Photos हमारे जिंदगी के प्यारे लम्हों का निसानी होता है और हम सब चाहते है कि हमारे फोटो वर्षों तक सुरक्षित रहे ताकि बाद में अपने अच्छे लम्हों को याद किया जा सके और सेलिब्रेट करने के लायक हो तो उसे सेलिब्रेट भी किया जा सके। लेकिन कभी कभी ऐसा होता है कि आपके फ़ोन से सारे फोटो डिलीट हो जाते है जैसे कि कभी फोन पानी मी गिर गया तब कभी फ़ोन किसी तरह से ख़राब हो गया। इन्ही सभी घटनाओ से आपके Photos को दूर कैसे रखना है यही मैं आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हूँ।
🟠 Start Investing In Stock Market To Grow Your Money ➡ Start Investing For Free
इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि आप अपने फोटो कैसे सुरक्षित रख सकते है? और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके कोई भी फोटो आप जब तक चाहे तब तक रख सकते है। तरीके बहुत ही आसान और बिलकुल फ्री है इसी लिए ध्यान से पढ़िए।
फोटो को सुरक्षित कैसे रख सकते है? (How To Keep your images safe?)
चिंता मत कीजिये मैं आपको ये नहीं कहने वाला हूँ कि अच्छे से फोटो को Frame में करके दीवार पर लगा दो। मैं आपको बताने वाला हूँ कि Cloud Storage का प्रयोग करके आप अपने Photos को कैसे सुरक्षित रख सकते है। आपको 20 GB Free Cloud Storage भी मिलेगा इसीलिए आपको cloud खरीदने की भी जरुरत नहीं है।
Cloud Storage के लिए हमलोग Treasure Cloud App का प्रयोग करेंगे जो कि आपको Google Playstore पर बहुत आसानी से मिल जायेगा। लेकिन आइये सबसे पहले तरीके जान लेते है कि आखिर Treasure App का प्रयोग कैसे करना है और आपको 20GB Free Cloud Storage कैसे मिलेगा।
Treasure Cloud क्या है?
Treasure Cloud एक Application है जो Cloud Storage प्रदान करती है। Treasure एक जानी मानी और प्रतिष्ठित कंपनी है और इसको बहुत लोग use करते है और काफी लोग Recommend भी करते है। इसपर आप किसी भी तरह के फाइल्स को स्टोर करके रख सकते है और दुनिया के किसी भी कोने से इंटरनेट के माध्यम से एक्सेस कर सकते है।
आपके मोबाइल फ़ोन रहे या टूट फुट जाए या फिर किसी तरह से reset हो जाए ये सब हो जाने के वाबजूद भी आपके फोटो को कुछ नहीं होगा। आप दूसरे मोबाइल या कंप्यूटर से अपने इमेज को फिर से लेकर आ सकते है।
🟠 Start Investing In Stock Market To Grow Your Money ➡ Start Investing For Free
आप अपने फोटो को सुरक्षित करिये सिर्फ 5 स्टेप्स में
जैसा की मैंने आपको ऊपर में बताया Treasure Cloud की मदद से अपने फोटो को सुरक्षित करना बहुत आसान है और कोई भी आसानी से कर सकते है। आप निचे दिए गए steps को फॉलो कीजिये और अपने फोटो को सुरक्षित करिये मात्र 5 steps में।
#1. Treasure Cloud पर अपना अकाउंट बनाइये।
Treasure Cloud पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है और अपना अकाउंट बना लेना है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके यदि आप अकाउंट बनाएंगे तब आपको 20GB Cloud Storage बिलकुल मुफ्त में मिलेगा।
नोट:- मैं ये सारे Steps कंप्यूटर में करके दिखा रहा हूँ परन्तु आप यदि आप अपने स्मार्टफोन से भी कर रहे है तब कर सकते है सारे स्टेप बिलकुल सामान (Same) है।
ऊपर वाले लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ये पेज खुलेगा इसमें आपको अपना ईमेल डालकर Sign Up पर क्लिक कर देना है।
Sign Up पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ये पेज खुल जायेगा जिसमे ये कह रहा है कि अपना ईमेल का इनबॉक्स खोलिये और उसमे एक verification code गया होगा उसको नीचे डालिये।
🟠 Start Investing In Stock Market To Grow Your Money ➡ Start Investing For Free
