्या होता है? इसके फायदे और नुकसान – 5 Free Cloud Storage Platform आर्टिकल पसंद आया हो तब इसको शेयर जरूर करें। यदि आपको Cloud Storage को लेकर कोई सवाल हो तब आप नीचे comment में पूछ सकते है। हमलोग उसका जवाब जरूर देंगे।

Leave a Comment