Verification Code पाने के लिए यदि आप अपने Smartphone को use कर रहे है तब आप Gmail App को खोल लीजिये और यदि आप कंप्यूटर या लैपटॉप पर कर रहे है तब Gmail.com पर जाइये।
उसके बाद आप चेक कीजिये आपको Treasure Cloud Storage के नाम से एक मेल गया होगा उसको खोल लेना है फिर या तो आप यहाँ से Verification Code को वहाँ डाल सकते है या तो आप Verification लिंक पर क्लिक कर सकते है।
Verification Code को वहां डालने के बाद या Verification Link पर क्लिक करने के बाद आपको एक पेज खुलेगा जो कि निचे आप देख सकते है। आपको इसमें अपना नाम और पासवर्ड डालना है और फिर एक बार Password Confirm करना पड़ता है। इतना करने के बाद आपको Continue पर क्लिक करना है।
Finally, आपका Treasure Cloud पर अकाउंट बन गया है और आपको 20GB Cloud Storage भी मिल चूका है। यदि आप Treasure की तरफ से notifications पाना चाहते है तब आप दोनों बॉक्सेस को टिक कर दे और Continue पर क्लिक करें।
और आप देख सकते है कि यहाँ पर आपके सामने Treasure का Dashboard खुल चूका है। अब आपको को भी आगे की प्रक्रिया है वो कर सकते है।
🟠 Start Investing In Stock Market To Grow Your Money ➡ Start Investing For Free
#2. Download Treasure Cloud App
Treasure Cloud App को आप Google Play Store से बिलकुल फ्री में डाउनलोड कर सकते है। ये Treasure का ही Official App है जिसकी मदद से हम अपने फोटो को सुरक्षित रखेंगे।
नीचे दिए गए फोटो में आप जो App देख रहे है उसी को डाउनलोड करना है।
#3. Treasure Cloud App को Setup करें
- सबसे पहले आपको ईमेल और पासवर्ड डालकर sign in कर लेना है।
- उसके बाद आपको ऊपर में दिए गए Gear Icon पर क्लिक कर देना है।
- Camera Upload पर क्लिक करें।
- दोनों Options को enable यानी कि ऑन कर दें।
- उसके बाद Additional Folders पर क्लिक करें।
- जिस जिस folder के photos को आप बैकअप करना चाहते है उसे Enable कर देना है।
क्या क्या करना है ये आपको नीचे Images के जरिये भी बता दिया गया है। आप नीचे दिए गए steps को फॉलो करके भी आप अपने Treasure App को Setup कर ले सकते है।
आपका फोन रहे या न रहे आप अपने फोटो को ऐसे रखे सुरक्षित – Backup Your Photos (Using Treasure Cloud) आपका फोन रहे या न रहे आप अपने फोटो को ऐसे रखे सुरक्षित – Backup Your Photos (Using Treasure Cloud) आपका फोन रहे या न रहे आप अपने फोटो को ऐसे रखे सुरक्षित – Backup Your Photos (Using Treasure Cloud) आपका फोन रहे या न रहे आप अपने फोटो को ऐसे रखे सुरक्षित – Backup Your Photos (Using Treasure Cloud) आपका फोन रहे या न रहे आप अपने फोटो को ऐसे रखे सुरक्षित – Backup Your Photos (Using Treasure Cloud) आपका फोन रहे या न रहे आप अपने फोटो को ऐसे रखे सुरक्षित – Backup Your Photos (Using Treasure Cloud)
आप जिस जिस folder को enable कर देंगे उस folder में जब भी कोई नया Photo आएगा तब वो अपने आप आपके cloud में Backup हो जायेगा। बैकअप होने के बाद यदि आप उस फोटो को delete भी कर देते है उसके बाद भी वो वाला फोटो आपको Treasure Cloud App में आपको मिल जायेगा।
Conclusion
आज कल टेक्नोलॉजी बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है ऐसे में आपको भी उस टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल कैसे करना है इसको सीखना चाहिए। हमे उम्मीद है कि आपको Treasure Cloud के बारे में जितना भी doubts है सब clear हो गया होगा। यदि आपको अभी भी कोई Doubt रह गया है तब आप हमसे नीचे Comments में पूछ सकते है।
🟠 Start Investing In Stock Market To Grow Your Money ➡ Start Investing For Free
यदि आपको ये आर्टिकल आपका फोन रहे या न रहे आप अपने फोटो को ऐसे रखे सुरक्षित – Backup Your Photos (Using Treasure Cloud) पसंद आया हो तब इसको शेयर जरूर करें।